देश के जाने-माने पत्रकारिता संस्थान आईआईएमसी में 12 फरवरी को एल्यूमिनी मीट का आयोजन हुआ। इसमें मीडिया जगत की नामचीन हस्तियों ने शिरकत करते हुए अपनी यादें ताजा की, साथ ही छात्रों के बीच अपने अनुभव भी साझा किए। सीएनईबी के सीओओ अनुरंजन झा, महुआ टीवी के ग्रुप एडिटोरियल हेड डायरेक्टर राणा यशवंत, न्यूज़ 24 के पूर्व न्यूज़ डायरेक्टर सुप्रिय प्रसाद, और मीडिया विश्लेषक वर्तिका नंदा सहित कई पुराने छात्रों ने इसमें शिरकत की।
समारोह के दौरान मीडिया से जुड़े ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर मीडिया में हो रहे तकनीकी बदलाव के बारे में जानकारी देने के साथ ही मीडिया को अपनी नैतिक जिम्मेदारी बनाये रखने की सलाह भी पत्रकारों ने दी। इस तरह की गंभीर चर्चाओं के बीच माहौल को खुशगवार बनाने के लिए कुछ मनोरंजक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार पार्थ सारथी ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए मंच से दो गाने गाए। एल्यूमिनी मीट में आईआईएमसी के छात्रों को पार्थ के गाने का हर साल इंतजार रहता है। आईआईएमसी के एसोसिएट प्रोफेसर आनंद प्रधान पूरे समारोह में मौजूद रहे।
Comments on “आईआईएमसी के एल्यूमिनी मीट में पहुंचे नामचीन बन चुके पुराने छात्र”
रिपोर्टर महोदय,
राणा यशवंत, वर्तिका नंदा और सुप्रिय प्रसाद…ये तीन नामचीन हैं। बाकी तो घसियारे रहे मेदिनी रॉय, जैमिनी रॉय, मनोहर मनोज, नलिन चौहान, विकास मिश्र, अखिलेश शर्मा, सत्येंद्र रंजन, आलोक श्रीवास्तव, आदि आदि इस घसियारे की लिस्ट में शामिल हैं। बधाई हो ऐसी पत्रकारिता की …
यशवंत जी, लगता है इन दिनों आपका काम बढ़ गया है। क्या कटेंट जा रहा है, इसपर ज़रा भी ध्यान नहीं है। बस जो आया उसी को चिपका दो। मेदिनी रॉय, जैमिनी रॉय आदि घसियारे हैं…ऐसे कमेंट को प्रकाशित करना ठीक नहीं। अब आप ये न कहिएगा कि सबको अपनी अलग राय है। अगर ऐसा है तो मेरी राय है आप बेशर्म पत्रकारिता कर रहे हैं। मेरी राय की अहमियत रखते हुए इसे ज़रूर प्रकाशिकत कीजिएगा
Paid News lagta hai.;)
यशवंत जी 12 फरवरी नहीं है। 12 मार्च है। आपने मिलन समारोह को एक महीना पीछे कर दिया। जरा कंटेंट पढ़ कर प्रसारित करा कीजिये।