अमर उजाला से अतुल वशिष्ठ ने इस्तीफा दे दिया है. वे कारपोरेट आफिस में सीनियर एकाउंट मैनेजर के पोस्ट पर थे. वे उजाला से लगभग 13 सालों तक जुड़े रहे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
अमर उजाला, बुलंदशहर के खाली पड़े ब्यूरोचीफ की कुर्सी अस्थायी रूप से मुकेश कुमार को सौंपी गई है. जब तक यहां किसी को भेजा नहीं जाता तब तक मुकेश कुमार ही यहां की जिम्मेदारी संभालेंगे. गौरतलब हो कि सीओ संसार सिंह से विवाद के बाद ब्यूरोचीफ विजय शंकर पांडेय का तबादला गोरखपुर के लिए कर दिया गया था.