अमर उजाला, देहरादून यूनिट में फेरबदल जारी है. नवनीत गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद कुछ लोगों की जिम्मेदारियां भी बदली गई हैं. कोटद्वार के संवाददाता अनूप मिश्रा को साइडलाइन कर दिया गया है. उनकी जगह कोटद्वार प्रभारी के रूप में गंगा थपलियाल को भेज दिया गया है. गंगा श्रीनगर गढ़वाल के संवाददाता के पद पर कार्यरत थे.
गौरतलब है कि सिटी चीफ नवनीत गुप्ता से प्रभार लेकर चीफ रिपोर्टर बनाए जाने के बाद अमर उजाला से इस्तीफा देकर हिंदुस्तान, मेरठ का दामन थाम लिया है. संभावना जताई जा रही है कि साइडलाइन किए जाने से आहत अनूप मिश्रा भी कोई निर्णायक कदम उठा सकते हैं. वे काफी समय से कोटद्वार के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे. वहीं कुछ समय पहले देहरादून बुलाए गए नई टिहरी के प्रभारी रमेश कुरियाल को अब रिपोर्टिंग की बजाय डेस्क पर भेज दिया गया है. रमेश न्यू टिहरी से आने के बाद रिपोर्टिंग कर रहे थे.