अमर उजाला ने हरियाणा में अपने विस्तार की तैयारियां शुरू कर दी है. इस क्रम में नियुक्तियों तथा परीक्षाओं का दौर जारी है. दैनिक भास्कर, पटियाला में कार्यरत प्रमोद कुमार ने वहां से इस्तीफा देकर अमर उजाला, चंडीगढ़ ज्वाइन कर लिया है. उन्हें सब एडिटर बनाया गया है. वे काफी समय से भास्कर के साथ जुड़े हुए थे. खबर है कि कई और लोगों की नियुक्ति शीघ होने वाली है.
अमर उजाला, कुरुक्षेत्र में रिटेनर राजेश सांडिल्य और कैथल में रिटेनर नसीब सैनी को प्रमोट करके स्टाफर बना दिया गया है. दूसरी तरफ नोएडा में कोआर्डिनेशन डेस्क पर तैनात चीफ सब एडिटर जेपी शर्मा का तबादला चंडीगढ़ के लिए कर दिया गया है. इसके पहले भी जेपी चंडीगढ़ में रह चुके हैं. छह साल पहले उन्हें कोआर्डिनेशन डेस्क पर नोएडा बुलाया गया था. जेपी के तबादले को अंदरूनी उठापटक का नतीजा माना जा रहा है.
Comments on “अमर उजाला : प्रमोद जुड़े, जेपी का तबादला, राजेश एवं नसीब का प्रमोशन”
shuker hai amar ujala na retainer ki sudh to li
Mr. Rajesh Shandilya Ji congratulation & Celibration
To Sir Party to Dekho banti hai na……….