आज समाज हरियाणा में और तेजी से पांव पसारने की तैयारी कर रहा है. अखबार प्रबंधन आज नवरात्रि के मौके पर कैथल और जींद एडिशन लांच करने जा रहा है. इन एडिशनों की लांचिंग के साथ आज समाज का हरियाणा के सभी 21 जिलों से अलग-अलग एडिशन निकलने लगेंगे. पूरे हरियाणा में अखबार का मूल्य तीन रुपये रखा गया है. प्रबंधन हरियाणा के बाद अब पंजाब में भी अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है.
Tag: aaj samaj
संजय सिंघल का प्रमोशन, दीपक शर्मा का इस्तीफा, सत्यव्रत की नई पारी
आज समाज चंडीगढ़ के महाप्रबंधन (सीपीएच 2) संजय सिंघल को प्रबंधन ने उनके बेहतरीन कार्य को देखते हुए मुख्य महाप्रबंधन के पद पर प्रोन्नत कर दिया है. संजय को आज समाज के साथ ही इंडिया न्यूज चैनल की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. वह कंपनी में सरकारी विज्ञापन के प्रभारी हैं. संजय आज समाज से पहले हिंदुस्तान टाइम्स में डीजीएम हुआ करते थे. उसके पहले इंडियन एक्सप्रेस में थे.
पंजाब केसरी को झटका, सुशील दत्ता सीनियर वीपी बनकर आज समाज पहुंचे
पंजाब केसरी, चंडीगढ़ से सुशील दत्ता ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट थे. इन्होंने अपनी नई पारी आज समाज, चंडीगढ़ के साथ सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शुरू की है. उन्हें फिलहाल इंडिया न्यूज पंजाबी रीजनल चैनल की कमान सौंपी गई है. इस चैनल की लांचिंग अगले महीने के शुरू में होने की संभावना है. दत्ता इंडिया न्यूज चैनल के साथ आज समाज, चंडीगढ़ के प्रबंधन की कमान भी संभालेंगे.
आज समाज, चंडीगढ़ में जीएम बने अशोक शर्मा
दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ से अशोक शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर मार्केटिंग के रिजनल हेड थे. उन्होंने अपनी नई पारी आज समाज, चंडीगढ़ के साथ शुरू की है. उन्हें यहां पर मार्केटिंग का जीएम बनाया गया है. पिछले ढाई दशक से मार्केटिंग के क्षेत्र में सक्रिय अशोक शर्मा लम्बे समय से भास्कर …
आज समाज का सिरसा और फतेहाबाद संस्करण लांच
आज समाज ने अपने सिरसा और फतेहाबाद संस्करण की लांचिंग कर दी है. सिरसा में जहां इसकी लांचिंग 8 सितम्बर को हुई वहीं फतेहाबाद में इसका प्रकाशन 11 सितम्बर से शुरू हुआ. अंबाला व चंडीगढ़ में अपनी धमक जमा चुका आज समाज अखबार 6 पन्नों के साथ दोनों जिलों से अलग-अलग निकलेगा. सिरसा में अखबार की कमान भास्कर में एक दशक तक काम कर चुके दिनेश कौशिक को सौंपी गई है, फतेहाबाद की जिम्मेदारी मारकंडे पांडे को सौंपी गई है.
ये देखिए दैनिक भास्कर, चंडीगढ़ का हाल
सबसे बड़ा ग्रुप होने का दावा करने वाले अखबार दैनिक भास्कर का चंडीगढ़ में हाल गजब है. अखबार के कर्मचारी पाठकों को अच्छी खबरें देने की बजाय अपने अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकने के लिए दूसरे अखबारों में पहले छप चुकी खबरों को प्रकाशित करने से भी नहीं हिचकता है. ऐसा ही एक मामला कल यानी पांच सितम्बर को देखने को मिला. यह सारी कवायद चंडीगढ़ पहुंचे एमडी सुधीर अग्रवाल को दिखाने के लिए की गई थी.
आज समाज से जुड़े अतुल कुशवाह
बीपीएन टाइम्स से पिछले डेढ़ साल से जुड़े अतुल कुशवाह ने संसथान से इस्तीफ़ा दे दिया है. वे यहाँ सेंट्रल डेस्क संभाल रहे थे. इससे पहले अतुल दैनिक जागरण और राष्ट्रीय सहारा जैसे समूहों के साथ काम कर चुके हैं. अतुल तेजतर्रार युवा पत्रकार के रूप में जाने जाते हैं. चर्चा थी कि अतुल अमर …
खराब परफारमेंस के चलते आज समाज का भिवानी एडिशन अंबाला से जुड़ा
आज समाज से खबर है कि भिवानी एडिशन को दिल्ली से हटाकर अंबाला यूनिट से संबद्ध कर दिया गया है. ऐसा इस एडिशन के कमजोर परफारमेंस को देखते हुए किया गया है. यह एडिशन अभी तक राहुल देव के अंडर में था, पर आज से भिवानी पेज अंबाला से बनने लगा है. दूसरी तरफ नरेंद्र वत्स को भिवानी का नया ब्यूरोचीफ बना दिया गया है.
राकेश भाटिया आज समाज के असिस्टेंट मैनेजर बने, आरिफ का राष्ट्रीय सहारा से इस्तीफा
राकेश भाटिया ने दिव्य हिमाचल, अमृतसर से इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर एएसएम थे. उन्होंने अपनी नई पारी आज समाज, चंडीगढ़ के साथ शुरू की है. उन्हें मार्केटिंग डिपार्टमेंट में असिस्टेंट मैनेजर बनाया गया है. अपने छह साल के करियर में राकेश अमर उजाला और दैनिक जागरण जैसे समूहों के साथ भी हुड़े रहे हैं.
सेबी ने वाकई पीएसीएल के कई ठिकानों पर छापेमारी की या आजसमाज में फर्जी खबर छपी?
इन दिनों पीएसीएल चर्चा में है. यह पर्ल्स ग्रुप की मदर कंपनी है. पी7न्यूज चैनल, बिंदिया मैग्जीन, मनी मंत्रा मैग्जीन, शुक्रवार मैग्जीन यही ग्रुप निकालता है. मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने बिल्डरों और चिटफंडियों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसकी शुरुआत खासकर तब हुई जब कई बिल्डरों और चिटफंडियों ने राज्य सरकार को अपने मीडिया माध्यमों से ब्लैकमेल करना शुरू किया. जब ब्लैकमेलिंग की हद हो गई तो राज्य सरकार ने इन्हें सबक सिखाने के लिए इनकी मूल कंपनियों की चूले हिला दीं.
अजय शुक्ल बने आज समाज ग्रुप के कार्यकारी संपादक
आज समाज की चंडीगढ़ में भारी सफलताओं और कुशल संपादकीय नेतृत्व का तोहफा प्रबंधन ने चंडीगढ़ के नगर संस्करण के संपादक अजय शुक्ल को दिया है। उन्हें आज समाज ग्रुप के कार्यकारी संपादक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इंडिया न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ रवीन ठुकराल ने अजय को इंडिया न्यूज के चंडीगढ़ यूनिट का भी कार्यकारी संपादक का दायित्व सौंपा है।
इंक्रीमेंट को लेकर आज समाज में हलचल, आज कार्तिक शर्मा से मिलेंगे कर्मचारी
आज समाज में इंक्रीमेंट को लेकर गुरुवार को काफी हलचल रही. कर्मचारियों ने प्रबंधन के रवैये पर नाराजगी जताई. ढाई दर्जन से ज्यादा कर्मचारी संपादक राहुल देव से मिले तथा अपना पक्ष रखा. वे इसके पहले भी राहुल देव से मिलकर इंक्रीमेंट की बात कर चुके थे, जिस पर उन्होंने मैनेजमेंट से बात करके इंक्रीमेंट करवाने का आश्वासन दिया था. परन्तु सेलरी आने के बाद एक पैसा भी नहीं बढ़ने पर कर्मचारी एकजुट होकर राहुल देव की केबिन में घुस गए.
वेद प्रकाश का आज समाज से इस्तीफा, अमरेश, संजीव इधर-उधर
वरिष्ठ पत्रकार व लेखक वेद प्रकाश मिश्रा ने भी आज समाज अखबार से इस्तीफा दे दिया है. आज समाज में पूर्व संपादक मधुकर उपाध्याय के नजदीकी माने जाने वाले श्री मिश्रा को जब नई टीम के लोगों ने निशाना बनाना शुरू किया तो इन्होंने इस्तीफा देना ही बेहतर समझा. वेद प्रकाश अपनी नई पारी जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क की सहायक कंपनी गंगा मीडिया सोल्यूशंस की शीघ्र लांच होने वाली पत्रिका आज की दिल्ली से शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें न्यूज को-आर्डिनेटर बनाया गया है. वे लेखकों और पत्रकारों से को-आर्डिनेशन करते हुए लेख और खबरों के चयन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालेंगे.
आज समाज ने लांच किया यमुनानगर और सोनीपत संस्करण
आज समाज प्रबंधन ने शुक्रवार को हरियाणा में अपने कदम बढ़ाते हुए यमुनानगर और सोनीपत संस्करण भी शुरू कर दिया। हरियाणा के इन दोनों जिलों में धूम धड़ाके के साथ आज समाज की पहली प्रति पाठकों के पास पहुंची। प्रबंधन ने यहां भी चंडीगढ़ की तरह बुकिंग करने के बाद अखबार लांच किया है। हरियाणा संस्करण के मुख्य अखबार के साथ इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों की खबरों के लिए छह पेज का पूल आउट भी उसके साथ होगा। इसके जरिए स्थानीय लोगों को उनसे जुड़ी अधिकतम खबरें देने की तैयारी आज समाज ने की है।
आज समाज ने लांच किया करनाल और भिवानी संस्करण
आज समाज प्रबंधन ने अब पूरे हरियाणा में छाने की तैयारी की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के कद्दावर नेता विनोद शर्मा इस ग्रुप के चेयरमैन हैं। करनाल विधान सभा से विधायक एवं हरियाणा के विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा उनके समधी हैं। प्रबंधन ने इसी कड़ी में पिछले सप्ताह कुरुक्षेत्र और बहादुरगढ़ से अपने संस्करण शुरू कर दिए हैं। सोमवार से करनाल और भिवानी संस्करण भी शुरू कर दिया गया है।
अनिल माथुर, इंद्रजीत पन्नू और पंकज पाठक ने आज समाज ज्वाइन किया
आज समाज, चंडीगढ़ में तीन लोगों ने वरिष्ठ पद पर ज्वाइन किया है. द ट्रिब्यून के नेशनल हेड सेल्स अनिल माथुर आज समाज के साथ जुड़ गए हैं. उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. अनिल माथुर की गिनती हरियाणा-पंजाब के अतिरिक्त राजस्थान में भी सर्कुलेशन के बड़े खिलाडि़यों में की जाती है. वे काफी समय से मीडिया से जुड़े हुए हैं.
कुणाल ने न्यूज एक्सप्रेस, पंकज ने आज समाज ज्वाइन किया

आई नेक्स्ट से अभिषेक, अचलेंद्र, शशि एवं मनीष का इस्तीफा
: कई और दूसरे संस्थानों के संपर्क में : आई नेक्स्ट, कानपुर को करारा झटका लगा है. यहां डेस्क, रिपोर्टिंग और फोटो सेक्शन से चार लोगों के इस्तीफे की खबर है. चारों लोग नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. सभी बेहतर सेलरी स्ट्रक्चर के साथ दूसरे संस्थानों से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कानपुर की मीडिया में अगले कुछ दिनों में और हलचल देखने को मिल सकती है.
आज समाज से सुरजीत सैनी भास्कर पहुंचे
आज समाज से बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि चंडीगढ़/अंबाला आज समाज से समाचार सम्पादक सुरजीत सैनी ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने दैनिक भास्कर का दामन फिर से थाम लिया है। इस बार उन्होंने जालंधर में बतौर डिप्टी एडीटर ज्वाइन किया है। यहां बता दें कि हरियाणा में आज समाज के शुरू हुए अभी एक साल ही हुए हैं। लेकिन इस दौरान अखबार ने कई फेरबदल देख लिए हैं।
अरुण त्रिपाठी बने आज समाज में एसोसिएट एडिटर
वरिष्ठ पत्रकार अरुण कुमार त्रिपाठी आज समाज से जुड़ गए हैं. उन्होंने आज समाज में एसोसिएट एडिटर के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. इससे पहले वे दैनिक हिन्दुस्तान में एसोसिएट एडिटर थे. अरुण कुमार त्रिपाठी की साहित्य में भी दिलचस्पी है.
विनोद शर्मा के मीडिया हाउस से दूर रहें स्वाभिमानी पत्रकार!
: ”नो वन किल्ड जेसिका” के बहाने एक टिप्पणी : मीडिया के गले में पट्टा डाल घुमाने पर आमादा मनु का बाप : हरियाणा के एक कांग्रेसी मंत्री के पुत्र द्वारा की गई जेसिका की हत्या पर आधारित फिल्म ‘नो वन किल्ड जेसिका’ राजनेताओं द्वारा सत्ता व पैसे की ताकत के खुले दुरूपयोग की कहानी है। इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक पत्रकार की भूमिका में हैं और स्टिंग के जरिए जेसिका कांड में न्यायालय द्वारा बेकसूर ठहराए गए अपराधी मनु शर्मा को एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंचा देती हैं। ‘नो वन किल्ड जेसिका’ हमारे सिस्टम पर करारा तमाचा है।
आज समाज की पहली वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई
चंडीगढ़। ट्राईसिटी में आज समाज के प्रकाशन की पहली वर्षगांठ ढोल-भांगड़े के साथ मनी। ट्राईसिटी के वितरण केंद्रों पर वितरक बंधुओं के साथ आज समाज के सहकर्मी झूमते रहे। सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर ट्राईसिटी के नम्बर एक समाचार पत्र की वर्षगांठ का जश्न मनाया। आज समाज कार्यालय में श्री गणपति की पूजा अर्चना के साथ ही हवन हुआ और पटाखे फोड़े गए। 20 दिसम्बर 2009 को चंडीगढ़ से आज समाज का प्रकाशन शुरू हुआ था।
आज समाज के अजय शुक्ल को बेस्ट कम्युनिकेटर अवार्ड
चंडीगढ़। स्प्रिट इंडिया एवं हेल्पेज यूथ इंडिया संस्था द्वारा इंटरनेशनल स्कूल आफ बिजनेस एंड मीडिया द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में आज समाज चंडीगढ़ के कार्यकारी संपादक अजय शुक्ल को बेस्ट यंग कम्युनिकेटर अवार्ड से सम्मानित किया। उन्हें यह अवार्ड पंजाब के डिप्टी स्पीकर सतपाल गोसाई ने दिया।चंडीगढ़ के सेक्टर-32 स्थित सनातन धर्म कालेज के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में पर्यावरण को संरक्षित रखने और मुद्रा की आम आदमी के जीवन में अहमियत को लेकर टेलीफिल्म भी दिखाई गई।
मनोहर नायक बने आज समाज के संपादक
: योगेश ने इंडिया टीवी, अफरोज ने यूएनआई टीवी ज्वाइन किया : आज समाज, दिल्ली के संपादक राजीव पांडेय की विदाई हो गई है. राजीव के जाने के बाद संपादकीय प्रभारी की जिम्मेदारी वरिष्ठ सहायक संपादक मनोहर नायक को सौंपी गई है. मनोहर नायक का नाम अखबार के प्रिंट लाइन में जा रहा है.
‘आज समाज’ का चंडीगढ़ व अंबाला संस्करण शुरू
हरियाणा के हर जिले का संस्करण निकलेगा और केवल 50 पैसे में बिकेगा : गुड मार्निंग इंडिया मीडिया प्राइवेट लिमिटेड ने अपने तीन साल पुराने अखबार ‘आज समाज’ के चंडीगढ़ और अंबाला संस्करण का लोकार्पण हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथों चंडीगढ़ क्लब में कराया। लोकापर्ण कार्यक्रम में शरीक होने पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और चंडीगढ़ की सियासत और ब्यूरोक्रेसी के तमाम लोग पहुंचे।
चार चैनल, 12 एडिशन लाएंगे : कार्तिक शर्मा
[caption id="attachment_15864" align="alignleft"]कार्तिक शर्मा, प्रबंध निदेशक, इंडिया न्यूज[/caption]‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ लांच : ‘इंडिया न्यूज’ का नया रीजनल न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ कल लांच कर दिया गया। हरियाणा में हो रहे विधानसभा चुनाव के मौके का इस्तेमाल नए न्यूज चैनल को घर-घर में लोकप्रिय बनाने के लिए किया जा रहा है। इसी कारण चैनल को आनन-फानन में लांच कराया गया। इसी सितंबर माह में चैनल लांच कराने की घोषणा हुई और सितंबर बीतते-बीतते चैनल को आन एयर करा दिया गया। ग्रुप के प्रबंध निदेशक कार्तिक शर्मा की निगरानी में सीईओ हरीश गुप्ता और चैनल हेड अमित आर्या की सक्रियता के कारण ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’ महीने भर के भीतर लांच हो सका। इस मौके पर भड़ास4मीडिया ने न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’, हिंदी मैग्जीन ‘इंडिया न्यूज’ और दैनिक हिंदी अखबार ‘आज समाज’ के प्रबंध निदेशक कार्तिक शर्मा से समूह की आगे की योजनाओं को लेकर बातचीत की। कार्तिक शर्मा ने जो कुछ कहा, वह इस प्रकार है-
प्रिंट लाइन में अब कार्तिक शर्मा का भी नाम
दैनिक भास्कर की कीमत दो रुपये होने से ‘आज समाज’ के सरकुलेशन पर असर पड़ा : दिल्ली से प्रकाशित होने वाले हिंदी दैनिक ‘आज समाज’ की प्रिंटलाइन में आज से प्रबंध संपादक के रूप में कार्तिक शर्मा का नाम जाने लगा है। अभी तक प्रबंध संपादक का जिक्र प्रिंटलाइन में नहीं किया जाता था। इस बदलाव के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि निदेशक कार्तिक शर्मा ‘इंडिया न्यूज’ टीवी चैनल के साथ-साथ ‘आज समाज’ अखबार और ‘इंडिया न्यूज’ मैग्जीन पर भी बारीकी से नजर रखने लगे हैं। अभी तक उनकी व्यस्तता टीवी चैनल में ज्यादा हुआ करती थी। सूत्रों का कहना है कि ‘आज समाज’ अखबार के मार्केट न पकड़ पाने से भी प्रबंधन चिंतित है।