अमर सिंह के टेपों की यह तीसरी और आखिरी खेप है. इसमें कुल बारह टेप हैं. इसमें एक टेप फिल्म अभिनेत्री बिपासा बसु से अमर सिंह की बातचीत की भी है. ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट ने अमर सिंह को 2006 के टेप प्रकरण में झटका देते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने टेप प्रसारण-प्रकाशन की इजाजत दे दी है. कोर्ट ने कहा है कि अमर सिंह गैरकानूनी तरीके से फोन टेप करने वाली कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अमर के सभी टेप भड़ास4मीडिया के पाठकों के लिए तीन पार्ट में उपलब्ध करा दिए गए हैं.
12–बिपाशा से क्या कह डाला अमर ने. बुढ़ापे का असर टांगों के बीच तो होता ही है… और बिपाशा ओह गाड कहकर ठहाका मारकर हंस पड़ती हैं.. दोनों जल्द मिलने की बात कह बाय कहते हैं.. इस टेप की सर्वाधिक चर्चा अमर सिंह के एक डायलाग के कारण है और बिपाशा के बिंदास बोल के कारण है… सुनिए, नीचे दिए गए आडियो प्लेयर पर क्लिक करके…
13 और 14–नीचे के दो टेपों को सुनकर अमर सिंह के दर्शन, दिल, सोच के अन्य पहलुओं की जानकारी मिलती है. सामने जो महिला हैं (संभवतः जया) उनसे कितनी बातें करते हैं अमर सिंह, किस किस तरह की बातें करते हैं अमर सिंह, कितना कुछ बताते समझाते हैं अमर सिंह, उसे ध्यानपूर्वक सुनकर ही आप समझ सकते हैं नीचे के दोनों टेपों को जरूर सुनिए…
15–इसमें एक बार फिर अनिल अंबानी हैं. अमर सिंह से मुखातिब हैं. खूब बातें करते हैं. धंधे की. समझाते हैं और समझते हैं. अनिल अंबानी को जो लोग करीब से नहीं जानते, उनके इस टेप से उनके काम व बात करने के तरीके को समझ सकते हैं और ये भी जान सकते हैं कि अमर सिंह किस कदर खास रहे हैं अनिल अंबानी के लिए …
16–इस टेप में (संभवतः कांग्रेस के सांसद) सुब्बाराम रेड्डी हैं… वे अमर सिंह के फोन आपरेटर को बार-बार अपना परिचय देते हैं, नाम बताते हैं. अंततः जब दोनों की बातचीत शुरू होती है तब सुब्बाराव अमर की जमकर तारीफ करते हैं पर अमर हैं कि कांग्रेस से अपने बैर को छिपा नहीं पाते और बताते हैं कि हम तो आप लोगों के लिए करते हैं लेकिन आप लोग तो मेरा अपमान कर देते हो, खासकर सोनिया ने जो किया था अमर सिंह के साथ उसकी पूरी पीड़ा इस बातचीत में है.. और भी कई बातें हैं. पूरा टेप सुनिए…
17–इस टेप में ये तो पता नहीं चल रहा है कि कौन बात कर रहा है अमर सिंह से, लेकिन जो भी है, मजेदार बातचीत हुई है. इस टेप से सहारा के बारे में अमर सिंह की असली राय सामने आती है. अमर सिंह को फोन करने वाला इस टेप में बताता है कि अकबर की कोई प्राब्लम है. कोई गासिप छप गया है तो सुब्रतो राय जी परेशान हो गए हैं, कूद रहे हैं. अकबर ने रिक्वेस्ट किया है कि अमर सिंह जी से रिक्वेस्ट करें कि जरा संभाल लें… अभिजीत ने बैंड बजा दिया है गाली गलौज कर लिख दिया है चिट्ठी… अकबर परेशान हैं… इसके जवाब में अमर सिंह कहते हैं- वे लोग (सहारे वाले) करते ही यही हैं…. उनका धंधा ही यही है… उनके यहां कोई काम धंधा तो है नहीं, सो सब यही करते हैं… उनका काम ही यही है कि लीगल नोटिस दे देंगे… जज बैठे होते हैं उनके यहां वकील होते हैं लीगल होता है… हमारे अगेंस्ट में किसी ने लिखा था, उसको किसी पुराने केस में पकड़कर अंदर खूब मरवाया था उन लोगों ने… मैं अभी बात करता हूं…. …
18–अमर सिंह और अतुल गुप्ता के बीच बातचीत. अतुल गुप्ता यूपी के वरिष्ठ आईएएस हैं. अमर सिंह के बेहद करीबी. सपा की सरकार में जिन कुछ अफसरों से अमर सिंह बात करते थे और काम करते कराते थे, उनमें एक अतुल गुप्ता भी थे… सुनिए क्या बातचीत हो रही है अमर और अतुल में…
19–इसमें किसी अभिजीत से अमर सिंह बात कर रहे हैं.. बातचीत के क्रम में वे ये सब कहते हैं… शैलेंद्र वगैरह से ज्यादा प्राब्लम मीरा सहाय और सुधीर श्रीवास्तव के साथ है.. प्राब्लम ही प्राब्लम है.. दादा की तबियत खराब है… बात ये है कि कोई कम्युनिकेशन नहीं है… कोई कुछ भी करना चाहे करे, हमें आपत्ति नहीं है… लेकिन अगर दादा ने कुछ कहा है तो वो हमें बताया जाना चाहिए… मुझे कुछ जरूरत ही नहीं है… मेरा काम चल जाएगा… अंबिका सहाय वगैरह नहीं करेंगे… पूरा माजरा टेप सुनकर समझिए…
20–नेताजी उर्फ मुलायम सिंह यादव जब अमर सिंह से बतियाते हैं तो खुलकर बतियाते हैं.. जैसे सबसे खास आदमी से सब कुछ बतियाया बताया जाता है, वैसे… मुलायम-अमर वार्ता के इस टेप को सुनिए……
21–मुलायम सिंह यादव तब यूपी में मुख्यमंत्री के रूप में सरकार चला रहे होते हैं और उनके सबसे करीबी अमर सिंह हुआ करते थे. नेताजी से बातचीत के एक और टेप को सुनिए…
22–कोई बजाज साहब अमर सिंह से बात करने के लिए फोन लगाते हैं लेकिन वे नहीं होते हैं तो तरुण से बात कराने को कहते हैं और जब तरुण से बात शुरू होती है जबरदस्त बातें होने लगती हैं… धंधा, देश दुनिया, कमाई, भावना… सुनिए पूरी बातचीत
23–लखनऊ-बाराबंकी के एक नेता हैं अरविंद सिंह गोप. सपा में रहे हैं. वे अमर सिंह को फोन करते हैं. दीवाली विश करते हैं. उनसे अमर सिंह बाराबंकी के चुनाव का हालचाल लेते हैं… सुनिए पूरी बातचीत, इस आखिरी टेप में
उपर अमर टेप कथा का आखिरी भाग 3 था. इसके पहले के दो भागों के टेप सुनने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें…
इनकी बातचीत का विश्लेषण भी पढ़ें-सुनें…
Comments on “अमर सिंह की बिपाशा बसु समेत अन्य से बातचीत के बारह टेप”
pahla tep vipasha bashu ka hai- vipasha amar singh se kah rahi hai “umr doesnt matter.
best wah aap ka bhi jawab nahi yashwant bhai
बिपाशा से बातचीत का ये है ट्रांसक्रिप्ट….
बिपाशा : हेलो
अमर सिंह : हेलो
बिपाशा : कैसे हैं आप?
अमर सिंह : मैं अच्छा हूं।
बिपाशा : हमलोग लंबे समय बाद बात कर रहे हैं न!
अमर सिंह : हां
बिपाशा : आप बिजी थे या कोई और बात है?
अमर सिंह : कौन?
बिपाशा : बिपाशा.. बिपाशा। मैं आपको अवॉर्ड फंक्शन में दो बार देखा था।
अमर सिंह : वाकई?
बिपाशा : अब बताइए मुझसे कब मिल रहे हैं?
अमर सिंह : कहां मिलना चाहती हो बेबी? मैं बहुत बिजी हूं।
बिपाशा : बिजी हो?
अमर सिंह : बहुत बुरा हाल है।
बिपाशा : मुश्किल है। हा हा हा.. ओके।
अमर सिंह : लेकिन मैं मिलता हूं कभी।
बिपाशा : ओके स्वीटी…
अमर सिंह : मुझे याद रखा इसके लिए शुक्रिया।
बिपाशा : मैं तो हमेशा आपको याद करती हूं।
अमर सिंह : मेरे जैसे बूढ़े शख्स को।
बिपाशा : सॉरी
अमर सिंह : मेरे जैसे बुढ़ऊ को?
बिपाशा : आप जैसा बुढ़ऊ…
अमर सिंह : हां हां …
बिपाशा : मुझे नहीं लगता कि उम्र से कोई अंतर पड़ता है … पड़ता है क्या?
अमर सिंह : टांगों के बीच तो फर्क पड़ता है न!
बिपाशा : (जोर से हंसते हुए) ओह गॉड … आप टाइम निकालने की कोशिश कीजिए। करीब एक महीने से हम नहीं मिले हैं।
अमर सिंह : हां, हमलोग मिलते हैं।
बिपाशा : ओके … ठीक है। टच में रहिए। बाई …
हाहहाहा// धमाल है गुरु … शायद इससे ज्यादा कोई और पोल नहीं सकता ….