: अपडेट : आजतक न्यूज चैनल में लगातार उठापटक जारी है. ताजी सूचना ये है कि इस चैनल के मजबूत स्तंभों में से एक राणा यशवंत ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले मनीष दुबे और संजय पाठक इस्तीफा दे चुके हैं. उसके पहले भूपेंद्र नारायण सिंह भुप्पी को चैनल से अलग होना पड़ा. राणा यशवंत आजतक में आउटपुट पर थे. हालांकि उनको आउटपुट हेड नहीं बनाया गया, जिसके कारण वह नाराज चल रहे थे, ऐसा सूत्रों का कहना है.
पहले अजय कुमार को आउटपुट हेड बनाया गया और जब अजय गए तो शैलेंद्र झा को यह जिम्मेदारी दे दी गई. पिछले आठ साल से आजतक से जुड़े राणा यशवंत नई पारी की शुरुआत महुआ समूह के साथ कर रहे हैं. उन्हें इस ग्रुप का ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर बनाया गया है. सूत्रों का कहना है कि उनके नेतृत्व में कई प्रदेशों समेत नेशनल चैनल लांच होगा. महुआ का यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि प्रदेशों में न्यूज चैनल लांच करने के अलावा नेशनल न्यूज चैनल भी लांच किया जाएगा. इसी विस्तार के उद्देश्य से राणा यशवंत को महुआ में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
राणा यशवंत आईआईएमसी के प्रोडक्ट हैं. वे आईआईएमसी के वर्ष 1996-97 सत्र के छात्र रहे हैं. करियर की शुरुआत जी न्यूज से की जहां उन्होंने पांच साल तक काम किया. उसके बाद आठ वर्षों तक आज तक में रहे. अब वे महुआ की नैयारी पर सवार हो चुके हैं. सूत्रों का कहना है कि आजतक में भयंकर अंदरुनी राजनीति और अपनी उपेक्षा से आहत होकर ही राणा यशवंत ने अलग हो जाने का फैसला लिया और महुआ में ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर जैसा पद मिलने पर उन्होंने आजतक से इस्तीफा दे दिया. राणा यशवंत ने बीएचयू से स्नातकोत्तर किया हुआ है. वे तेजतर्रार टीवी जर्नलिस्टों में शुमार किए जाते हैं.
Comments on “आजतक से राणा यशवंत का इस्तीफा, महुआ के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर बने”
KYA SIR, AUR KAH KAAM NAHI ILA THA JO AUR BEKAR COMPANY ME JOIN KAR LIYE ?
CHLAIYE, AAPKA BHI CAREER KHATAM HONA HAI AB.
JAI RAM G KI. BACH KE CHALIYE MAHUWA ME, KAHI GADDHA NA MIL JAYE AUR AAP GAYE DHAPP SE[b][/b]
RANA YASHVANT JI aapko nayi pari ke liye bahut bahut badhai..
sandeep sinha
राणा सर,
नई पारी और नई शुरूआत के लिए बहुत बहुत बधाई…….उम्मीद है कि आपके नेतृत्व में महुआ ग्रुप नई ऊंचाईयों को छुएगा…एक बार फिर आपको बधाई…
आपका
रजनीश के झा
राणा सर को बधाई
राणा सर को बधाई
BADHAI HO
Sir..great heartiest congratulation.
sir ko bahut bahut badhai……….aap aur nayi uchaiyo ki chuye…..