अमर उजाला से खबर है कि सुप्रियो गुप्ता का कांट्रैक्ट समाप्त हो गया है. वे बतौर एसोसिएट वीपी (कंसलटेंट) अमर उजाला के हिस्से थे. अब वे वापस बेंगलुरू लौट गए हैं. सुप्रियो दो माह के कांट्रैक्ट पर अमर उजाला से जुड़े थे. उन्होंने रिटेल बिजनेस के एक्सपर्ट के तौर पर अखबार के लोगों को कई सारी जानकारियां दीं. किसी अखबार के साथ सुप्रियो का यह पहला और एकमात्र कांट्रैक्ट था.
पीपुल्स समाचार से संजय श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. इन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत पत्रिका, ग्वालियर के साथ की है. उन्हें यहां भी डेस्क पर लाया गया है. संजय कई अखबारों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.