अमर उजाला में मार्केटिंग और सर्कुलेशन में वरिष्ठों का प्रमोशन किया गया है. मार्केटिंग प्रेसिडेंट के पद पर तैनात सुनील मुतरेजा को प्रमोट कर कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है. सुनील मुतरेजा के काम को देखते हुए प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. इनके पास मार्केटिंग के साथ एडमिन और एचआर की भी जिम्मेदारी है.
जीएम सर्कुलेशन के पद पर तैनात यादवेश कुमार का कद भी बढ़ा दिया गया है. यादवेश की कार्यक्षमता एवं कुशलता को देखते हुए कम्पनी ने उन्हें एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट बना दिया है. वाराणसी के रहने वाले यादवेश आज, हिंदुस्तान, जागरण, राष्ट्रीय सहारा में भी वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं. राष्ट्रीय सहारा से इस्तीफा देकर डेढ़ साल पहले उन्होंने उजाला के साथ अपनी दूसरी पारी शुरू की थी.
Comments on “अमर उजाला में सुनील मुतरेजा एवं यादवेश कुमार का कद बढ़ा”
congratulation. I am sure that Amar Ujala will creat history in print media.
यादवेश भईया आपको बहुत बहुत बहुत बधाई , आप इसी तरह रोज नयी नयी उचाईयो को छूते रहे और सब को गौरवान्वित करते रहे. हर हर महादेव ,
boss apni mehnat se es mukamper gye hai bhagwan kre aur uper jye meri prabhu mahadev se ye hi prathna hai
Sir यादवेश ji Bahuton ki dua apke sath gai. congractulation.
congratulation.
R.k.singh
Bareilly
PTI
yaduvesh jee prnaam bhagwan se kamana issay bhi jyada tarcky karo from surendra khurana kichha udhamdinghnagar uttrakhand cell 9837059707