हिंदू ग्रुप के बिजनेस अखबार ‘द हिंदू बिजनेस लाइन’ का संपादक अब इस परिवार का सदस्य नहीं होगा. इसके लिए अब बाहर से प्रोफेशनल संपादक की तलाश की जाएगी. अगले तीन महीने के अंदर इस बिजनेस अखबार लिए नए संपादक की खोज कर ली जाएगी. यह निर्णय द हिंदू के बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर की मीटिंग में लिया गया. इसके लिए अखबार को भी रिस्ट्रक्चरिंग किया जा रहा है.
132 साल पुराने इस न्यूज पेपर के लिए नये तथा प्रोफेशनल संपादकों की तलाश शुरू कर दी गई है. इस अखबार में मैनेजमेंट और एडिटोरियल को भी रिस्ट्रचरिंग करने का काम शुरू हो गया है. इस काम को अंजाम देने का जिम्मा सौंपा गया है ग्लोबल कंसलटेंसी फर्म मैकीन्से को. इसका कोड नाम रखा गया है ‘प्रोजेक्ट कामधेनु’.
अब इस अखबार के लिए बाहर से एक बड़े नाम की तलाश शुरू हो गई है. परन्तु बताया जा रहा है कि फिलहाल अखबार से जुड़े कुछ नाम भी संपादक बनने की दौड़ में शामिल हैं. जिन नामों को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा है उनमें संपथ कुमार और बिजनेस लाइन के एसोसिएट एडिटर श्रीनिवास राघवन का नाम भी शामिल है.