अमर उजाला, मेरठ में आंतरिक फेरबदल किए गए हैं. तीन लोगों की जिम्मेदारियां बदली गई हैं. मुजफ्फरनगर में तैनात पंकज श्रीवास्तव को मेरठ में जनरल डेस्क का इंचार्ज बनाया गया है. पंकज की गिनती तेजतर्रार पत्रकारों में की जाती है. जनरल डेस्क की इंचार्जी देख रहे आशुतोष द्विवेदी को सिटी इंचार्ज बना दिया गया है. सिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे शिव मंगल को कोआर्डिनेशन की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. अब वे सभी डेस्कों का कोआर्डिनेशन देखेंगे. बताया जा रहा है कि यह आतंरिक फेरबदल अखबार को मजबूती देने के लिए किए गए हैं.
Comments on “अमर उजाला में पंकज, आशुतोष एवं शिव की जिम्मेदारी बदली गई”
pankaj badhai ho, ishi tarah majeelo ko napo. ajai