मुंबई, आजतक से प्रियदर्शन गर्ग आज शाम तक इस्तीफा दे देंगे. वे आजतक में प्रिंसिपल करेस्पांडेंट हैं. प्रियदर्शन अपनी नई पारी भास्कर ग्रुप के रेडियो मायएफएम के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें रीजनल प्रोग्रामिंग हेड बनाया जा रहा है. वे पूरे एमपी के हेड होंगे. भास्कर ग्रुप के साथ उनकी यह दूसरी पारी है.
प्रियदर्शन ने अपने करियर की शुरुआत 2001 में दैनिक भास्कर, इंदौर के साथ की थी. इसके बाद 2003 में आजतक, भोपाल के साथ जुड़ गए. तब वे वहीं थे. इन्होंने आजतक को कोलकाता में भी अपनी सेवाएं दीं. उसके बाद इनका तबादला मुंबई के लिए कर दिया गया था.
Comments on “आजतक से आज शाम तक इस्तीफा देंगे प्रियदर्शन”
nayi pari me bhi aap jamaye satak. badhayi.
नई पारी के लिए प्रियदर्शन को बधाई
भैय्या प्रियदर्शन,संभलकर। भास्कर वाले हायर और फायर पर बहुत भरोसा करते है।काम निकल जाने पर लात मार देते है। चापलूसों की मंडी है भास्कर। जितना तेल लगाओ, उतना माल पाओ। नीरा राडिया ने कहा था ना- छोटे लोग है धंधा बड़ा हो गया है। हा हा हा