वॉयस ऑफ लखनऊ से अरविंद कांत त्रिपाठी ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. चर्चा है कि वे संपादक पीएम मिश्रा के व्यवहार से परेशान होकर इस्तीफा देने पर मजबूर हुए.
दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ को पवन कुमार ने बाय कर दिया है. वे यहां सब एडिटर के पद पर कार्यरत थे. पवन ने अपनी नई पारी आज समाज, अंबाला के साथ शुरू की है. वे यहां भी सब एडिटर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे.
दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ से उपेंद्र गुप्त ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ फोटोग्राफर के पद पर कार्यरत थे. वे काफी समय से भास्कर से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि वे अपनी नई पारी दिल्ली पोस्ट के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उपेंद्र का जाना भास्कर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
Comments on “अरविंद, पवन एवं उपेंद्र का इस्तीफा”
kab hua?
jain ke sath yahi hona tha. ye kise ke waqt ki kimat nahi samjataha iske sath PRABANDHAN sahi kiya h. AVNISH jain new reporter ko apoinment ke liye GHNTO bhaskar office m baithakar rakhta tha.