बिजनेस स्टैंडर्ड, लखनऊ से अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सहायक समाचार संपादक थे. इन्होंने अपनी नई पारी लखनऊ से शीघ्र लांच होने वाले अखबार लोकमत के साथ शुरू की है. उन्हें स्पेशल करेस्पांडेंट बनाया गया है. अश्वनी 2002 बैच के आईआईएमसी के छात्र हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दिल्ली में नवभारत टाइम्स के साथ की थी. यहां पांच साल रहने के बाद हिंदुस्तान गए. वहां से इस्तीफा देने के बाद दिल्ली में ही बिजनेस स्टैंडर्ड की लांचिंग टीम के सदस्य बने. इसके बाद इनका तबादला लखनऊ कर दिया गया था. इनके लीडरशिप में ही यूपी में अखबार की लांचिंग हुई.
अम्बुजेश शुक्ला ने आई-नेक्स्ट, वाराणसी से इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी न्यूज एक्सप्रेस के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें एसोसिएट प्रोड्यूसर बनाया गया है. अम्बुजेश ने अपने करियर की शुरुआत हमार टीवी से रिपोर्टर के रूप में की थी. यहां से इस्तीफा देने के बाद इन्होंने आई- नेक्स्ट ज्वाइन कर लिया था.
Comments on “अश्वनी पहुंचे लोकमत, अंबुजेश न्यूज एक्सप्रेस”
>>>>>>>>>>>>>>~~~““““““““““““““““““`
प्रिय अम्बुजेश नई पारी के लिए तुमको ढेर सारी बधाईयां…..मुझे लगता है अब तुम्हे उछल कूद बंद करके मुकेश जी के टीम का स्थायी मेंबर बन जाना चाहिए…..और अपने हुनर का सही इस्तेमाल करने के लिए तुम्हे एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफॉर्म मिल चुका है….इसका इस्तेमाल सही तरीके से करो…..जीवन में आप बहुत आगे निकल जाओगे…..ऐसा मेरा विश्वास है….अंबुजेश तुम्हारे प्रतिभा का मैं कायल हूं….मुझे उम्मीद है कि तुम अपनी प्रतिभा का लोहा न्यूज एक्सप्रेस में भी मनवा दोगे…..तुम्हारे नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ….ढेर सारी बधाईयां प्रेषित कर रहा हूं…..।
कुंवर चंद्र प्रताप सिंह
वाह भाई शुक्ल जी क्या बात है ……आखिरकार आपको वो मिला जिसके आप हकदार थे …..मुश्किलों में भी आपने धैर्य बनाये रखा और जूझते रहे ….मीडिया के आल राउंडर होने के साथ साथ आपकी लेखनी में भी धार है …..मै आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हु . और आपके हौसले को सैल्यूट भी …..क्योकि हार कर जीतने वाले को बाज़ीगर कहते है …..मेरे बाज़ीगर बजा दो डंका
lokmat ki taiyari jis ganbhirata ke saath chal rahi hai aur jis savdhani ke saath media me talented logo ko liya jaa raha hai, usse lag raha hai ki U.P. me jaldi hame ek achcha akhbaar dekhne ko milega.wish you all the best Ashwani Sir.
अम्बुजेश जी को हार्दिक बधाई…
अम्बुजेश जी को हार्दिक बधाई