राजस्थान कैडर का आईएएस सुनील अरोड़ा जो पूर्व मुख्यमंत्री का पीएस भी रह चुका है, नीरा राडिया के लिए बहुत कुछ करता रहता था. राजस्थान में जमीन के कई मामलों को नीरा राडिया के लिए सुनील अरोड़ा ने ही हैंडल किया. ये जो टेप नीचे है, इसमें सुनील अरोड़ा सुबह नीरा राडिया को रिंग करता है. नीरा राडिया का रिंग टोन है– पल पल पल पल…. नीरा फोन उठाती है तो सुनील केंद्र में सरकार बनने को लेकर बातचीत शुरू करता है और फोन की घंटी से आंख खोलने वाली नीरा राडिया तुरंत केंद्र में सरकार बनवाने की राजनीति बतियाने लगती है. इस बातचीत में सुनील अरोड़ा भी अपनी विशेषज्ञता दर्शाते हैं कि प्रफुल्ल पटेल का किस प्रकार मंत्री बनना तय है. पूरी बातचीत सुनिए.
Comments on “आईएएस सुनील अरोड़ा और नीरा राडिया के बीच बातचीत”
Cannt Believe Mr. Rajdeep Sardesai is missing all the fun? or we are again bias in finding out the culprit?