मशहूर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक मीडिया क्षेत्र की अग्रणी कंपनी वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर वेब पर लोगों को फिल्म देखने का विकल्प मुहैया कराएगी. फेसबुक इस्तेमाल करने वाले तीन डॉलर में फिल्म देखने का विकल्प चुन सकते हैं. इसके जरिए वे 48 घंटे तक फिल्मों का आनंद ले सकेंगे. वार्नर ब्रदर्स ने इसका परीक्षण भी शुरू कर दिया है.
सबसे पहले वर्ष 2008 की सफल फिल्म ‘द डार्क नाइट’ को अपलोड किया गया है. कंपनी के अधिकारी थॉमस गेवेक ने कहा कि अपनी मनपसंद फिल्में देखने के लिए अब अमेरिकी लोगों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. फिल्मों को देखने के लिए हम डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल अपनी विस्तार योजना के तहत कर रहे हैं. लोग बड़ी आसानी से फिल्मों का मजा ले सकते हैं. यह फिल्में किराया देकर देखी भी जा सकेंगी और खरीदी भी जा सकेंगी.
Comments on “अब फेसबुक पर देखी जा सकेंगी फिल्में”
लोग कहते है की शराब और बीअर की बोतल में नशा हो है मगर अब तो लगता है की बोतल की जगह आबकारी में ही नशा है ] जिस में डूबकर इन दोनों ने यह कृत कीया , पता नहीं काहे अभी तक विभाग ने इनको सस्पंडे क्यों नहीं किया—————-