चंडीगढ़। स्प्रिट इंडिया एवं हेल्पेज यूथ इंडिया संस्था द्वारा इंटरनेशनल स्कूल आफ बिजनेस एंड मीडिया द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में आज समाज चंडीगढ़ के कार्यकारी संपादक अजय शुक्ल को बेस्ट यंग कम्युनिकेटर अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह अवार्ड पंजाब के डिप्टी स्पीकर सतपाल गोसाई ने दिया।चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सनातन धर्म कालेज के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण को संरक्षित रखने और मुद्रा की आम आदमी के जीवन में अहमियत को लेकर टेलीफिल्म भी दिखाई गई।
श्री गोसाई ने इस मौके पर कहा कि अजय शुक्ल ने चंडीगढ़ में दैनिक भास्कर, अमर उजाला और आज समाज में अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने पत्रकारिता की अपनी जिम्मेदारी को वास्तव में जनसरोकारों से जोड़ा है। उनके लेखन से सैकड़ों लोगों को न केवल इंसाफ मिला बल्कि समाज को दिशा देने में भी मदद मिली है। उनकी खोजपरक और सामाजिक सरोकारों की पत्रकारिता के कारण ही उन्हें चंडीगढ़ प्रेस क्ला में बेस्ट इन्वेस्टीगेटिव रिर्पोटर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने श्री शुक्ल को बांस की पौध और प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि वह बांस की तरह न केवल बढ़ें बल्कि समाज के लिए उपयोगी भी बनें। पर्यावरण पर काम करने वाली मुनमन कांती को ग्रीन वारियर आवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
Comments on “आज समाज के अजय शुक्ल को बेस्ट कम्युनिकेटर अवार्ड”
Many many congrats to Ajai Shukla Ji. In fact he has transformed himself while working in Punjab and Haryana. An able reporter, journalist and above all human being Ajai is now in the league of good communicators. Gr8. Keep it up.
Ajayzee,
Congratulations & many more such awards are awaiting u in coming days. U r pride of Journalism.
Abhay Kumar
ajay bhai ko award milne per shubkamnay
bahut bahut badhai
congrats ajay ji
achchha laha jankar. badhai.
वाह, अजय जी आप तो इससे और भी बड़े सम्मान के हक़दार है. आप से मानवीयता और पत्रकारिता सीखने को मिलती है. मुबारक हो सर.
Respected Ajay bhai
Congratulations
I pray from the core of my heart, May you pen new heights of sucess every day.
Regards
Neeraj 9814260941
वाह, अजय जी आप तो इससे और भी बड़े सम्मान के हक़दार है. आप से मानवीयता और पत्रकारिता सीखने को मिलती है. मुबारक हो सर.
badhaaee badhaee.
आदरणीय भाई साहब
मुबारक हो. आप का सम्मान करने की जरुरत नहीं क्योकि आप खुद ही सम्मानित हैं.
“sir Aaj mai Professional life me jo kuch hu uske Piche Aap ka asirvad aur motivation raha. AApko badhte dekhkar badi khushi hoti hai..
अँधेरे को चीरकर उजाला फैलाओ और आगे बढ़ते रहिये.
बधाइयाँ और शुभकामनायें! मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि आपको ज़िन्दगी में सारी खुशियाँ …मिले और कामयाबी हासिल करें………. आपका ………….. गोपाल जी”
CONGRATULATIONS FOR BEST EFFORTS.