नरेंद्र त्रिपाठी के इस्तीफा देकर इंडिया न्यूज से जुड़ जाने के बाद खाली हुए मिड डे पब्लिशर के पद पद अनीर्बन बागची को लाया गया है. बागची छह महीने पहले ही जागरण ग्रुप के अखबार मिड डे से जुड़े थे. उन्हें प्रमोट करके दिल्ली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बागची इसके पहले एबीपी ग्रुप, इंडिया टुडे समूह को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
रेडिया मिर्ची से इस्तीफा देकर अनिता पावसकर ने रेडियो वन ज्वाइन कर लिया है. उन्हें मुंबई का प्रोग्रामिंग हेड बनाया गया है. वे पिछले 15 वर्षों से रेडिया इंडस्ट्री से जुड़ी हुई हैं. अनिल रेडियो वन के नेशनल प्रोग्रामिंग हेड अनिल मचाडो को रिपोर्ट करेंगी.