नोएडा सेक्टर आठ से चल रहे न्यूज चैनल आजाद न्यूज में एक बार फिर दिहाड़ी शुरू हो गई है। करीब एक साल पहले चैनल के मालिकों ने दस हजार से अधिक सेलरी वाले लोगों को चेक से सेलरी देने की शुरुआत की थी, लेकिन पिछले महीने की सेलरी इस बार सभी को नकद दी गई। साथ ही ये भी कहा गया कि अब सेलरी ऐसे ही मिला करेगी। चैनल में काम कर रहे पत्रकार समझ नहीं पा रहे कि वो किसी न्यूज़ चैनल में काम कर रहे हैं या फैक्ट्री में दिहाड़ी।
इसके अलावा पिछले पांच वर्षों में करीब दसवीं बार चैनल मैनेजमेंट ने कर्मचारियों-पत्रकारों को ठीक से काम करने की धमकी दी है। मैनेजमेंट के अनुसार ऐसा नहीं करने पर उन्हें बिना कोई मौका दिए बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। गौरतलब है आजाद न्यूज़ में लोग बिना किसी बुनियादी सुविधा के काम कर रहे हैं। चैनल में काम कर रहे पत्रकारों-कर्मचारियों को बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जानवरों की तरह काम करना पड़ रहा है।
एक पत्रकार द्वारा भेजा गया पत्र.
Comments on “आजाद न्यूज में फिर मिलने लगी दिहाड़ी”
is channel ki koi aaukat bhi hai lelin fir bhi nakhre aaj tak ke brabar ke karte hai…… is channel ki life bhi kitni hai