पत्रकार हूं, बिना बोले चला गया तो नींद नहीं आएगी : राणा यशवंत

[caption id="attachment_21004" align="alignleft" width="151"]संबोधित करते राणा यशवंतसंबोधित करते राणा यशवंत[/caption]तारीख थी 20 अगस्त और जगह इंडियन इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली। मौका था राजीव गांधी ग्लोबल एक्सिलेंस अवार्ड 2011 का..। मंच पर माननीय अतिथिगण बैठे थे और सामने पहली दूसरी पंक्ति में वे बैठे थे, जिनका नाम पुरस्कारों के लिए चुना गया था। जो मंच पर थे, उनमें से कई को बोलने का मौका भी मिला।

राणा यशवंत को बेस्‍ट एडिटर का राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्सिलेंस अवार्ड

बारहवें एनुअल राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्सिलेंस अवार्ड 2011 की घोषणा कर दी गई है. इस बार का बेस्‍ट एडिटर महुआ के ग्रुप एडिटर न्‍यूज राणा यशवंत को चुना गया है. राणा यशवंत पिछले डेढ़ दशकों से टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. सौभाग्‍य मिथिला चैनल के बीके मलिक का चयन भी पुरस्‍कार के लिए किया गया है.

राणा यशवंत ने जमा दिया महुआ न्यूज को

: टीआरपी में नंबर वन : कई लोगों के इस्तीफे : महुआ न्यूज चैनल के लिए राणा यशवंत का आगमन शुभ रहा. चैनल में धार आ गई है. महुआ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आजतक में वरिष्ठ पद पर कार्यरत राणा यशवंत ने इस्तीफा देकर जब महुआ चैनल में बतौर हेड ज्वाइन किया तो बहुतों को ये आशंका थी कि वे यहां के बिगड़े आंतरिक माहौल,  अराजक व अस्थिर मानसिकता वाले प्रबंधन के बीच कैसे तालमेल बिठा पाएंगे और कुल कितने दिन चल पाएंगे.

महुआ में आजतक से रंजीत पहुंचे, आउटपुट हेड बने

: न्यूज24 से नरेश बिसेन जाएंगे महुआ : महुआ में पुराने लोगों को साइड लाइन किए जाने या हटाए जाने के क्रम में ताजी सूचना है कि यशवंत राणा और भूपेंद्र नारायण भुप्पी की टीम ने आजतक में कार्यरत रंजीत कुमार सिंह को महुआ में आउटपुट हेड के तौर पर ज्वाइन कराकर अभी तक महुआ में आउटपुट हेड का काम देख रहे विनोद पांडेय को बाहर किए जाने का रास्ता बना दिया है. रंजीत आजतक में एसोसिएट सीनियर प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे. रंजीत स्टार न्यूज और बीएजी फिल्म्स में भी काम कर चुके हैं.

न्यूज 24 को तगड़ा झटका, आरसी शुक्ला इस्तीफा देकर महुआ पहुंचे

[caption id="attachment_20142" align="alignleft" width="94"]आरसी शुक्लाआरसी शुक्ला[/caption]: टीवी पत्रकारिता के कई दिग्गज राणा यशवंत की टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं : वरिष्ठ टेलीविजन पत्रकार और न्यूज 24 के डिप्टी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर आरसी शुक्ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आरसी शुक्ला अब एक्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर महुआ न्यूज ज्वाइन करने जा रहे हैं। महुआ में आरसी शुक्ला इनपुट हेड की जिम्मेदारी संभालेंगे। आरसी शुक्ला को महुआ न्यूज में काफी बड़ी भूमिका मिली है।

आजतक से राणा यशवंत का इस्तीफा, महुआ के ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर बने

: अपडेट : आजतक न्यूज चैनल में लगातार उठापटक जारी है. ताजी सूचना ये है कि इस चैनल के मजबूत स्तंभों में से एक राणा यशवंत ने भी इस्तीफा दे दिया है. इसके पहले मनीष दुबे और संजय पाठक इस्तीफा दे चुके हैं. उसके पहले भूपेंद्र नारायण सिंह भुप्पी को चैनल से अलग होना पड़ा. राणा यशवंत आजतक में आउटपुट पर थे. हालांकि उनको आउटपुट हेड नहीं बनाया गया, जिसके कारण वह नाराज चल रहे थे, ऐसा सूत्रों का कहना है.