अनूपपुर। खुद को विश्व का नंबर एक बताने जाने वाले समाचार पत्र दैनिक जागरण के रीवा एडिशन के अंतर्गत संचालित अनूपपुर ब्यूरो कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब अनूपपुर ब्यूरो हेड संजीव पटेल तथा कम्प्यूटर आपरेटर कमलाकर मिश्रा आपस में भिड़ गये। काफी देर तक दोनों के बीच गाली गलौज होती रही, लोगों के बीच बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
बात यही तक नहीं रही कम्प्यूटर आपरेटर कमलाकर मिश्रा ने अपने ब्यूरो हेड के खिलाफ कोतवाली अनूपपुर में तहरीर दी है। इस में आरोप लगाया गया है कि उसे जागरण के द्वारा वेतन भुगतान काफी समय से नहीं दिया गया, ब्यूरो हेड से इसी मामले को लेकर विवाद हुआ। जागरण जैसे समाचार पत्र के इतने भी बुरे दिन होंगे कोई सोचा भी नहीं होगा। फिलहाल इस घटना को लेकर अनूपपुर के पत्रकारिता जगत में कई तरह की चर्चाएं हैं।
एक पत्रकार द्वारा भेजे गए पत्र पर आधारित.