क्या दैनिक जागरण ने एक लाख रुपये लेकर खबर का प्रकाशन रोक दिया?

दैनिक जागरण, बरेली में अब खबरें बिकने लगी हैं. अमर उजाला और हिंदुस्‍तान ने जिस खबर को प्रमुखता से छापा जागरण उसी खबर को घोंट गया. गीता नामक पाठिका ने पत्र भेजकर भड़ास4मीडिया को सूचित किया है कि प्रशासन ने एक भ्रामक विज्ञापन के मामले में नाइस कालेज पर छापेमारी की. इस खबर को अमर उजाला और हिंदुस्‍तान ने प्रमुखता से छापा पर जागरण इस खबर को पैसा लेकर खा गया.

जागरण प्रोन्‍नति परीक्षा में एलएन त्रिपाठी अव्‍वल, नौ अन्‍य भी सफल

: ढाई सौ लोगों ने दी थी परीक्षा : इलाहाबाद : प्रोन्‍नतियों को लेकर जागरण द्वारा शुरू किये गये परीक्षा आयोग ने वाराणसी संस्‍करण के एलएन त्रिपाठी को योग्‍यतम पाया है। उनके साथ नौ अन्‍य लोग भी मुख्‍य उप सम्‍पादक और मुख्‍य संवाददाता की श्रेष्‍ठता सूची में शामिल हैं। इस परीक्षा में करीब ढाई सौ पत्रकारों ने भाग लिया था।

दैनिक जागरण से इस्‍तीफा देंगे सिटी चीफ प्रवीण शर्मा, राहुल जी न्‍यूज से जुड़े

दैनिक जागरण, कानपुर से खबर है कि सिटी चीफ प्रवीण शर्मा यहां से इस्‍तीफा देने वाले हैं. प्रवीण का तबादला कुछ समय पहले ही बरेली से कानपुर के लिए किया गया था. खबर है कि वे अपनी नई पारी मुरादाबाद से लांच होने जा रहे हिंदुस्‍तान के साथ करने वाले हैं. संभावना है उन्‍हें यहां भी इसी पद पर लाया जाएगा. प्रवीण ने अपने करियर की शुरुआत उन्‍नीस साल पहले बरेली में जागरण से की थी. यहीं पर ट्रेनी से लेकर सिटी चीफ बने, परन्‍तु पिछले दिनों कुछ विवादों के बाद उनका तबादला कानपुर के लिए कर दिया गया था.

हिंदुस्‍तान, अलीगढ़ के चीफ रिपोर्टर बने सीपी सिंह, जागरण में ओपी सक्‍सेना का तबादला

हिंदुस्‍तान, बरेली से खबर है कि चीफ क्राइम रिपोर्टर सीपी सिंह का तबादला अलीगढ़ के लिए कर दिया गया है. उन्‍हें अलीगढ़ में सिटी चीफ बनाया गया है. मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले सीपी सिंह ने यहीं से अपने करियर की शुरुआत अमर उजाला के साथ की थी. काफी समय तक यहां रहने के बाद वे दिल्‍ली में पब्लिक एशिया के एसोसिएट न्‍यूज एडिटर बन गए. 2003 में इन्‍होंने बरेली में दैनिक जागरण ज्‍वाइन कर लिया. बरेली में वे अमर उजाला को अपनी सेवाएं देने के बाद हिंदुस्‍तान से जुड़ गए थे. सीपी सिंह की पहचान एक तेज तर्रार क्राइम रिपोर्टर की है. हिंदुस्‍तान प्रबंधन ने उनकी कार्यक्षमता को देखते हुए ही यह नई जिम्‍मेदारी सौंपी है.

जेपी यादव ने दैनिक जागरण ज्‍वाइन किया, संजय बोहरा का डीएनए से इस्‍तीफा

हिंदुस्‍तान, दिल्‍ली से इस्‍तीफा देने वाले सीनियर सब एडिटर जेपी यादव ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, नोएडा के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. जेपी ने हिंदुस्‍तान को उस समय अलविदा कह दिया था, जब उनका तबादला उनकी मर्जी के खिलाफ गोरखपुर के लिए कर दिया गया था. जेपी ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक भास्‍कर के साथ 2002 में की थी. इसके बाद वे दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए हिंदुस्‍तान पहुंचे थे. जागरण संग यह उनकी दूसरी पारी है.

सुशील कुमार बने अखंड हिमाचल के संपादक, जागरण से केपी सिंह का इस्‍तीफा

पंजाब केसरी, शिमला से कार्यमुक्‍त होने वाले सुशील कुमार ने अपनी नई पारी शुरू कर दी है. सुशील को सुंदरनगर से प्रकाशित दैनिक अखंड हिमाचल का संपादक बनाया गया है. उन्‍होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. वे काफी समय से पंजाब केसरी के ब्‍यूरोचीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. इसके पहले भी वे कई अखबरों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

दैनिक जागरण ने चुराई हिंदुस्‍तान की खबर

वैसे तो छोटे-मोटे अखबारों में एक दूसरे की खबर कॉपी करने या चोरी करने का खेल चलता ही रहता है. इसके बावजूद लोग इलेक्‍ट्रानिक मीडिया से ज्‍यादा विश्‍वास अखबार पर करते हैं तथा महत्‍व देते हैं. पर चोरी जैसी हरकत खुद को नम्‍बर एक कहने वाला बड़ा अखबार दैनिक जागरण करे तो इसे क्‍या कहा जाए.

सीकेटी गोरखपुर में अखबार चलाएंगे या बरेली में रोटरी क्‍लब!

बरेली। चन्द्रकांत त्रिपाठी जिन्हें उत्तर प्रदेश में हिन्दी मीडिया के लोग सीकेटी के नाम से जानते हैं, वह काफी दिनों से मीडिया में चर्चा के विषय बने हुए हैं। अभी हाल में ही दैनिक जागरण, बरेली के मुख्य महाप्रबंधक रहे सीकेटी को दैनिक जागरण, गोरखपुर की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

जागरण के वीपी मार्केटिंग जी गुरुशंकर का निधन

नई दिल्ली : दैनिक जागरण के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग (उत्तरी क्षेत्र) गुरुराज गुरुशंकर उर्फ जी गुरुशंकर का बुधवार की रात उनके न्‍यू अशोक नगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे। वे लम्‍बे समय से फेफड़े के कैंसर से पीडित थे। गुरुवार को गाजीपुर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पिता ने दी। उनके शोकाकुल परिवार में पत्नी, बेटी और माता-पिता हैं।

सड़क हादसे में जागरण के पत्रकार की मौत, परिजनों ने कहा दुर्घटना नहीं हत्‍या है

मेवात जिले के फिरोजपुर जिरका में हुए एक सड़क हादसे में दैनिक जागरण के पत्रकार की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. पत्रकार के परिजनों से इसे सड़क हादसा मानने की बजाय सोची समझी प्‍लानिंग के तहत की गई हत्‍या करार दिया है. उन्‍होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने की भी मांग की है.

टीआरपी का खेल : ड्रामा पास, पत्रकारिता फेल

हिंदी खबरिया चैनलों का एक ऐसा कुरूप सच, जिसने एक टीवी रिपोर्टर को उसका ‘सच’ दिखा दिया और उसने पेशा ही बदल डाला..। दो दिन से मेरा ब्लडप्रेशर बढ़ा हुआ था। कारण था मेरे ‘भाग्यविधाता’ इनपुट हेड की अमृतवाणी, जो मेरे कानों में गूंज रही थी, ‘अरे कंपनी पर बोझ.. पत्रकार बनने को डॉक्टर ने कहा था क्या? खबरें तान नहीं सकते, तो जाकर कहीं चाट-पकौड़ी का ठेला-खोमचा क्यों नहीं लगाते?

दैनिक जागरण : अनिरुद्ध त्‍यागी का प्रमोशन, विनोद कुमार सिंह बने सर्कुलेशन मैनेजर

दैनिक जागरण, मेरठ से खबर है कि रीजनल मैनेजर सेल्‍स के पद पर तैनात अनिरुद्ध त्‍यागी का प्रमोशन कर दिया गया है. अभी कुछ दिन पहले ही उनका तबादला बरेली से मेरठ किया गया था. अब उन्‍हें ईस्‍टर्न यूपी का हेड बना दिया गया है. अनिरुद्ध के जिम्‍मे लखनऊ और गोरखपुर यूनिट का सेल्‍स रहेगा. अनिरुद्ध लखनऊ यूनिट में बैठेंगे. अनिरुद्ध की गिनती सीकेटी के खास लोगों में की जाती है.

क्‍या जागरण के पत्रकारों की कलई खोलने पर ‘सजा’ का प्रावधान है?

भाई यशवंत जी! मऊ के दैनिक जागरण कार्यालय के लोगों के द्वारा यहां के आला अफसरों से बीते दो सालों तक मऊ महोत्सव के नाम पर जिलाधिकारियों को पटाकर नगरवासियों से जमकर कमाई की जाती रही। जिलाधिकारी के नाम पर धौंस जमाकर लोगों से पैसे वसूल कर बिनय जायसवाल आदि ने मऊ महोत्सव के नाम पर खूब लूटे। उस समय तब मैं वाराणसी के आज अखबार का जिले में संवाददाता हुआ करता था।

जागरण, मेरठ में सात लोगों का प्रमोशन, प्रदीप मिश्रा अमर उजाला, मेरठ के नए एनई

दैनिक जागरण, मेरठ में सात लोगों का प्रमोशन किया गया है. सभी को सब एडिटर से सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. ये लोग काफी समय से जागरण से जुड़े हुए हैं. जिन लोगों का प्रमोशन किया गया है उनमें अंजनी कुमार, रमेश विश्‍वकर्मा, अनुराग शुक्‍ला, सुशील मिश्रा, गौरव दीक्षित, राकेश त्‍यागी तथा मनीष शर्मा शामिल हैं. जागरण, मेरठ में पहली बार एक मुश्‍त इतने लोगों का प्रमोशन किया गया है.

जागरण ने कहा उसके पास भास्‍कर से 1.8 करोड़ अधिक पाठक हैं

नई दिल्ली। दैनिक जागरण ने साढ़े पांच करोड़ पाठकों के साथ लगातार 19वीं बार देश के नंबर वन समाचार पत्र का दर्जा प्राप्त कर नया कीर्तिमान बनाया है। चालू वर्ष की दूसरी तिमाही में दैनिक जागरण ने 4.5 लाख नए पाठक जोड़े। इंडियन रीडरशिप सर्वे 2011-दूसरी तिमाही के परिणामों के मुताबिक दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के मुकाबले 1.8 करोड़ अधिक है। देश के दस सर्वोच्च अखबारों में दैनिक जागरण की पाठक संख्या हर तरह से सबसे ज्यादा बढ़ी है।

जागरण ने मुंबई में सिटीप्‍लस के दो और एडिशन लांच किए

जागरण सिटीप्‍लस के एडिशनों की संख्‍या तैंतीस से बढ़कर पैंतीस हो गई है. जागरण ने सिटी प्‍लस के दो एडिशन चेंबुर-घाटकोपर और मलाड़ से लांच किए हैं. इसके साथ मुंबई में भी एडिशनों की संख्‍या पांच से बढ़कर सात हो गई. सिटी प्‍लस दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलुरू एवं हैदराबाद से प्रकाशित होता है. सिटी प्‍लस ने अपना मुंबई ऑपरेशन दो साल पहले लांच किया था.

कवि सम्‍मेलन में जागरण, बरेली के पत्रकारों ने सुनाई लात-घूंसों की कविता

: अपडेट : दारू के नशे में जमकर हुई आपस में मारपीट : अब तक पत्रकार कलम से लड़ाई लड़ने के लिए जाना जाता था, पर दैनिक जागरण, बरेली में कलम के साथ लात-घूंसा संस्‍कृति भी पनप गई है. यह शायद उसी पेड़ का फल है जिसे चन्‍द्रकांत त्रिपाठी उगाकर गए हैं. वाकया सोमवार रात की है. दैनिक जागरण बरेली में अपना 22वां स्‍थापना दिवस मना रहा था. बिशप मंडल इंटर कॉलेज में कव‍ि सम्‍मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें मुख्‍य महाप्रबंधन एएन सिंह, संपादकीय प्रभारी अवधेश गुप्‍ता समेत जागरण के तमाम वरिष्‍ठ लोग मौजूद थे.

गोलमाल की खबर घोंट जाने से खुश पुलिस ने पत्रकारों को पकड़ाया खाली सिलेण्‍डर

उत्‍तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के पुवायां तहसील में पुलिस ने 19 सितंबर को एक कबाड़ी की दुकान पर छापा मारकर एक दर्जन से अधिक गैस सिलेंडर पकडे़ थे। मामले की जानकारी मीडिया के लोगों को लगी तो वह भी थाने पहुंचे। मामले में पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि सिलेंडर बरामद कर कबाड़ी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद रात में ही मामले को रफा दफा कर दिया गया।

जागरण फिल्‍म फेस्टिवल में यश चोपड़ा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड

नई दिल्ली। मशहूर फिल्मकार यश चोपड़ा को जागरण फिल्म फेस्टिवल के दौरान लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। सिरीफोर्ट सभागार में तीन दिन तक चले फेस्टिवल के समापन अवसर पर श्री चोपड़ा को यह सम्मान मिला। पूर्व केंद्रीय सूचूना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, कवि अशोक चक्रधर और दैनिक जागरण के संपादक संजय गुप्ता ने उन्हें यह अवार्ड प्रदान किया।

दैनिक जागरण, मऊ के आफिस में अपराधी करते हैं मीटिंग!

मऊ जिले से प्रकाशित एक दर्जन से ज्‍यादा साप्‍ताहिक अखबारों के संपादक ने राष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल एवं प्रेस परिषद को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि यहां स्थित दैनिक जागरण के कार्यालय में अपराधियों की मीटिंग होती है. संपादकों ने अपने पत्र में लिखा है कि दैनिक जागरण में कार्यरत बृजेश कुमार यादव ने ब्रह्मखोज के संपादक को जान से मारने की धमकी दी. बृजेश कुमार मऊ जिले के अपराधी लाल बहादुर यादव का भाई है.

शर्मनाक : अपने छायाकार के साथ हुई मारपीट को ही नहीं छापा जागरण ने

: बीपी गौतम ने जिलाधिकारी से की जागरण ब्‍यूरोचीफ के फर्जी कागजात की शिकायत : बदायूं में पत्रकारों व वकीलों के बीच चल रहे विवाद में दो दिन पहले दैनिक जागरण के छायाकार कुलदीप शर्मा को वकीलों ने फोटो खींचते समय जमकर पीटा था। कुलदीप का कैमरा भी छीन लिया गया था। इस प्रकरण में थाना सिविल लाइंस में वकीलों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था।

सीमा परिहार पर मेहरबान जागरण : एक ही खबर दो पेज पर प्रकाशित

: शिक्षक दिवस पर उजाला के स्‍टाफ रिपोर्टर ने भी की थी गलती : देश का नम्‍बर एक अखबार होने का दावा करने वाला दैनिक जागरण पूर्व दस्‍यु सुन्‍दरी सीमा परिहार पर कुछ ज्‍यादा मेहरबान है या फिर इसके पत्रकार ही खबर लगाते समय सोए रहते हैं. तभी तो बड़ी खबरों को छोड़ देने वाला दैनिक जागरण सीमा परिहार के फिल्‍मों में अभिनय करने की खबर को दो पेजों पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है. यह मेहरबानी या कहें गलती दैनिक जागरण, कानपुर ने औरैया संस्‍करण में की गई है.

जागरण के पत्रकार की मोटरसाइकिल चोरी

कपूरथला : दैनिक जागरण के जालंधर कार्यालय में कार्यरत पत्रकार महेश कुमार की बाइक रविवार की रात कपूरथला के जलोखाना चौक के पास से चोरी हो गई. बाइक चोरी की सूचना महेश ने पुलिस को दे दी है. पुलिस अब तक मोटरसाइकिल का पता नहीं लगा पाई है. महेश अपनी डिस्‍कवर मोटरसाइकिल डीएल 4/ एएस 6420 से किसी काम से जलोखाना चौक गए थे. उन्‍होंने वहीं पर अपनी बाइक खड़ी कर दी तथा खरीदारी करने लगे. जब खरीददारी करके वापस आए तो देखा उनकी बाइक गायब थी.

पॉलिटेक्निक के छात्रों ने जागरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया

दैनिक जागरण, कोटद्वार द्वारा थलनदी पॉलि‍टेक्निक से संबंधित एक विवादित खबर छापे जाने के बाद छात्र-छात्राओं ने इसे बदनाम करने वाला बताते हुए जागरण के कार्यालय पर प्रदर्शन किया था पत्रकार अजय खंतवाल को जमकर खरी खोटी सुनाई. पत्रकार से छात्र-छात्रओं ने खबर का आधार पूछा तो वे टालमटोल करने लगे, जिसके बाद विद्यार्थियों ने जागरण अखबार की प्रतियां जलाकर अपना विरोध जताया.

राज्‍यसभा टीवी ज्‍वाइन करेंगे अनुराग मुस्‍कान, आशुतोष की नई पारी

स्‍टार न्‍यूज से अनुराग मुस्‍कान ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे फिलहाल नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. अनुराग स्‍टार में एंकर हैं. वे अपनी नई पारी राज्‍य सभा टीवी के साथ शुरू करने जा रहे हैं. वहां भी वे वरिष्‍ठ पद पर पहुंचे हैं. संभावना है राज्‍यसभा टीवी में इन्‍हें एंकरिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी जाएगी. अनुराग पत्रकारिता के साथ लेखन में भी महारत हासिल रखते हैं. विभिन्‍न पत्र पत्रिकाओं में इनके लेख, गजल प्रकाशित होते रहते हैं.

जागरण से चंद्रशेखर एवं रवि का इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, हल्द्वानी से चंद्रशेखर प्रसाद ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर डेस्‍क इंचार्ज थे. अपनी नई आगरा से प्रकाशित होने जा रहा अखबार द सी एक्‍सप्रेस के साथ शुरू करने जा रहे हैं. उन्हें चीफ सब एडिटर बनाया गया है. बताया जा रहा है कि बेहतर काम करने के बावजूद प्रमोशन न मिलने से नाराज होकर उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है. इसके पहले वे जनसत्‍ता एक्‍सप्रेस और हरिभूमि को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

जागरण, बरेली में एएन सिंह की पदोन्‍नति, सीजीएम बनाए गए

दैनिक जागरण, बरेली के महाप्रबंधक एएन सिंह की क्षमताओं को देखते हुए प्रबंधन ने उन्‍हें सीजीएम बना दिया है. एएन सिंह अगस्‍त में ही झारखंड से बरेली यूनिट के जीएम बनकर आए थे तथा यहां सीजीएम रहे चंद्रकांत त्रिपाठी से चार्ज लिया था. इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया, जिसमें कहा जा रहा था कि एएन सिंह को सीकेटी जितने अधिकार नहीं मिलेंगे. प्रबंधन ने उन्‍हें तीन यूनिटों का पूरा प्रभार सौंप दिया है.

बाइकर्स गैंग ने दो पत्रकारों को लूटा

बाइकर्स गैंग को पुलिस का खौफ नहीं है। इस गैंग को बस शिकार चाहिए। रात के अंधेरे में पुलिस सड़कों पर दिखे न दिखे, लुटेरे जरूर दिखते हैं। बाइकर्स गैंग ने वारदातों से शहर में दहशत फैला दी है। होटल मालिक, पुलिस मुलाजिम और पत्रकार तक इस गैंग का शिकार बन चुके हैं। बाइकर्स गैंग ने सोमवार रात को दो अलग-अलग स्थानों पर पत्रकारों को अपना निशाना बना दिया।

पत्रकार उत्‍पीड़न मामला : कुमायूं के आयुक्‍त ने दिए जांच के आदेश

: पत्रकार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश : उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिल के मदकोट कस्बे में दैनिक जागरण के पत्रकार पवन बत्रा को खनन माफियाओं द्वारा धमकी दिए जाने के मामले में कुमायूं मंडल के आयुक्‍त ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने तथा पवन बत्रा को सुरक्षा सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया है. उन्‍होंने जांच के बाद राजस्‍व पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश भी दिया है.

अवैध खनन के खिलाफ लिखने की कीमत : जागरण के पत्रकार को पांच दिन में इलाका छोड़ने का फरमान

उत्तराखण्ड के पिथौरा्गढ़ जिल के मदकोट कस्बे में दैनिक जागरण के पत्रकार पवन बत्रा ने दैनिक जागरण समाचार पत्र में सात सितम्बर को गोरी नदी में हो रहे अवैध खनन की खबर छापी। 15 सितम्बर तक राज्य में नदियों में खनन पर प्रतिबंध होता है। इस खबर के बाद खनन व्यवसाय से जुडे़ प्रदीप रावत ने अन्य खनन माफिया वर्ग के साथ पत्रकार के मदकोट स्थित प्रतिष्‍ठान पर धावा बोला। उसके साथ मारपीट की। प्रतिष्‍ठान में तोड़-फोड़ हुई। पत्रकार की पत्नी को नग्न घुमाने की धमकी दी गयी।

मिड डे के पब्लिशर-प्रिंटर नरेंद्र त्रिपाठी का इस्‍तीफा

जागरण समूह के टैबलाइट अखबार मिड डे में नार्थ रीजन के प्रिंटर और पब्लिशर के रूप में काम कर रहे नरेंद्र त्रिपाठी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. जागरण समूह से जुड़ने से पहले नरेंद्र एनडीटीवी के साथ जुड़े …

कल हिंदुस्‍तानी बनेंगे रजनीश त्रिपाठी, अनिल मिश्रा को लेकर कयास

दैनिक जागरण, वाराणसी के डीएनई रजनीश कुमार त्रिपाठी 7 सितम्‍बर को हिंदुस्‍तानी बना जाएंगे. वे यहां न्‍यूज एडिटर के रूप में ज्‍वाइन करेंगे. दैनिक जागरण कार्यालय में आज उनका आखिरी दिन है. 23 साल से बनारस और इलाहाबाद की पत्रकारिता में सक्रिय रजनीश त्रिपाठी की गिनती तेवरदार पत्रकारों में होती है. रजनीश आज से करियर शुरू करने के बाद अमर उजाला उसके बाद दैनिक जागरण को अपनी सेवाएं दीं. कहा जा रहा है कि हिंदुस्‍तान ज्‍वाइन करने के साथ ही उनका बड़े बनारसी अखबारों में काम करने का ग्रैंड स्‍लैम पूरा हो जाएगा.

जागरण, वाराणसी कार्यालय में हंगामा, विजय सिंह जूनियर फोर्स लीव पर भेजे गए

: अपडेट : दैनिक जागरण, वाराणसी के रिपोर्टर विजय सिंह जूनियर को कार्यालय में सहकर्मियों से उलझने तथा गाली ग्‍लौज करने के चलते फोर्स लीव पर भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि जागरण में खबरें लिखने के बाद उसे नेट पर डालना होता है. विजय सिंह जूनियर रविवार को कुछ खबरें नेट पर अपलोड नहीं की थीं. इसकी जानकारी जब रजनीश त्रिपाठी को हुई तो उन्‍होंने विजय सिंह जूनियर को कार्यालय बुलवाया.

आपस में भिड़े जागरण के दो कर्मचारी, एक थाने पहुंचा

अनूपपुर। खुद को विश्व का नंबर एक बताने जाने वाले समाचार पत्र दैनिक जागरण के रीवा एडिशन के अंतर्गत संचालित अनूपपुर ब्यूरो कार्यालय में उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्‍पन्‍न हो गया जब अनूपपुर ब्यूरो हेड संजीव पटेल तथा कम्प्यूटर आपरेटर कमलाकर मिश्रा आपस में भिड़ गये। काफी देर तक दोनों के बीच गाली गलौज होती रही, लोगों के बीच बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।

श्रम न्‍यायालय ने दैनिक जागरण के विरुद्ध अदालती कार्रवाई शुरू की

भागलपुर। बिहार के भागलपुर मुख्यालय स्थित श्रम न्यायालय में पीठासीन पदाधिकारी न्यायाधीश अशोक कुमार पांडेय के समक्ष मेसर्स जागरण प्रकाशन लिमिटेड के विरुद्ध रेफरेन्स केस नं0-06।2008 में 02 सितम्बर को विधिवत अदालती सुनवाई शुरू हो गई। बिहार सरकार की ओर से मेसर्स जागरण प्रकाशन लिमिटेड के विरुद्ध दर्ज मुकदमे में वादी पक्ष मुंगेर के कामगार व अधिवक्ता बिपिन कुमार मंडल हैं।

हिंदुस्‍तान, वाराणसी में एनई बनेंगे रजनीश त्रिपाठी

दैनिक जागरण, वाराणसी से रजनीश त्रिपाठी जल्‍द ही इस्‍तीफा दे देंगे. वे यहां डीएनई हैं. खबर है कि वे जल्‍द हिंदुस्‍तान, बनारस के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. वहां वे न्‍यूज एडिटर के पद पर ज्‍वाइन कर रहे हैं. पिछले 23 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय रजनीश त्रिपाठी को तेजतर्रार पत्रकार माना जाता है.

दैनिक जागरण, गोरखपुर में कई लोग होंगे इधर-उधर!

दैनिक जागरण अब पुराने ढर्रो से हटकर नई लीक पर चलने की कोशिश कर रहा है. अखबार प्रबंधन बाबा आदम जमाने के सिस्‍टम को नई तकनीक और नए दौर के हिसाब से सेट करने की कवायद कर रहा है. खासकर पुराने यूनिटों में बदलाव की प्रक्रिया तेजी से शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में अब गोरखपुर में भी बदलाव किए जाने की व्‍यूह रचना तैयार की जा रही है. यहां कई ब्‍यूरो के हेडों को भी इधर-उधर किए जाने की रणनीति बना ली गई है.

संजीव ने हिंदुस्‍तान, सूरज ने प्रज्ञा एवं शैलेष ने पत्रिका ज्‍वाइन किया

[caption id="attachment_21034" align="alignleft" width="85"]संजीव[/caption]दैनिक जागरण, समस्‍तीपुर से संजीव कुमार सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी समस्‍तीपुर में ही हिंदुस्‍तान के साथ शुरू की है. संजीव पिछले पांच सालों से पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं. बताया जा रहा है प्रभात खबर से परेशान जागरण एवं हिंदुस्‍तान एक दूसरे के रिपोर्टरों को तोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि जागरण अब भी संजीव को वापस बुलाने की कोशिश में लगा हुआ है.

विशाल श्रीवास्तव बने सी ग्रुप के नेशनल हेड मार्केटिंग, जागरण ने बीके दुबे का तबादला रांची किया

आगरा से संचालित हो रहे सीटीवी नेटवर्क लि. ने विशाल श्रीवास्तव को नेशनल हेड (मार्केटिंग) बनाया है। मार्केटिंग के क्षेत्र में विशाल श्रीवास्तव ने कई रिकार्ड कायम किए हैं। उनके विशाल अनुभव का लाभ अब सीटीवी नेटवर्क को मिलेगा। उनके कार्यक्षेत्र में सीटीवी नेटवर्क के सभी चैनल और दैनिक अखबार द सी एक्सप्रेस रहेगा।

अन्‍ना का नाम बेचने में भी पीछे नहीं हैं अखबार, भास्‍कर के बाद जागरण ने भी विज्ञापन पीटा

गजब का दौर है यह. अनैतिक लोग नैतिकता की बात कर रहे हैं. बेइमान और भ्रष्‍टाचारी लोग अन्‍ना के आंदोलन का हिस्‍सा बन रहे हैं. इस स्थिति में भी लोगों को उम्‍मीद है कि भ्रष्‍टाचार खतम हो जाएगा!  कई अपराधों को रोकने के लिए कानून बने हैं पर तब भी अपराध हो ही रहे हैं. यानी जब तक हम खुद बदलना ना चाहे कोई कानून हमें बदल नहीं सकता. जब तक हमारी हिप्‍पोक्रेसी और दोहरा चरित्र नहीं बदलेगा कुछ भी नहीं बदलने वाला है.

जागरण एवं आई-नेक्‍स्‍ट को संपादकीय सहयोगियों की जरूरत

दैनिक जागरण एवं आई-नेक्‍स्‍ट ने आज विज्ञापन प्रकाशित कर संपादकीय सहयोगियों से आवेदन मांगे हैं। जागरण ने प्रशिक्षु उप सम्‍पादक एवं आई-नेक्‍स्‍ट ने न्‍यूज एडिटर/ मुख्‍य संवाददाता/ सीनियर रिपोर्टर/ रिपोर्टर की भर्ती हेतु आवेदन आमन्त्रित किये हैं। दोनों अखबारों ने जल्‍द से जल्‍द अपना रिज्‍यूम ई-मेल से भेजने को कहा है।

मीडियाकर्मियों पर गोलियां चलाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार

दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट रणधीर बॉबी एवं सीएनईबी के कैमरामैन गुरदास सिंह पर कातिलाना हमला करने वाले ठेकेदार अमरजीत सिंह हैप्पी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पर काफी दबाव था. हैप्‍पी की गिरफ्तारी एवं ब्‍लैक लिस्‍टेड किए जाने को लेकर पत्रकार आंदोलनरत थे.

आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार करने की मांग, कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने घटना की निंदा की

बठिंडा : मॉडल टाउन में पुलिस की मौजूदगी में बुधवार को फायरिंग व पथराव की कवरेज कर रहे दैनिक जागरण के फोटो जर्नलिस्ट रणधीर बॉबी व सीएनईबी  न्यूज चैनल के कैमरामैन गुरदास सिंह पर किए गए हमले की पत्रकारों ने कड़ी निंदा की है। पत्रकारों ने आरोपी प्राइवेट ठेकेदार अमरजीत सिंह हैप्पी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। घटना से नाराज पत्रकारों ने आज सर्किट हाउस में बैठक कर दिनदहाड़े पुलिस के समक्ष हुई गुंडागर्दी पर नाराजगी जाहिर की।

पुलिस के सामने ठेकदार ने पत्रकारों पर दागी गोलियां, दो मीडियाकर्मी घायल

बठिंडा डेवलपमेंट अथारिटी (बीडीए) के मॉडल टाउन फेज 4 व 5 के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर बुधवार को जमकर बवाल हुआ. पुलिस की मौजूदगी में एक ठेकेदार ने अपने साथियों संग गुण्‍डागर्दी करते हुए पत्रकारों को लक्ष्‍य कर गोलियां चलाईं. उसने दैनिक जागरण के फोटोग्राफर रणधीर बॉबी पर भी हमला किया, सीएनईबी का कैमरामैन गुरदास सिंह भी घायल हो गया.

जागरण : राजवीर सिंह रिटायर, सीकेटी की गोरखपुर के लिए विदाई

: मनोज झा ने मेरठ एवं एएन सिंह ने बरेली में प्रभार संभाला :  जागरण में आज दो यूनिटों से दो लोगों की विदाई हुई. बरेली यूनिट से सीजीएम चंद्रकांत त्रिपाठी को गोरखपुर रवाना किया गया वहीं मेरठ यूनिट से वरिष्‍ठ पत्रकार और संपादकीय प्रभारी राजवीर सिंह रिटायर हो गए. दोनों को विदाई दी गई. दोनों लोग लम्‍बे समय तक अपने अपने यूनिटों से जुड़े रहे. बरेली में एनसिंह ने प्रभार संभाला तो मेरठ में मनोज झा ने औपचारिक रूप से कार्यभार संभाल लिया.

खुशवंत सिंह के पिता शोभा सिंह सचमुच गुनहगार थे?

वैसे तो यह मामला काफी समय से उठता रहा है पर हाल के दिनों में सुप्रसिद्ध पत्रकार, स्तंभकार ख़ुशवंत सिंह के पिता शोभा सिंह द्वारा सरदार भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने और उसके आधार पर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे वीर देशभक्तों को फांसी की सजा होने की बात काफी चर्चा के है. यह बात खास कर तब अधिक तेजी से उठी थी जब दिल्ली में कनॉट प्लेस के पास जनपथ पर बने विंडसर प्लेस का नाम सर शोभा सिंह के नाम पर कर दिये जाने की बात चली.

केबल ऑपरेटरों ने दैनिक जागरण का बहिष्‍कार किया, होली जलाई

आजमगढ़ में केबल यूनियन वाले तथा दैनिक जागरण एक दूसरे के आमने-सामने हैं. दोनों के बीच घमासान चल रहा है. जागरण केबल वालों के खिलाफ खबरें छाप रहा है तो केबल वाले अखबार का बहिष्‍कार कर उसकी होली जला रहे हैं. केबल संघ वालों ने डीएम को भी आवेदन पत्र देकर जागरण के जिला प्रतिनिधि एवं उनके सहयोगी पत्रकारों पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले को लेकर पूरा जिला गरम है.

जागरण, जमशेदपुर से एक विकेट गिरना तय, राजनीति तेज हुई

दैनिक जागरण,  जमशेदपुर से एक सीनियर रिपोर्टर का जाना तय है. यह रिपोर्टर दैनिक भास्कर, रांची जा सकते हैं. इनका रिज्‍यूम भास्‍कर में पहुँच चूका है. बात भी पक्की हो गई है. कुछ लोगों से पुराना तथा करीबी रिश्ता होने की वजह से इस रिपोर्टर की इंट्री एक पद आगे के लिए हो रही है. फिलहाल इस रिपोर्टर ने पारिवारिक कारणों के चलते ज्वाइन करने के लिए अक्टूबर तक का समय माँगा है,  इस पर सहमति भी बन गई है.

जागरण, बरेली से मेरठ भेजे गए अनिरुद्ध त्‍यागी, जनवाणी से फिर जागरण पहुंचे इंद्रजीत चौधरी

दैनिक जागरण, बरेली से खबर है कि एएन सिंह ने यहां ज्‍वाइन कर लिया है. एएन सिंह के ज्‍वाइन करते ही यहां रीजनल मैनेजर अनिरुद्ध त्‍यागी का तबादला मेरठ के लिए कर दिया गया है. वे दो साल से यहां कार्यरत थे. माना जा रहा है कि अब सीकेटी यानी चंद्रकांत त्रिपाठी के साम्राज्‍य की चूलें हिलने की शुरुआत हो चुकी है.

सीवीबी से आशुतोष और अभिषेक गए, अखबारों में कई के तबादले

सीवीबी न्‍यूज से आशुतोष पांडेय ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर शिफ्ट इंचार्ज थे. आशुतोष को आउटपुट हेड प्रसेनजीत डे का करीबी माना जाता था. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सीवीबी न्‍यूज से ही अभिषेक रंजन ने भी इस्‍तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी साप्‍ताहिक चौथी दुनिया के साथ शुरू की है. आईआईएमसी से पास आउट अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत सकाल मीडिया समूह के साथ शुरू की थी.

जागरण, मेरठ से राजीव रंजन का तबादला गोरखपुर

दैनिक जागरण, मेरठ से राजीव रंजन तिवारी का तबादला गोरखपुर यूनिट के लिए कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजीव ने पारिवारिक कारणों के चलते वरिष्‍ठ अधिकारियों से अपने तबादले का अनुरोध किया था, जिसके बाद प्रबंधन ने उन्‍हें गोरखपुर भेजने का निर्णय लिया. राजीव पिछले दस सालों से मेरठ यूनिट में कार्यरत थे.

जागरण प्रभारी पर हत्‍यारे की मदद का आरोप, प्रभारी ने इसे साजिश बताया

हिंदु युवा वाहिनी, बस्‍ती की तरफ से आरोप लगाया गया है कि दैनिक जागरण, बस्‍ती के प्रभारी आशुतोष मिश्र एक हत्‍यारे को बचाने में जी जान से लगे हुए हैं. हिंदु वाहिनी की तरफ से मंडलायुक्‍त राकेश कुमार गोयल को ज्ञापन भी दिया गया है. जिस में जागरण के जिला प्रभारी आशुतोष मिश्रा के फोन की कॉल डिटेल निकालकर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

बरेली में सीकेटी को लेकर उहापोह, एएन सिंह की रांची से विदाई, सरोज अवस्‍थी रांची पहुंचे

दैनिक जागरण, बरेली में जीएम कम संपादक चंद्रकांत त्रिपाठी को लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. खबर उन्‍हें हटाए जाने की भी उड़ रही है  क्‍योंकि प्रबंधन ने उनकी जगह जागरण, रांची के जीएम एएन सिंह को बरेली बुला लिया है. एन सिंह के आने के बाद सीकेटी यानी चंद्रकांत त्रिपाठी का क्‍या होगा, इसे लेकर चर्चाएं जारी हैं. सरोज अवस्‍थी ने भी रांची में कार्यभार संभाल लिया है.

जागरण, लखीमपुर से अनूप के बाद शिव कुमार का भी इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, लखीमपुर में भगदड़ जैसे हालात हैं. यहां से रिपोर्टरों के पलायन का सिलसिला जारी है. कुछ दिनों पहले दैनिक जागरण के रिपोर्टर अनूप गुप्‍ता ने जागरण से इस्‍तीफा देकर अमर उजाला, पीलीभीत का दामन थाम लिया था. अभी प्रबंधन इस स्‍थान को भर भी नहीं पाया था कि एक और रिपोर्टर संस्‍थान को अलविदा कह दिया है.

पंजाब में नशा के खिलाफ जागरण ने शुरू किया अभियान

दैनिक जागरण ने पजाब भर में अपने स्वस्थ समाज सरोकार के तहत नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाया है। जिसकी शुरुआत दो अगस्त से प्रथम पृष्ठ पर इस अभियान से संबंध में सामग्री देकर की है। सूत्रों से पता चला है कि पंजाब में जागरण की तरफ से इस सामाजिक कार्य का बीड़ा जालंधर से सुनील राणा एवं लुधियाना यूनिट से वहां के समाचार संपादक विजय गुप्ता ने उठाया है।

दैनिक जागरण, गोरखपुर के सिटी इंचार्ज बने वागीश धर द्विवेदी

दैनिक जागरण, गोरखपुर में संजय मिश्र के स्‍थानानंतरण के बाद खाली पड़े सिटी इंचार्ज के पद पर वागीश धर द्विवेदी को लाया गया है. अभी तक क्राइम हेड जिम्‍मेदारी निभा रहे वागीश को यूपी स्‍टेट हेड रामेश्‍वर पाण्‍डेय ने यह जिम्‍मेदारी सौंपी है. संजय मिश्र के जाने के बाद यह जिम्‍मेदारी अस्‍थाई रूप से शैलेंद्र  श्रीवास्‍तव को सौंपी गई थी. तब से वहीं इस काम को संभाल रहे थे.

पूर्वांचल में दो अखबारों के ब्यूरो प्रभारियों को जान का खतरा!

इन दिनों पूर्वांचल के दो जिलों के दो अखबारों के दो ब्‍यूरोचीफों को जान का खतरा हो गया है! हालांकि दोनों के ऊपर खतरा होने के कारण अलग-अलग हैं. पहला मामला चंदौली के एक बड़े अखबार के ब्‍यूरोचीफ का है जबकि दूसरा मामला मीरजापुर के दूसरे बड़े अखबार के ब्‍यूरोचीफ का है. चंदौली वाले ब्‍यूरोचीफ ने एसपी को पत्र भी लिखा है जिसके बाद उन्‍हें एक गनर मुहैया कराया गया है जबकि मीरजापुर वाले ब्‍यूरोचीफ खुद इधर-उधर बचते फिर रहे हैं.

दैनिक जागरण के दो पत्रकारों से लूटपाट, चाकू मारा

दैनिक जागरण, पानीपत के दो पत्रकारों से मंगलवार की देर रात आफिस से घर लौटते समय दो बदमाशों ने लूटपाट की तथा एक पत्रकार को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल पत्रकार का इलाज एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है. पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है, परन्‍तु दोनों बदमाश पुलिस की पकड़ से अब भी दूर हैं.

जागरण सरोकार है या झूठ का आधार!

: ताजे आंकड़ों में डाले सन 1999 के आंकड़े : दैनिक जागरण, मेरठ में “जागरण सरोकार” वाली खबरों को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और टाप मैनेजमेंट की बैठकों में इसकी खासतौर पर चर्चा के साथ इसे बेहतर बनाने के प्रयास किये जाते हैं,  लेकिन मेरठ के एक रिपोर्टर संजीव जैन ने जागरण सरोकार का बिल्ला लगाकर पूरी तरह झूठी और भ्रामक खबर प्रकाशित की है.

दैनिक जागरण में भी खुला पत्रकारों के प्रमोशन के लिए परीक्षा आयोग

: प्रवेश और बड़े पदों के लिए पहले देना होगा टेस्‍ट : दैनिक जागरण में अब पत्रकारों के लिए परीक्षा प्रणाली लागू की जा रही है। इस व्‍यवस्‍था के तहत जागरण में जगह खोजने के इच्‍छुक नये पत्रकारों को तो लिखित परीक्षा देनी ही होगी, साथ ही उन वरिष्‍ठ पदों पर काम कर रहे पत्रकारों को भी परीक्षा के लिए तीन घंटों तक डेस्‍क पर बिठाया जाएगा, जो बड़े पदों पर प्रमोशन का दावा ठोकेंगे।

मनोज झा बने संपादकीय प्रभारी, राजवीर सिंह होंगे रिटायर

दैनिक जागरण, मेरठ के संपादकीय प्रभारी अब मनोज झा होंगे. मनोज झा अगस्‍त में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे. फिलहाल संपादकीय प्रभार राजवीर सिंह के पास था, जो अगले महीने रिटायर होने जा रहे हैं. अभी तक मनोज झा पश्चिमी यूपी डेस्‍क के प्रभारी थे. मनोज झा को संपादकीय प्रभारी बनाए जाने की जानकारी न्‍यूज रुम में डायरेक्‍टर तरुण गुप्‍ता ने दी.

जागरण के रिपोर्टर के साथ पत्रकारों ने मारपीट की

देवरिया में दैनिक जागरण के पत्रकार राज नारायण मिश्रा से दूसरे अखबारों से जुड़े पत्रकारों ने मारपीट की. मामला जागरण द्वारा कई विभागों के खिलाफ अभियान चलाए जाने को लेकर था, जिससे स्‍थानीय पत्रकार खफा थे. इस मामले में जागरण से जुड़े एक पत्रकार को काम करने से रोक दिया गया है. राज नारायण ने इस मामले में पुलिस में कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है.

ब्‍लैकस्‍टोन ने जागरण प्रकाशन लिमिटेड में 225 करोड़ निवेश किया

जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) की होल्डिंग कंपनी जागरण मीडिया नेटवर्क इनवेस्‍टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में मारिशस की प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्‍लैकस्‍टोन जीपीवी कैपिटल पार्टनर्स ने 225 करोड़ रुपये का निवेश किया है.जेपीएल ने बांम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज को इसकी सूचना दे दी है. ब्‍लैक स्‍टोन ने जेपीएल को पैसे स्‍थानांतरित कर दिए हैं. कंपनी के अनुसार ये सीधा विदेशी निवेश है, इसके लिए फॉरेन इंवेस्‍टमेंट बोर्ड से जून महीने में ही इसकी अनुमति मिल गई थी.

कई यूनिटों के मठाधीशों से परेशान हैं संजय गुप्‍ता!

: कई बदलावों के बाद भी नहीं मिली राहत : जागरण ग्रुप में टाप मैनेजमेंट द्वारा जागरण में व्‍याप्‍त मठाधीश व्‍यवस्‍था को खतम करने के लिए पिछले दिनों कई बड़े और महत्‍वपूर्ण बदलाव किए गए हैं. जीएम और रेजिडेंट एडिटर सरोज अवस्‍थी का तबादला आगरा यूनिट से रांची कर दिया गया है. स्‍वर्गीय विनोद शुक्‍ला करीबी होने के कारण उनका काफी दबदबा था.

श्रीपाल पांडेय की विदाई, धीरेंद्र, राजीव, अभिषेक एवं मुकेश का तबादला

दैनिक जागरण, गोरखपुर के प्रसार प्रबंधक श्रीपाल पांडेय को प्रबंधन ने हटा दिया है. श्री पांडेय जागरण, गोरखपुर की लांचिंग से ही जुड़े हुए थे. कल प्रबंधन ने उनकी विदाई का फरमान जारी कर दिया. उन्‍हें हटाए जाने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वे कहां से अपनी नई पारी शुरू करेंगे इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

कवरेज करने गए बुजुर्ग पत्रकार को पुलिस ने दौड़ाकर पीटा

देवरिया जिला के पथरेवा के जागरण प्रतिनिधि जगदीश धर द्विवेदी को बुधवार की दोपहर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. उनके सिर और आखों के ऊपर गंभीर चोटें आई हैं. घटना के समय श्री द्विवेदी भाजपा का प्रदर्शन कवर कर रहे थे. इसी से नाराज पुलिस वालों ने उन्‍हें पीट दिया. इस घटना के बाद पत्रकारों में काफी रोष है.  उन्‍होंने आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

जागरण वालों बताओ सही शब्‍द क्‍या है, दंपति या दंपती

यशवंत जी, मैं आगरा का एक जागरूक पाठक हूं. दैनिक जागरण के आगरा एडिशन में एक खबर छपी है जिसका शीर्षक है ‘हनीमून पर जा रहे थे ट्रेन से फेंके दंपती!‘  इस खबर को देखा तो सुबह से ही उद्वेलित था कि सही शब्‍द क्‍या है दंपति या दंपती, जागरण को फोन किया तो वहां समाचार संपादक जी से बात कराई गई. उनसे जब सही शब्‍द जानना चाहा तो उन्‍होंने ढंग से बात नहीं की.

जागरण की बोलेरो लूटी गई, पुलिस असहाय

दैनिक जागरण, हलद्वानी यूनिट की बोलेरो जीप का अब तक पता नहीं लग पाया है. वाहन लुटेरों ने इस जीप को उधमसिंह नगर जिला के किच्‍छा के पास लूट लिया था. यह जीप यूनिट हेड की पुत्री को परीक्षा दिलाने के लिए लखनऊ गई थी. वहां से लौटते समय यूनिट हेड की पुत्री बरेली में उतर गई. जिसके बाद चालक त्रिलोकी ने पैसे की लालच में कुछ सवारियों को भर लिया था.

दैनिक जागरण के संपादक ने किया सिंचाई विभाग की सड़क पर कब्‍जा!

गोरखपुर में सिंचाई विभाग की सड़क पर कब्‍जा हो गया है और प्रशासन इस कब्‍जे को हटवाने में असहाय पा रहा है. आखिर मामला विश्‍व के नम्‍बर एक अखबार के संपादक से जो जुड़ा हुआ है. दैनिक जागरण, गोरखपुर के संपादक शैलेंदमणि त्रिपाठी ने काफी समय से सिंचाई विभाग की सड़क पर कब्‍जा कर रखा है. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की, इसके बावजूद प्रशासन उस अतिक्रमण को हटवाने के नाम पर जांच पर जांच किए जा रहा है. मतलब सीधी कार्रवाई से डर रहा है.

डा. उपेंद्र के मेल के बाद जागरण, गोरखपुर में हड़कम्‍प

दैनिक जागरण, गोरखपुर में नोएडा से आए एक मेल ने हड़कम्‍प मचा दिया है. यह मेल संपादकीय विभाग के एचआर हेड डा. उपेंद्र पाण्‍डेय ने यूनिट हेड शैलेंद्रमणि त्रिपाठी को भेजा है. जिसमें लिखा गया है कि अगर संजय मिश्र, विजय उपाध्‍याय और अशोक चौधरी जल्‍द तबादले वाले शहरों में नहीं जाते हैं तो उनका निष्‍कासन कर दिया जाए. इसके बाद से ही तीनों पत्रकारों के साथ यूनिट हेड भी परेशान हैं.

कृष्‍ण कुमार पंजाब केसरी से जुड़े, ईटीवी, राजस्‍थान से पांच की नई पारी

दैनिक जागरण, सोनीपत से कृष्‍ण कुमार ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी पंजाब केसरी, रोहतक के साथ शुरू की है. उन्‍हें इंचार्ज बनाया गया है. कृष्‍ण कुमार ने करियर की शुरुआत हरिभूमि, सोनीपत से की थी. इसके बाद वे अमर उजाला से जुड़ गए. इसके बाद जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

जागरण में फेरबदल, सरोज अवस्‍थी झारखंड भेजे गए, एएन सिंह आगरा बुलाए गए

: लखनऊ की बजाय अब मेरठ में बैठेंगे रामेश्‍वर पाण्‍डेय : दैनिक जागरण में शीर्ष स्‍तर पर हलचल हुई है. मालिकों की बैठक के बाद यूपी और झारखंड में फेरबदल किए गए हैं. विश्‍वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार आगरा में कई सालों से जमे महाप्रबंधक कम संपादक सरोज अवस्‍थी को नए ठौर पर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है. खबर है कि सरोज अवस्‍थी अब झारखंड में जागरण की सेवा करेंगे.

अमर उजाला के अशोक एवं दैनिक जागरण के डा. अनुज के बारे में नई खबर

भड़ास4म‍ीडिया को मेल से मिली एक अपुष्‍ट सूचना के मुताबिक अमर उजाला, बहराइच से खबर है कि ब्‍यूरो इंचार्ज अशोक उपाध्‍याय को प्रबंधन ने हटा दिया है. प्रबंधन को उनके खिलाफ आफिस टाइम में शराब पीने की शिकायत मिली थी. कार्यालय के सेकेंड मैन अतुल अवस्‍थी को बहराइच का प्रभार सौंप दिया गया है.

”खबरों से नाराज होकर वेदरत्‍न मुझ पर कीचड़ उछाल रहा है”

यशवंत जी नमस्कार,  मैं प्रदीप कुमार दैनिक जागरण,  कलान,  शाहजहॉंपुर का संवाददाता हूं। यह क्षेत्र अति पिछड़ा व नकल के गढ़ के रूप में पूरे प्रदेश में कुख्‍यात है। मैं तकरीबन 8 वर्ष से दैनिक जागरण से जुड़ा हूं। मैं ने नकल माफियाओं की जड़ हिलाने के लिए अखबार के माध्यम से काफी प्रयास किए हैं,  जिस कारण शिक्षा माफिया मुझसे रंजिश मानते है और मुझ पर कीचड़ उछालने का मौका तलाशते रहते है।

रोहित बाहर, सुधांशु का तबादला, राजू की नई पारी

हिंदुस्‍तान टाइम्‍स, बरेली से फोटोग्राफर रोहित जाट को हटा दिया गया है. उन्‍होंने अभी कहीं ज्‍वाइन नहीं किया है.  एचटी, बरेली इस समय परेशानी से गुजर रहा है. प्रिंसिपल करेस्‍पांडेंट भावना बल के रिजाइन के बाद से ही अन्‍य लोगों पर प्रेशर बना हुआ था. रोहित जाट के जाने के बाद स्थिति और विषम हो गई है. खबर है कि भावना बल के बाद अंकित यादव के पूरा प्रेशर आ गया है.

प्रभात खबर ने प्रतिद्वंद्वी अखबारों का नींद हराम किया

उत्तर बिहार में प्रभात खबर को मिल रही अच्छी सफलता ने हिन्दुस्तान और दैनिक जागरण की बेचैनी बढ़ा दी है। दोनों अखबारों को लगातार तगड़ा झटका लग रहा है। इनकी प्रसार संख्या में लगातार गिरावट ने सबको हैरत में डाल दिया है। उधर, इस झटके का सामना करने के लिए दैनिक जागरण ने तो अपनी तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन हिन्दुस्तान अभी भी नम्बर वन के नशे में चूर है। जबकि सबसे अधिक हिन्दुस्तानी ही प्रभात खबर में गये हैं।

जागरण ने सिटी चीफ प्रवीण को डेस्‍क पर भेजा, हिंदुस्‍तान में सत्‍येंद्र का तबादला

दैनिक जागरण, बरेली में सिटी चीफ के पद पर कार्यरत प्रवीण शर्मा को वहां से हटा दिया गया है. उनकी जगह मुहम्‍मद वसीम को तात्‍कालिक तौर पर सिटी चीफ बनाया गया है. प्रवीण को प्रबंधन ने डेस्‍क पर भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पिछले आठ महीने से सिटी चीफ की जिम्‍मेदारी निभा रहे प्रवीण शर्मा से प्रबंधन नाराज चल रहा था. एक महिला रिपोर्टर के साथ भी उनका नाम जुड़ा था. माना जा रहा है इन्‍हीं सब कारणों के चलते उनसे यह जिम्‍मेदारी ली गई है. वसीम को अस्‍थायी तौर पर सिटी की इंचार्जी दी गई है. प्रबंधन जल्‍द ही एक स्‍थाई सिटी चीफ नियुक्‍त करने की तैयारी कर रहा है.

पीके कार का इस्‍तीफा, मृत्‍युंजय जाएंगे बेतिया

हिंदुस्‍तान, मुजफ्फरपुर से पीके कार ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सेल्‍स मैनेजर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. उनके इस्‍तीफा देने के कारणों का भी खुलासा नहीं हो पाया है. चर्चा है कि अपने कुछ दूसरे सहकर्मियों की तरह वे भी प्रभात खबर से जुड़ सकते हैं. पीके काफी समय से हिंदुस्‍तान से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है सेल्‍स से कुछ और लोग भी इस्‍तीफा दे सकते हैं. मुजफ्फरपुर में हिंदुस्‍तान की हालत ठीक नहीं है.

सूप तो सूप बोले, अब संदीप गुप्त भी बोलें

दैनिक जागरण के एक मालिक हैं संदीप गुप्त. कानपुर में बैठते रहे हैं और अब भी बैठते हैं. वे खुद को संपादकीय से लेकर प्रोडक्शन, प्रिंटिंग, बिजनेस… सबका मास्टर मानते हैं. छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा काम कर गुजरने में माहिर मानते हैं अपने आपको. अब चूंकि वे मालिक हैं तो उनके सौ दोष माफ. उनके साथ काम करने वाले उनकी सोच, मेंटलिटी और कार्यप्रणाली के बारे अच्छे से जानते हैं लेकिन कोई कैसे कुछ बोल सकता है.

जागरण से अरुण डोगरा बाहर, राजेश्‍वर ठाकुर को नई जिम्‍मेदारी

दैनिक जागरण की हिमाचल प्रदेश में लांचिंग टीम का हिस्सा रहे अरुण डोगरा को दैनिक जागरण ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अरुण डोगरा दैनिक जागरण के जिला बिलासपुर ब्यूरो प्रभारी के तौर पर लंबे अर्से से अपनी सेवाएं दे रहे थे और उन्हें मुख्य संवाददाता पदनाम दिया गया था। हिमाचल संस्करण के संपादकीय प्रभारी नवनीत शर्मा की सिफारिश पर दैनिक जागरण के मुख्य महाप्रबंधक निशिकांत ठाकुर ने अरूण डोगरा की संस्थान से विदाई पर मुहर लगा दी है।

जागरण, आगरा में पानी के लिए कर्मचारियों से वसूली

देश का नम्‍बर एक अखबार दैनिक जागरण बहुत सारे अभियान चलाता है. अखबार के सरोकारों में जल संरक्षण अभियान भी शामिल है. हर साल इसको लेकर अभियान भी चलाया जाता है और लोकल लेवल पर भी ऐसी खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित किया जाता है. दैनिक जागरण की आगरा यूनिट ने तो इसे इतनी गंभीरता से ले लिया है कि अपने कर्मचारियों को पानी भी नहीं पिलाता.

घूस नहीं देने पर जागरण के संवाददाता ने छाप दी झूठी खबर

दैनिक जागरण, शाहजहांपुर के कलान स्‍टेशन के प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पर आरोप लगाया गया है कि पैसे नहीं दिए जाने पर उन्‍होंने गलत खबर प्रकाशित कर दी.  गुंदउरा दाउदपुर स्थित सेठ गयादीन संस्‍कृत महाविद्यालय से जुड़े वेदरत्‍न आर्य ने दैनिक जागरण, बरेली के सीजीएम चंद्रकांत त्रिपाठी को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनके प्रतिनिधि प्रदीप कुमार ने उनसे पांच हजार रुपये की घूस मांगी.

दैनिक जागरण लगातार 18वीं बार सबसे आगे

दैनिक जागरण फिर से पाठकों का सबसे चहेता और नंबर वन अखबार साबित हुआ है। पाठकों को जोड़ने में दैनिक जागरण ने नई छलांग लगाई है। 2011 की पहली तिमाही के आइआरएस सर्वे ने स्पष्ट किया है कि लगातार 18वीं बार नंबर वन रहने का कीर्तिमान स्थापित कर रहे दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या न सिर्फ सबसे ज्यादा है, बल्कि पिछली तिमाही के मुकाबले जागरण ने करीब 1.7 लाख नए पाठक जोड़े हैं।

चंडीगढ़ से पंजाबी जागरण लांच

चंडीगढ़ में देश के सबसे बडे़ समाचार पत्र समूह जागरण प्रकाशन लिमिटेड की ओर से शुक्रवार को पंजाबी भाषा के समाचार पत्र पंजाबी जागरण की शुरूआत की गई। ताज होटल में पंजाबी जागरण की लांचिंग के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में जागरण प्रकाशन समूह के सीएमडी एवं प्रबंध संपादक महेन्द्र मोहन गुप्त और सीईओ एवं संपादक संजय गुप्त ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की प्रमुख हस्तियों को इस नए समाचार पत्र से रू-ब-रू कराया।

धीरेंद्र अवस्‍थी, नजीर, दिलनवाज, सतीश एवं विमल का तबादला

अमर उजाला, जम्‍मू से धीरेंद्र अवस्‍थी का तबादला मुरादाबाद के लिए कर दिया गया है.  वे यहां डीएनई के पोस्‍ट पर कार्यरत थे. बताया जा रहा है कि मुरादाबाद यूनिट को मजबूत करने के लिए धीरेंद्र को जम्‍मू से मुरादाबाद भेजा गया है.

दैनिक जागरण, गोरखपुर से संजय मिश्रा, अशोक चौधरी एवं विजय उपाध्‍याय का तबादला

दैनिक जागरण, गोरखपुर से सिटी चीफ संजय मिश्रा सहित तीन लोगों का तबादला कर दिया गया है. संजय को गोरखपुर से कानपुर भेजा गया है. रिपोर्टर अशोक चौधरी को इलाहाबाद भेजा गया है. एक अन्‍य रिपोर्टर विजय उपाध्‍याय का तबादला बरेली के लिए कर दिया गया है. ये लोग काफी समय से गोरखपुर में अपनी सेवाएं दे रहे थे. ये फेरबदल रामेश्‍वर पाण्‍डेय के आदेश पर हुए हैं.

इस सीएम ने ग्‍यारह साल में एक प्रेस कांफ्रेंस की

भुवनेश्वर। ऐसा लगता है कि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मीडिया से दूर ही रहना पसंद करते हैं। शायद यही वजह है कि उन्होंने अपने 11 साल के कार्यकाल में केवल एक प्रेस कांफ्रेंस की, वह भी 6 मार्च, 2000 को। यह कांफ्रेंस राज्य सचिवालय में बुलाई गई थी जिसमें लगभग 120 मीडियाकर्मी शामिल हुए थे।

अशोक अजनबी का भास्‍कर से इस्‍तीफा

गत तीन साल से दैनिक भास्कर में कार्यरत अशोक अजनबी ने संस्‍थान से इस्तीफा दे दिया है। वह जागरण की पंजाबी जागरण की लांचिग टीम के सदस्य हो गए हैं। हिंदी और पंजाबी में दोनों भाषाओं पर पकड़ रखने वाले अशोक अजनबी ने पंजाब में पत्रकारिता के स्कूल नवां ज़माना से करियर की शुरुआत की …

जागरण से गौरव शुक्‍ल का इस्‍तीफा एवं प्रमोद का तबादला

दैनिक जागरण, कानपुर से गौरव शुक्‍ल ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे प्रादेशिक डेस्‍क पर कार्यरत थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी हिंदी दैनिक पायनीयर के साथ शुरू की है. उन्‍होंने मार्केटिंग-ब्रांडिंग विभाग में ज्‍वाइन किया है. इसके पहले भी वो कई संस्‍थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

रवींद्र, कुलदीप, विजय और शिव की नई पारी

पंजाब केसरी, सोनीपत से रवींद्र कौशिक और कुलदीप रांगा ने इस्‍तीफा दे दिया है. ये दोनों रिपोर्टर थे तथा काफी समय से पंजाब केसरी से जुड़े हुए थे. दोनों ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, सोनीपत के साथ शुरू की है. यहां भी इनको रिपोर्टिंग की जिम्‍मेदारी सौंपे जाने की संभावना है.

जागरण, दिल्‍ली में जीजा-साले के मन-मुताबिक होगा सेलरी इंक्रीमेंट

दैनिक जागरण के दिल्‍ली-एनसीआर में अपने मनमाफिक परिवर्तन कराने के बाद जीजा-साले की जोड़ी फिर फार्म में आ गई है. सूचना है कि पुराने इंचार्जों द्वारा रिकमंड किए गए वेतन वृद्धि के फैसले को दरकिनार करके इस पर नए सिरे से निर्णय लिया जाएगा. इस पर कैंची चलाने की योजना है. सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्‍ली के तीनों कार्यालयों बाहरी दिल्‍ली, ईस्‍ट दिल्‍ली और वेस्‍ट दिल्‍ली के लोगों की सेलरी बढ़ोत्‍तरी लिस्‍ट आईटीओ भेज दी गई है.

चेतन पहुंचे जागरण, गुलशन ने जनसंदेश ज्‍वाइन किया

हिंदुस्‍तान, कानपुर से इस्‍तीफा देने वाले चेतन गुप्‍ता ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण के साथ शुरू की है. उन्‍हें जागरण, कानपुर के साउथ सिटी में सहयोगी बनाया गया है. चेतन हिंदुस्‍तान में लोकल डेस्‍क पर रिपोर्टर थे. वे क्राइम देख रहे थे. माना जा रहा है जागरण में भी वो क्राइम बीट संभालेंगे.

काश, हमको-आपको भी इतने रुपये दान में दे देतीं ये कंपनियां!

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट को गुरुवार को बताया गया कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि की बेटी और द्रमुक सांसद कनीमोरी की स्वयंसेवी संस्था को दूरसंचार कंपनियों से भारी दान मिला। खासकर उन कंपनियों से जिन्हें पूर्व दूरसंचार मंत्री ए.राजा के कार्यकाल में लाइसेंस दिए गए। कनीमोरी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की आरोपी हैं और शुक्रवार को निचली अदालत में पेश होने वाली हैं।

बड़े अखबार की छोटी सोच ने शशि शेखर को गायब कर दिया

खुद को दुनिया का सबसे बड़ा अखबार बताने वाले दैनिक जागरण की सोच कितनी छोटी है इसका अंदाजा चार मई को दैनिक जागरण के आगरा एडिशन में प्रकाशित एक समाचार से ही लगाया जा सकता है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम डे पर आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी दैनिक जागरण समूह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी हिंदुस्तान के साथ अपनी प्रतिस्पर्द्धा को अनदेखा नहीं कर पाया।

किशन कुमार ने जागरण, मिथिलेश ने साधना ज्‍वाइन किया

हमार टीवी से इस्‍तीफा देने वाले किशन कुमार ने दैनिक जागरण, नोएडा के साथ अपनी नई पारी शुरू की है. इन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. ये पिछले अठारह सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. किशन कुमार ने अपने करियर की शुरुआत लोकमत समाचार, औरंगाबाद के साथ 1993 में शुरू की थी. 1996 में वे पटना में इस्‍पात मेल के साथ जुड़ गए. 199 8 में इन्‍होंने दिल्‍ली में पंजाब केसरी का दामन थाम लिया.

जागरण की दरिद्रता

जागरण वालों के पत्रकारिता संस्थान जेआईएमएमसी (जागरण इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन) के फाउंडेशन डे पर कई छात्र बिना खाए रह गए. उन्हें जागरण वालों ने खाना नहीं दिया. नौकरी देने का वादा कर लाखों रुपये लेकर सिर्फ डिग्री-डिप्लोमा थमाने वाले जागरण के मालिकानों ने ऐसा सख्त नियम बना रखा है कि उनकी तिजोरी में सिर्फ माल आए, जाए एक भी टका नहीं. शायद इसी नियम के कारण जेआईएमएमसी वालों ने फाउंडेशन डे पर कई छात्रों को खाना नहीं खिलाया.

दैनिक जागरण के चार सौ से ज्‍यादा पत्रकार नाकारा!

: इस बार कंप्यूटराइज्ड तरीके से कर्मियों का एचआर ने किया मूल्‍यांकन : 10 से 25 फीसदी तक का इंक्रीमेंट मिला बाइस सौ पत्रकारों को : दैनिक जागरण समूह ने अपने पत्रकारों को 10 से 25 फीसदी तक का इंक्रीमेंट दे दिया है. यह लाभ समूह के करीब 22 सौ पत्रकारों को मिला है. कुल 28 सौ पत्रकारों वाले इस समूह के बाकी करीब छह सौ कर्मचारी इस लायक ही नहीं समझे गये कि उन्‍हें वार्षिक बढोत्‍तरी दी जा सके.

हिमाचल प्रदेश के नौ पत्रकारों को पुरस्‍कार

: दैनिक जागरण के तीन पत्रकार चयनित : हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2009 के लिए विकासात्मक पत्रकारिता के लिए दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा कर दी है। ये पुरस्कार मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल चार मई को शिमला में विजेताओं को प्रदान करेंगे। विजेताओं में दैनिक जागरण समूह के तीन पत्रकार भी चयनित हुए हैं।दैनिक जागरण की हिमाचल ब्यूरो प्रमुख रचना गुप्ता को राज्यस्तरीय पुरस्कार की घोषणा हुई है जबकि जिलास्तरीय पुरस्कारों में भी दैनिक जागरण के दो पत्रकारों सुनील राणा एवं अजय ठाकुर पुरस्कृत होंगे।

संदीप बने रायबरेली के ब्‍यूरोचीफ, सुशांत का ईटीवी से इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, चित्रकुट को अपनी सेवाएं दे रहे संदीप रिछारिया को प्रमोशन दिया गया है. जागरण प्रबंधन ने संदीप को स्‍टाफर बनाते हुए उन्‍हें रायबरेली का ब्‍यूरो इंचार्ज बना दिया है. ये पिछले चार सालों से जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे थे. संदीप को पानी पर लेखन के लिए सम्‍मानित भी किया जा चुका है. जागरण आने से पहले संदीप हिंदुस्‍तान, अमर उजाला, जनसत्‍ता समेत कई अन्‍य अखबारों के साथ भी जुड़े रहे थे.

दैनिक जागरण ने आशुतोष को ब्‍यूरोचीफ बनाया, अमर उजाला ने मनोज को बाहर किया

दैनिक जागरण, एनसीआर में हुए फेरबदल में गाजियाबाद में तैनात आशुतोष मिश्रा का कद भी बढ़ा दिया गया है. इनकी भी जीजा-साले कैंप से काफी निकटता है. आशुतोष को साहिबाबाद का ब्‍यूरोचीफ बना दिया गया है. आशुतोष काफी समय से गाजियाबाद में जमे हुए थे.

विजय और सालिहा ने शुरू की नई पारी

सहारा समय एमपी-सीजी से विजय तिवारी ने इस्‍तीफा दे‍ दिया है. वे मुरैना में सहारा को अपनी सेवाएं देते थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी बंसल न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. विजय चैनल की शुरुआत से ही जुड़े हुए थे. उनके जाने का कारण पेमेंट में आने वाली दिक्‍कतों को बताया जा रहा है.

जागरण के जयचंद ही इसका बेड़ा गर्क कर रहे

[caption id="attachment_20264" align="alignleft" width="99"]सोमदत्‍तसोमदत्‍त [/caption]यशवंत भाई जी नमस्कार, दैनिक जागरण आगरा में अपने जीवन के करीब 24 साल देने वाले श्रीमान विनोद भारद्वाज द्वारा लिखी गई व्यथा कथा पढ़ कर दिल तड़प कर रह गया। मात्र कलम के सिवाय मेरे पास कुछ भी नहीं उनकी मदद करने के लिए क्योंकि मैं जिस दौर से आज गुज़र रहा हूं, किसी की आर्थिक रूप से मदद भी नहीं कर सकता।

कोयलांचल के मिजाज को समझ पाने में फेल रहा दैनिक भास्कर धनबाद

17 अप्रैल से धनबाद कोयलांचल के बाजार में पूरे ताम-झाम के साथ दैनिक भास्कर उतरा और पूरी तरह से फ्लॉप हो गया. यह एकदम सही है. इसकी  एक बड़ी वजह यह है कि दैनिक भास्कर धनबाद कोयलांचल के मिजाज को समझ पाने में एकदम फेल रहा. न तो पहले दिन और न ही अंतिम दिन भास्कर की जो टीम बनी है, वह भी एकदम डी ग्रेड की है. हिंदुस्तान और प्रभात खबर से जो लोग भास्कर में गये, वे एक तरह से दोनों अखबारों में रिजेक्‍ट श्रेणी में थे.

युवाओं ने पेड न्‍यूज छापने वाले दैनिक जागरण के खिलाफ मोर्चा खोला

: सोनभद्र में अखबार के खिलाफ प्रदर्शन : मैं मीडिया की कोख से पैदा हुआ लीडर नहीं हूँ, संघर्ष, चरित्र और त्याग के प्रतीक शहीद भगत सिंह के सपनों का भारत सजाना हमारा मकसद है. ये कहना है सोनभद्र में पिछले चार दिनों से पेड़ न्यूज को लेकर दैनिक जागरण के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे संगठनों के संयोजक विजय शंकर का. एक वक्त उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की आँखों का तारा, जिसने सिर्फ सिद्धांतों की वजह से समाजवादी राजनीति को बाय-बाय कर दिया. इस बार मीडिया के रवैये से न सिर्फ खफा हैं बलिक जनसमूह के साथ कम्प्लीट बायकाट के मूड में आ गया है.

पाठकों को भी नहीं बख्शा जागरण वालों ने

दैनिक जागरण,  गोरखपुर यूनिट द्वारा गोरखपुर व बस्ती मंडलों में अपने पाठकों के बीच आकर्षक ईनाम की घोषणा कर बाल्टी का वितरण किया गया। पहले तो ग्राहक बहुत खुश दिखे, लेकिन हाथ में बाल्टी आते ही उनकी खुशी काफूर हो गई। वजह जागरण वालों की तरफ से पाठकों के बीच बांटे गए बाल्टी की घटिया …

जागरण में ये भी होने लगा, डीएनई की जान लेने की कोशिश

[caption id="attachment_20184" align="alignleft" width="105"]विनोद भारद्वाजविनोद भारद्वाज[/caption]पिछले चौबीस सालों से दैनिक जागरण, आगरा के साथ जुड़े रहे डिप्‍टी न्‍यूज एडिटर विनोद भारद्वाज को भरे मन से अखबार से इस्‍तीफा देना पड़ा. लगभग ढाई दशकों के सेवा का जागरण प्रबंधन ने ये सिला दिया. कार्यालयी षणयंत्र में उनकी जान लेने तक की कोशिश भी की गई. प्रबंधन ने इस मामले में जांच तक कराने की जहमत नहीं उठाई. विनोद ने प्रबंधन पर पूरा साजिश रचने का आरोप लगाया है.

विशाल और रुपेश ने शुरू की नई पारी

दैनिक जागरण, वाराणसी से विशाल श्रीवास्‍तव ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे मार्केटिंग मैनेजर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी हिंदुस्‍तान भागलपुर के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी मार्केटिंग मैनेजर बनाया गया है. उन्‍हें पुरुलिया की जिम्‍मेदारी सौंपे जाने की संभावना है. विशाल कुछ दिन पहले ही अजय सिंह के अमर उजाला जाने के बाद यहां की कमान संभाली थी. वे जागरण के साथ कानपुर और बरेली में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

जागरण बरेली के कर्मचारी ने जहर खाकर आत्‍महत्‍या किया

: प्रबंधन ने उस पर लगाया था स्‍टोर में हुई चोरी का आरोप : दैनिक जागरण, बरेली में कार्यरत जयदेव शर्मा ने बरेली के सुभाषनगर स्थित अपने घर में आत्‍महत्‍या कर लिया. वह जागरण के स्‍टोर डिपार्टमेंट में तैनात था. लगभग तीस वर्षीय जयदेव के बारे में बताया जा रहा है कि ऑफिसियल दिक्‍कतों के चलते उसने जहर खाकर आत्‍महत्‍या कर ली है. खबर दिए जाने तक पुलिस जयदेव के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी.

प्रभात की प्रभात खबर संग नई पारी, नंद किशोर का कशिश से इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, भागलपुर से प्रभात झा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी प्रभात खबर, मुंगेर के साथ शुरू की है. उन्‍हें यहां भी रिर्पोटिंग की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. प्रभात काफी समय से जागरण के भागलपुर ब्‍यूरो को अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्‍होंने करियर की शुरुआत एक लोकल अखबार से की थी, फिर हिंदुस्‍तान उसके बाद जागरण से जुड़ गए थे.

कमीशन बढ़ाने की मांग : हलद्वानी के हॉकर हड़ताल पर

: जागरण, उजाला और हिंदुस्‍तान की प्रतियां नहीं बंटी : उत्‍तराखंड के हलद्वानी सेंटर से जुड़े कुमाऊ मंडल के हॉकर कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर हैं. हॉकरों ने अमर उजाला, दैनिक जागरण तथा हिंदुस्‍तान की प्रतियां नहीं बांटी. उनकी मांग है कि अमर उजाला और दैनिक जागरण कमीशन बढ़ाकर एक रुपये करे. कल से शुरू हड़ताल आज भी जारी रहा. दोनों अखबारों का प्रबंधन स्थितियों को संभालने की कोशिश में लगा हुआ है.

किशोर झा बने दैनिक जागरण, नोएडा के संपादक

दैनिक जागरण, नोएडा के संपादक कमेलश रघुवंशी के झारखंड स्‍टेट हेड बनने के बाद खाली हुए पद पर किशोर झा को लाया गया है. किशोर पिछले एक साल से जागरण, नोएडा से जुड़े हुए हैं. फिलहाल वे नोएडा में डिप्‍टी न्‍यूज एडिटर के रूप में काम देख रहे थे. अब उन्‍हें प्रमोट कर एडिटर बना दिया गया है.

उर्दू और पंजाबी अखबार लांच करेगा दैनिक जागरण!

हिंदी भाषी क्षेत्र के मार्केट में बढ़ते कंपटीशन और नये बाजार की लगातार कम होती संभावनाओं के बाद खबर है कि जागरण ग्रुप अब अपना विस्‍तार दूसरी भाषाओं और क्षेत्रों में करने की स्‍ट्रेटजी पर काम कर रहा है. सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो जागरण अब हिंदी और अंग्रेजी के बाद उर्दू और पंजाबी बाजार में अपनी संभावनाएं तलाश रहा है. इसके लिए सर्वे करने का काम शुरू कर दिया गया है.

बस्‍ती में महुआ के रिपोर्टर और उसके साथी पर बम से हमला

बस्‍ती में महुआ न्‍यूज के रिपोर्टर पवन कुमार मिश्र तथा उनके एक साथी भानू प्रताप सिंह पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इसमें पवन तो बाल-बाल बच गए परन्‍तु भानू को गंभीर चोटें आई हैं. पवन का कहना है कि उनलोगों पर हमला देशी बम से किया गया है. भानू के पिता राम सिंह ने थाना छावनी में तहरीर दे दिया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

मोहम्‍मद दानिश की नई पारी, अभिषेक का तबादला

हिंदुस्‍तान, बरेली से मोहम्‍मद दानिश ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे मार्केटिंग विभाग में कार्यरत थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक जागरण के साथ बरेली में शुरू की है. उन्‍हें असिस्‍टेंट मैनेजर बनाया गया है. बताया जा रहा है कि दानिश हिंदुस्‍तान के कुछ वरिष्‍ठों की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे. संभावना है कि मार्केटिंग से दो और विकेट गिरेंगे.

कमलेश रघुवंशी ने संभाला दैनिक जागरण झारखंड के स्‍टेट हेड का कार्यभार

: मुकेश कुमार बने झारखंड के स्‍टेट ब्‍यूरोचीफ : संत शरण अवस्‍थी कानपुर भेजे गए : दैनिक जागरण, नोएडा के संपादक के रूप में काम देख रहे कमलेश रघुवंशी ने झारखंड के स्‍टेट हेड के रूप में कार्यभार संभाल लिया है. उनके साथ नेशनल ब्‍यूरो से मुकेश कुमार भी रांची पहुंचे हैं. उन्‍हें स्‍टेट ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है.  अभी तक झारखंड स्‍टेट हेड के रूप में कार्यभार देख रहे संत शरण अवस्थी को कानपुर यूनिट भेज दिया गया है.

जागरण से इस्‍तीफा देकर आज समाज से जुड़े हरेंद्र

दैनिक जागरण, कानपुर से हरेंद्र प्रताप सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी आज समाज, अंबाला से शुरू की है. यहां भी इन्‍होंने सब एडिटर के रूप में ज्‍वाइन किया है. हरेंद्र ने करियर की शुरुआत हिंदुस्‍तान से की थी, इसके बाद सन्‍मार्ग, भुवनेश्‍वर से जुड़ गए. वहां से इस्‍तीफा देकर जागरण, कानपुर ज्‍वाइन कर लिया था.

क्‍या नकल की पोल खोलकर जागरण ने अपराध कर दिया?

दैनिक जागरण के रिपोर्टरों ने नकल की पोल खोलने वाली रिपोर्टिंग करके क्या गुंडई की है? उनके खिलाफ वाराणसी और भदोही जिलों के विभिन्न थानों में दर्ज रिपोर्ट तो यही कहानी कह रही है। कपसेठी थाना वाराणसी में 29 मार्च को दो एफआईआर दर्ज की गयी है, वह भी बाई नेम। धाराएं हैं-506 यानी धमकी देना, 501 यानी अवैध गतिविधियों में लिप्तता और 6 यूपी परीक्षा कानून यानी बिना अनुमति परीक्षा केंद्रों में घुसना।

दैनिक जागरण, सिलीगुड़ी से आरई ज्ञानेश्‍वर पांडेय का इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, सिलीगुडी से ज्ञानेश्‍वर पांडेय ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां स्‍थानीय संपादक थे. वे जागरण से पिछले दस सालों से जुड़े हुए थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. परन्‍तु बताया जा रहा है कि वे जल्‍द ही किसी नए बैनर के साथ नजर आएंगे.

दैनिक जागरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर

दैनिक जागरण के खिलाफ थानों में तहरीरें देकर मुकदमा कायम करने का सिलसिला जोर पकड़ गया है। चौरी में एक और कपसेठी थाने में दो तहरीरें थानों में दी गयी हैं और वहां के एसओ इनपर कौन सी धाराएं लगायी जाएं इनपर संबंधित लोगों से पूछताछ करते देखे जा रहे हैं। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण ने विगत दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल-इंटर की परीक्षाओं में खुलेआम हो रहे नकल को दर्शाते हुए फोटो सहित कई रिपोर्ट्स छापी थी।

नकल की खबर और फोटो छापने पर जागरण के खिलाफ मुकदमा

प्रदेश में आज नया इतिहास रचा गया। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल इंटर परीक्षाओं में अन्य स्कूलों के साथ खुद राज्य के एक काबीना मंत्री अपने विद्यालय में भी खुलेआम हो रहे नकल की पोल खुलने के बाद बौखला गए हैं। नकल करने और कराने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की जगह नकल की पोल खोलने वाली दैनिक जागरण वाराणसी की टीम के खिलाफ औराई थाने में एक एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

जागरण से राजेश का इस्‍तीफा, पत्रिका में फेरबदल

दैनिक जागरण, पानीपत से राजेश चौहान ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी आज समाज के साथ शुरू की है. उन्‍हें कुरूक्षेत्र का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. वे पिछले सात सालों से जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे थे. राजेश को काफी तेजतर्रार रिपोर्टर माना जाता है.

दैनिक जागरण के कई यूनिटों में फेरबदल

दैनिक जागरण के कई यूनिटों में व्‍यापक फेरबदल हुए हैं. कुछ को इधर-उधर किया गया है तो कुछ का कद बढ़ा दिया गया है. यह बदलाव कई विभागों में हुआ है. मेरठ में एरिया मैनेजर मार्केटिंग अखिल भटनागर का प्रमोशन कर दिया गया है. उन्‍हें अब जीएम बना दिया गया है. उनके जिम्‍मे अब पूरा मेरठ यूनिट होगा.

चौकी इंचार्ज ने पत्रकार से किया दुर्व्‍यहार, डीआईजी ने थमाया जांच का लॉलीपाप

अपराधियों और बदमाशों की जीहुजूरी करने वाली यूपी पुलिस आम लोगों और पत्रकारों को निशाना बना रही है. चार दिन पहले लखनऊ के निराला नगर चौकी इंचार्ज प्रेमप्रकाश वार्ष्‍णेय ने आई-नेक्‍स्‍ट के पत्रकार कौशलेंद्र के साथ दुर्व्‍यवहार किया तथा मारापीटा. पत्रकार ने इसकी शिकायत डीआईजी डीके ठाकुर से की है. डीआईजी ने इस मामले की जांच एएसपी ट्रांसगोमती को सौंपी है.

हिंदी भाषी राज्‍यों में जागरण को झटका, कम हुए पाठक

: कई गैर हिंदी भाषी राज्‍यों में नए पाठक जुड़े : दैनिक जागरण भले ही लगातार सत्रहवीं बार नम्‍बर एक होकर अपनी पीठ ठोंक रहा है, पर अगर इंडियन रीडरशिप सर्वे की चौथी तिमाही के एआईआर पर नजर डालें तो ये प्रबंधन को परेशान करने वाले हैं. उत्‍तर प्रदेश, बिहार, दिल्‍ली, उत्‍तराखंड, हिमाचल, उड़ीसा, चंड़ीगढ़, छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍यों में इनकी पाठक संख्‍या कम हुई है. यानी इन राज्‍यों में पाठक जागरण से दूर हुए हैं.

लगातार 17वीं बार जागरण सबसे आगे

नई दिल्ली : दैनिक जागरण में पाठकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है और नए कीर्तिमान बना रहा है। 2010 की तीसरी तिमाही के इंडियन रीडरशिप सर्वे में दैनिक जागरण ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। यह लगातार 17वां मौका है जब दैनिक जागरण देश में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार साबित हुआ है। सर्वेक्षण के अनुसार दैनिक जागरण के पाठकों की संख्या 5.5 करोड़ है।

राजीव किशोर का जागरण से इस्‍तीफा, संदीप की हरिभूमि से नई पारी

राजीवदैनिक जागरण, रांची से राजीव किशोर ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां प्रिंसिपल करेस्‍पांडेंट थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. चर्चा है कि वे किसी बड़े प्रोजेक्‍ट से जुड़ने जा रहे हैं. उन्‍होंने पिछले साल ही दैनिक जागरण ज्‍वाइन किया था.

अपनी कुर्सी बचाने के लिए एनई ने रगड़ी नाक

आई नेक्‍स्‍ट की इज्‍जत उड़ती देख मैनेजर कम एडिटर साहब ने कानपुर के एनई साहब की ऐसी क्‍लास ली कि उनके होश उड़ गए. एनई साहब इसके बाद मोबाइल से अखबार छोड़कर जाने वालों से वापस आने के लिए मिन्‍नतें करते नजर आने लगे. कुर्सी बचाने के लिए अखबार छोड़ने वालों के सामने अपनी नाक रगड़ने लगे. शशि पांडे और गौरव ने उनकी इज्‍जत को फालूदा होने से बचाने के लिए फिलहाल जाने का फैसला बदल दिया है, लेकिन उनका यह फैसला अनमना ही है, क्‍योंकि उन्‍हें ना तो संतोषजनक कोई उत्‍तर मिला है और ना ही कोई प्रमोशन.

पर्चा विवाद के बाद सुचित्रा की जागरण से छुट्टी

दैनिक जागरण, बरेली से रिपोर्टर सुचित्रा सिंह को हटा दिया गया है. पिछले दिनों हुए पर्चा विवाद के बाद प्रबंधन ने यह कार्रवाई की है. सुचित्रा को आज से ऑफिस न आने का फरमान सुना दिया गया. बताया जा रहा है कि सिटी इंचार्ज प्रवीण शर्मा ने अंत तक प्रबंधन को मनाने की कोशिश की लेकिन उन्‍हें सफलता नहीं मिल सकी.

आई नेक्‍स्‍ट से अभिषेक, अचलेंद्र, शशि एवं मनीष का इस्‍तीफा

: कई और दूसरे संस्‍थानों के संपर्क में : आई नेक्‍स्‍ट, कानपुर को करारा झटका लगा है. यहां डेस्‍क, रिपोर्टिंग और फोटो सेक्‍शन से चार लोगों के इस्‍तीफे की खबर है. चारों लोग नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. सभी बेहतर सेलरी स्‍ट्रक्‍चर के साथ दूसरे संस्‍थानों से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि कानपुर की मीडिया में अगले कुछ दिनों में और हलचल देखने को मिल सकती है.

जागरण से अतुल का इस्‍तीफा, नेटवर्क10 के पॉलिटिकल हेड बने

दैनिक जागरण, मेरठ से अतुल बरतरिया ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर डिप्‍टी न्‍यूज एडिटर थे. ये अब इलेक्‍ट्रानिक मीडिया से जुड़ने जा रहे हैं. अतुल जल्‍द ही लांच होने जा रहे न्‍यूज चैनल नेटवर्क 10 से अपनी नई पारी शुरू कर रहे हैं. इन्‍होंने यहां पॉलिटिकल हेड के रूप में ज्‍वाइन किया है.

इंकलाब के नार्थ इंडिया हेड बने शकील शम्‍सी, सौरभ हेडलांइस टुडे से जुड़े

सहारा उर्दू चैनल से वरिष्‍ठ पत्रकार शकील शम्‍सी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर आरई के रूप में काम देख रहे थे. हालांकि उनका पोस्‍ट सीनियर प्रोड्यूसर का था. उन्‍होंने अपनी नई पारी जागरण ग्रुप के अखबार इंकलाब से शुरू की है. उन्‍हें इंकलाब का उत्‍तर भारत हेड बनाया गया है. जागरण ग्रुप और शम्‍सी के बीच काफी समय से इसे लेकर बातचीत चल रही थी, बीच में मामला ठंडा पड़ गया था. बाद में प्रबंधन ने फिर कोशिश करके शम्‍सी को अपने साथ जोड़ लिया. वे दिल्‍ली में ही बैठेंगे.

जागरण, महराजगंज के ब्‍यूरोचीफ बने महेंद्र

: ज्ञानेंद्र को गोरखपुर बुलाया गया : महेंद्र कुमार त्रिपाठी को दैनिक जागरण, महराजगंज का नया ब्‍यूरो प्रमुख बनाया गया है. अभी तक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ब्‍यूरो प्रमुख के रूप में महराजगंज की जिम्‍मेदारी संभाल रहे थे. उन्‍हें अब गोरखपुर कार्यालय बुला लिया गया है. ज्ञानेंद्र को हेड ऑफिस से अटैच कर दिया गया है. खबर है कि उनके खिलाफ कुछ शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन ने यह फैसला लिया.

अमर उजाला, जम्‍मू से राजीव, राकेश और वेद की नई पारी

अमर उजाला, जम्‍मू से तीन नए लोगों ने पारी शुरू की है. दैनिक जागरण, धर्मशाला में कार्यरत राजीव थापा ने वहां से इस्‍तीफा देकर अमर उजाला, जम्‍मू ज्‍वाइन किया है. उन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. वे काफी समय से जागरण के साथ थे. दिव्‍य हिमाचल, धर्मशाला से इस्‍तीफा देकर राकेश भी अमर उजाला, जम्‍मू पहुंच गए हैं. इन्‍हें सब एडिटर बनाया गया है.

नितिन ने प्रदेश टुडे, अखिलेश ने जागरण ज्‍वाइन किया

पीपुल्‍स समाचार, भोपाल से नितिन दुबे ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर करेस्‍पांडेंट थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी प्रदेश टुडे के साथ शुरू की है. इन्‍हें स्‍पेशल करेस्‍पांडेंट बनाया गया है. नितिन को रिसर्च एवं इन्‍वेस्‍टीगेशन सेल की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. वे पिछले तेरह सालों से सक्रिय पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं. इन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत राज एक्‍सप्रेस के साथ की थी. सहारा समय को भी अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद ये पीपुल्‍स से जुड़ गए थे.

कहीं जागरण के न्‍यूज रूम में मारपीट न हो जाए

ऐसा लग रहा है कि दैनिक जागरण, कानपुर पत्रकारों की कब्रगाह बन गया है. जिस दिन से विनोद शील ने काम संभाला है उस दिन से यहाँ कुछ भी सही नहीं हो रहा है. जितेन्द्र त्रिपाठी और संजीव मिश्र जैसे दागदार लोग शील के सलाहकार हो गए हैं. नतीजा, रोज़-रोज़ की बेवजह की किचकिच से तंग आकर लोग जागरण, कानपुर को अलविदा कह रहे हैं. बीते दिनों हुए एक बदलाव में प्रादेशिक डेस्क के लोगों को लोकल डेस्क पर भेज दिया गया और लोकल के लोगों को प्रादेशिक में.

महबूब हिंदुस्‍तान से जुड़े, रवि का अमर उजाला से इस्‍तीफा

दैनिक जागरण, बागपत से महबूब अली ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी हिंदुस्‍तान, बागपत के साथ शुरू की है. यहां भी उन्‍हें रिपोर्टिंग की जिम्‍मेदारी दी गई है. यह हिंदुस्‍तान संग उनकी दूसरी पारी है. महबूब ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में दैनिक जागरण के साथ की थी. उसके बाद हिंदुस्‍तान चले आए थे. फिर इन्‍होंने जागरण का दामन थाम लिया था.

जागरण को देर से क्यों आई अपने पुराने कर्मियों की याद!

: बिखरते अरमानों पर बुलंद इमारत : दैनिक जागरण, मेरठ का 25 साला कार्यक्रम अच्छा लगा (हालांकि यह कार्यक्रम एक साल पहले मनाया जाना चाहिए था, क्योंकि 25वें साल को जागरण मेरठ पिछले साल ही मना चुका है)। अच्छा इसलिये नहीं कि जागरण के उन कर्मचारियों को सम्मानित करने का मालिकान को ध्यान आया, जिन्होंने ईंट और पत्थर चुनकर इस इमारत को बुलंद किया, बल्कि इसलिये कि मेरठ जागरण के प्रबंधतंत्र को अपनी गलती का अहसास होने लगा है।

रंजन ने सिलीगुड़ी जागरण छोड़ा, संपादकीय में छुट्टियां बंद

रंजन कुमार ने सिलीगुड़ी जागरण को बाय-बाय कर दिया है। उन्होंने अपनी नयी पारी दैनिक भास्कर के साथ धनबाद में शुरू की है। रंजन सिलीगुड़ी में लंबे समय से बतौर फोरमैन काम कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि सिलीगुड़ी से लगातार लोग दैनिक जागरण को छोड़ रहे हैं। अब संपादकीय विभाग में सिर्फ पांच से छह लोग बचे हैं, जहां उनकी संख्या बीस से बाइस हुआ करती थी। लोगों के जाने के कारण, जिन लोगों को साप्ताहिक अवकाश मिलता था, उसे भी बंद कर दिया गया है। काम का दबाव है, सो अलग।

जागरण ग्रुप के ‘सिटी प्‍लस’ का पचीसवां संस्‍करण लांच

दैनिक जागरण ग्रुप ने सिटी प्‍लस का 25वां संस्‍करण मल्‍लेश्‍वरम (बंगलूरू) से लांच कर दिया. इसके साथ बंगलुरू में सिटी प्‍लस का यह छठा संस्‍करण बन गया. यह जागरण ग्रुप का 80वां संस्‍करण हैं. बंगलुरू में 45 हजार घरों तथा व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों में सिटी प्‍लस को नि:शुल्‍क उपलब्‍ध कराया जाएगा.

बासी खबरें परोस पाठकों को धोखा दे रहा है जागरण!

यशवंतजी नीचे दिए गए खबरों का अवलोकन करें. स्‍वतंत्र भारत अखबार में कुछ बच्‍चों की फोटो हैं, जिसे आरपीएफ का जवान रस्‍सी में बांध कर ले जा रहा है. स्‍वतंत्र भारत ने इस फोटो को अपने 16 फरवरी के अंक में प्रकाशित किया है. इसी फोटो को दैनिक जागरण, बरेली के शाहजहांपुर संस्‍करण में 23 फरवरी को प्रकाशित किया गया है. इससे साफ जाहिर होता है कि दैनिक जागरण शाहजहांपुर में अपने पाठकों को बासी खबरों को ताजा बनाकर परोस रहा है. आप समझ सकते हैं कि जागरण अपने पाठकों के साथ भी धोखा कर रहा है.

दैनिक जागरण ने छापी झूठी और फर्जी खबर!

दैनिक जागरण जैसा राष्ट्रीय अखबार जब चाहे तब मनचाही खबर लिख सकता है. किसी को कहीं भी मौजूद करा सकता है. जी हाँ कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है दैनिक जागरण के 22 फरवरी के गुडगाँव सिटी संस्करण में. दरअसल दैनिक जागरण के 22 फरवरी के संस्करण में पेज नम्बर 16 पर एक खबर छपी है कि ” दीपेंद्र ने किया डी-कॉट शोरुम का शुभारम्भ”.

राजेश और प्रदीप की नई पारी

दैनिक भास्‍कर, दंतेवाड़ा से हटाए गए राजेश दास अगली पारी पत्रिका के साथ शुरू करने की तैयारी में हैं. वे भास्‍कर में ब्‍यूरोचीफ के पद पर कार्यरत थे. बस्‍तर में पत्रिका की लांचिंग होने वाली है. राजेश को दंतेवाड़ा का ब्‍यूरोचीफ बनाया जा रहा है. वे इसके पूर्व हरिभूमि को भी क्राइम रिपोर्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

पंकज और चंद्रभूषण ने शुरू की नई पारी

दैनिक आज, पटना से पंकज मालवीय ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी नई दुनिया के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. पंकज इसके पहले भी नई दुनिया को अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत दो दशक पहले नवभारत टाइम्‍स के साथ की थी. पंकज दैनिक जागरण, प्रभात खबर समेत कई समाचार पत्रों के साथ काम कर चुके हैं.

रिचिक का भास्‍कर और संजय का प्रभात खबर संग नई पारी

पत्रिका ग्रुप के डेली न्‍यूज से रिचिक मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सब एडिटर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक भास्‍कर, जयपुर के साथ की है. इन्‍हें सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. रिचिक एजेंसी डेस्‍क देखेंगे. मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के अयोध्‍या के रहने वाले रिचिक माखनलाल से पास आउट छात्र हैं. इन्‍होंने करियर की शुरुआत लोकमत टाइम्‍स औरंगाबाद से की थी. लोकमत को मुंबई में भी अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद डीएलए एएम, आगरा से जुड़ गए. पिछले ढाई साल से ये डेली न्‍यूज को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

जागरण, बरेली के चीफ सब एडिटर बने राजीव

हिंदुस्‍तान, झांसी से राजीव द्विवेदी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे ब्‍यूरोचीफ थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, बरेली के साथ शुरू की है. उन्‍हें चीफ सब एडिटर बनाया गया है. राजीव ने अपने करियर की शुरुआत 1997 में जागरण, लखनऊ के साथ की थी. इसके बाद उन्‍हें जमशेदपुर भेज दिया गया. जहां वे जागरण की लांचिंग टीम के हिस्‍सा रहे. वहां से उनका तबादला जागरण, राउरकेला के लिए कर दिया गया.

अरविंद, नीरज और संजय की नई पारी

जनवाणी की अभी तक लांचिंग नहीं हुई है, लेकिन इसके असर से दूसरे अखबारों में हलचल शुरू हो गई है. मेरठ के बाद अब मुजफ्फरनगर में भी अन्‍य अखबारों को झटका लगना शुरू हो गया है. अमर उजाला को फिर एक झटका लगा, जबकि जागरण भी दो दिन पहले झटका खा चुका है.

मदन चौरसिया ने टर्निंग प्‍वाइंट और विजय ने जागरण ज्‍वाइन किया

मदन चौरसिया ने मासिक पत्रिका टर्निंग प्‍वाइंट के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है. उन्‍हें चंदौली जिले का ब्‍यूरो प्रभारी बनाया गया है. वे इसके पहले दैनिक जागरण, चंदौली के जिला संवाददाता थे. डेढ़ दशक से भी ज्‍यादा समय तक वे जागरण से जुड़े रहे. उसके पहले वे आज, गांडीव, माया, भारत दूत के लिए भी काम कर चुके हैं. मदन ने अपने करियर की शुरुआत फोटोग्राफर के रूप में की थी, बाद में संपादकीय से जुड़ गए.

मुगलसराय में हांफने लगे जागरण, हिंदुस्‍तान और उजाला

: हॉकरों का हड़ताल तीसरे दिन भी जारी : प्रसार प्रबंधकों के रिरियाने-मिमियाने का भी असर नहीं : मुगलसराय में सोमवार को भी दैनिक जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला को वितरकों ने हाथ नहीं लगाया. इसका सीधा फायदा राष्‍ट्रीय सहारा और आज अखबार को मिला. हॉकरों ने दोनों अखबारों को हाथों हाथ लिया. सहारा ने दस हजार और आज ने पांच हजार अतिरिक्‍त कॉपियां भेजी थीं. स्थिति को देखते हुए तीनों अखबारों ने काफी कम कॉपियां भेजी थीं बावजूद उसके वे सेंटरों पर ही पड़े रह गए.

मुगलसराय में हॉकरों का प्रोटेस्‍ट जारी, जागरण, हिन्‍दुस्‍तान, उजाला को नुकसान

: राष्‍ट्रीय सहारा भारी फायदे में : मुगलसराय में कमीशन को लेकर हॉकरों का प्रोटेस्‍ट दूसरे दिन भी जारी रहा. हॉकरों ने अमर उजाला, हिन्‍दुस्‍तान और जागरण का पूरी तरह बहिष्‍कार कर दिया. इसका सीधा फायदा राष्‍ट्रीय सहारा को पहुंचा. तीनों अखबारों के प्रसार से जुड़े लोग सुबह से ही डेरा डाले हुए थे, पर हॉकर इस मामले में किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थे. सहारा ने लगभग दस हजार कॉपियां ज्‍यादा भेजी थीं.

बनारस के प्राइस वार की आग मुगलसराय पहुंची

: हॉकरों ने नई उठाया जागरण, हिन्‍दुस्‍तान और अमर उजाला : बनारस के बाद अखबारों के बीच प्राइस वार की लपट अब आसपास के जिलों में भी पहुंचने लगी है. ताजा खबर है कि चंदौली जिले के मुगलसराय सेंटर पर भी हॉकरों ने तीनों प्रमुख अखबारों को उठाने से मना कर दिया. शनिवार की सुबह रेलवे स्‍टेशन के वीआईपी गेट के सामने स्थित अमर उजाला, जागरण और हिंदुस्तान वितरकों ने नहीं उठाया. वे वाराणसी के बराबर कमीशन दिए जाने की मांग कर रहे थे. कुछेक हॉकरों ने ही इन तीनों अखबारों के प्रतियों को हाथ लगाया. सहारा का सबसे ज्‍यादा उठान हुआ.

एलएन स्‍टार से जुड़े प्रहलाद शर्मा

: अमर उजाला से इस्‍तीफा दे सकते हैं नीरज : दैनिक जागरण, भोपाल से प्रहलाद शर्मा ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी एलएन स्‍टार से शुरू की है. उन्‍हें जीएम बनाया गया है. वे जागरण से पिछले दो दशक से जुड़े हुए थे. चर्चा है कि वे एलएन स्‍टार को छोड़कर किसी अन्‍य संस्‍थान में वरिष्‍ठ पद पर जा सकते हैं. हालांकि अभी तक वो एलएन स्‍टार के साथ ही जुड़े हुए हैं.

‘जागरण लाचार, खोजे नहीं मिल रहे पत्रकार’

आज फेसबुक पर दैनि‍क जागरण के एक रिपोर्टर ने अपनी फेसबुक पर लिखा है कि जागरण, सिलीगुड़ी को हिंदी और बांगला में काम करने वाले चाहिए. इच्‍छुक लोग उनसे सम्‍पर्क करें. इन रिपोर्टर का नाम है पवन शुक्‍ला. हम जानना चाहते हैं कि जागरण की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब उसे अपने रिपोर्टर को जिम्‍मेदारी दी है कि वो काम करने वालों को खोज कर लाए. वैसे भी जागरण, सिलीगुड़ी में कोई जाना नहीं चाहता.

नोटिस में लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं

श्री यशवंत जी, जागरण ने लुटेरा बताया, भुक्तभोगी ने नोटिस भेजा, शीर्षक से भड़ास पर एक खबर प्रकाशित की गयी है, जिसके बारे में बताना चाहूंगा कि वह खबर थाने में दी गयी तहरीर के आधार पर लिखी गयी आरोपित खबर है. जैसा कि आप पढ़ भी सकते हैं. साथ ही इस खबर से सम्बंधित एक अन्य खबर दिनांक 29 फरवरी के अंक में रोजगार सेवक बर्खास्त शीर्षक से छापी गयी है, जिसमें लिखा है कि लूट की घटना में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

बनारस में कवर प्राइस दो रुपये करेगा जागरण!

वाराणसी। यहां जिस तरह अखबारों में प्राइस वार तेज हुआ है उसमें जागरण और हिंदुस्तान के लिए ज्यादा दिनों तक अखबार साढ़े तीन रुपये में पाठकों को पढ़वाना संभव नहीं जान पड़ रहा है। अमर उजाला ने अपने अखबार की कवर प्राइस ढाई रुपये कर दिया है। वितरक कमीशन भी मंगलवार से तीस पैसे बढ़ाकर एक रुपया 35 पैसा कर दिया है। इसका खासा असर जागरण और हिंदुस्तान पर मंगलवार को सुबह सेंटरों पर देखने को मिला। इस वितरक स्कीम का अमर उजाला को तत्काल फायदा मिला।

घटते प्रसार को रोकने के लिए उजाला ने कमीशन बढ़ाया

वाराणसी। अमर उजाला ने वितरक कमीशन 30 पैसा अचानक बढ़ा दिया है, जो मंगलवार यानी पहली फरवरी से लागू होगा। इस प्रकार अपने घटते सर्कुलेशन को थामने के लिए इस अखबार को अपने दाम लगातार कम करने पड़ रहे हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अमर उजाला को यह कवायद उस नेशनल प्रसार हेड यादवेश कुमार यादव की अगुवाई में करनी पड़ रही है जो किसी समय अमर उजाला के इलाहाबाद के यूनिट हेड तथा हिंदुस्तान, वाराणसी के यूनिट हेड सहित जागरण वाराणसी के चीफ जनरल मैनेजर तक रह चुके हैं। इसके बावजूद अमर उजाला का लगातार घटना जारी है।

जागरण ने लुटेरा बताया, भुक्‍तभोगी ने नोटिस भेजा

दैनिक जागरण, बदांयू में छपे एक खबर पर दैनिक जागरण को नोटिस भेजा गया है. अखबार में छपी खबर से आहत रोजगार सेवक संजीव कुमार सिंह ने संपादक एवं जिला प्रभारी को नोटिस भेजा है. नोटिस में उन्‍होंने आरोप लगाया है कि स्‍थानीय संवाददाता रोजगार सेवकों से पैसे की मांग करते रहते हैं. पैसे न देने पर ही उनके खिलाफ यह खबर छापी गई है.

परेशान हैं जागरणकर्मी, अब किससे वसूली करें

दैनिक जागरण, धनबाद एवं इस यूनिट से जुड़े जिलों के विज्ञापन कर्मी एवं क्षेत्रीय रिपोर्टर परेशान हैं. जागरण प्रबंधन के पैसा-पैसा चिल्‍लाने से उनके हलक सूखे हुए हैं. नए साल पर इन लोगों ने विज्ञापन के नाम पर पैसा उगाह कर जागरण को दिया. उसके बाद 26 जनवरी पर भी किसी तरह जितना संभव हुआ इनलोगों ने पैसा वसूल कर दिया. अब इन पर जागरण, धनबाद के नवम स्‍थापना दिवस पर विज्ञापन लाने का दबाव भी डाल दिया गया है.

माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी का झांसा, ठगी का विज्ञापन जागरण में

झारखंड में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ठगी का कारोबार चलाया जा रहा है. और यह कारनामा किया जा रहा है दुनिया की सबसे बड़ी साफ्टवेयर निर्माता कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर. और इस विज्ञापन को प्रकाशित किया है खुद को दुनिया का सबसे बड़ा अखबार कहने वाले दैनिक जागरण ने. कंपनी के नाम पर कई पदों पर वैकेंसी के लिए विज्ञापन जारी किया गया है.

मनोज ने जागरण एवं नरेन्‍द्र ने युनाइटेड भारत ज्‍वाइन किया

हिंदुस्तान, इलाहाबाद से मनोज यादव ने इस्‍तीफा दे दिया है. यहां पर वे स्ट्रिंगर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी दैनिक जागरण के साथ इलाहाबाद में ही शुरू की है. उन्‍हें स्‍टाफर बनाया गया है. मनोज का जाना हिन्‍दुस्‍तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. वे पिछले 12 सालों से हिन्‍दुस्‍तान को अपनी सेवाएं दे रहे थे.

इस मशीन से परेशान हो गए जागरण के कर्मचारी!

दैनिक जागरण, मुरादाबाद में इन दिनों अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अजीब सी बेचैनी महसूस कर रहे हैं. इस बेचैनी की वजह यह है कि जागरण प्रबंधन ने अपनी यूनिटों के सभी दफ्तरों में हाजिरी के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीनें लगवा दिया है. नेट से जुड़ी इस मशीन में सभी कर्मचारियों की ऊँगली का नमूना फीड है. सभी कर्मचारियों को सुबह ड्यूटी पर आने के साथ ही इस मशीन में ऊँगली डालकर हाजिरी दर्ज करनी होगी और फिर रात को घर जाने से पहले भी इसी तरह मशीन में ऊँगली डालकर हाजिरी देनी होगी. मशीन नेट से जुड़ी है, लेकिन नेट ख़राब होने पर भी यह हाजिरी लेती रहेगी और महीने में जब भी नेट कनेक्‍ट होगा मशीन महीने भर की हाजिरी का डाटा मुख्यालय को ट्रांसफर कर देगी.

जागरण ने अंग्रेजी वेबसाइट जागरण पोस्‍ट लांच किया

: साध्‍य 2011 के तीसरे दिन भी आर्थिक मुद्दों पर चर्चा : दैनिक जागरण का सूरजकुंड में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक मीट साध्‍य 2011 के तीसरे दिन भी देश के आर्थिक एवं बुनियादी मामलों पर चर्चा हुई. निवेश की बातें हुई. साथ ही जागरण ने अपनी अंग्रेजी वेबसाइट जागरण पोस्‍ट भी लांच किया. तीसरे दिन के मुख्‍य वक्‍ता थे वित्‍त मंत्रालय के प्रधान आर्थिक सलाहकार प्रो. कौशिक बसु.

जागरण ने उन्‍हें मारा, मैंने मरने की बधाई दे डाली

19 जनवरी का दिन काफी गहमागहमी वाला रहा। सुबह से ही इस पूछताछ के फोन और ऑनलाइन क्वेरी आने लगे कि आखिर आगराटुडे.इन के संपादक बृज खंडेलवाल को हुआ क्या… मैं भी असमंजस में पड़ गया… क्योंकि बीती रात को मेरी उनसे बातचीत हुई थी… और सबकुछ ठीकठाक था। जब पूरा प्रकरण पता चला तो मैंने भी उन्हें उनके ‘मरने’ पर बधाई दे डाली।

जागरण का वार्षिक मीट सूरजकुंड में शुरू

जागरणदैनिक जागरण का दो दिवसीय वार्षिक मीट साध्य 2011 सूरजकुंड में प्रारम्‍भ हो गया है. जागरण समूह के चेयरमैन योगेंद्र मोहन गुप्त ने कहा कि जागरण एक परिवार है जो एक दूसरे से जुड़कर नित प्रगत्ति की ओर बढ़ रहा है. समूह के सीएमडी व प्रबंध संपादक महेंद्र मोहन गुप्त ने बिना फल की इच्छा के कर्म करते रहने का संदेश दिया.

जागरण समूह ने की दक्षिण भारत जाने की तैयारी

जागरणहिंदी पट्टी में बाजार सीमित होने और प्रतिस्पर्धा तेज होने के कारण अब बड़े हिंदी अखबार अपनी प्रसार संख्या में बढ़त बरकरार रखने के लिए नए-नए इलाकों में पांव पसारने की तैयारी कर रहे हैं। देश के बड़े हिंदी अखबार प्रकाशन समूहों में आने वाले जागरण प्रकाशन लिमिटेड ने अब अपने फ्लैगशिप अखबार दैनिक जागरण व अन्य सहयोगी प्रकाशानों के लिए दक्षिण भारत के बाजारों में संभावना टटोलनी शुरू कर दी है।

सुनील ने जागरण और आनंद ने हिन्‍दुस्‍तान को बॉय बोला

दैनिक जागरण, इलाहाबाद से सुनील सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे डेस्‍क पर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी अमर उजाला के साथ इलहाबाद में ही शुरू की है. अमर उजाला संग यह उनकी दूसरी पारी है. यहां भी उन्‍हें डेस्‍क की जिम्‍मेदारी दी गई है.

जागरण के इंचार्ज को कुछ ज्‍यादा ही बड़ा ‘डग्‍गा’ मिल गया क्‍या!

दैनिक जागरण के लखनऊ संस्करण में नये साल के पहले दिन यानी 01 जनवरी, 2011 के अंक के पृष्ठ संख्या चार के पहले कालम ‘एक नजर’ के अन्तर्गत प्रकाशित संक्षिप्त खबरों में ‘प्रतियोगिता’ व ‘पुरस्कार’ शीर्षक से प्रकाशित दोनों खबरें एक ही हैं। यह खबर दो बार क्यों लगायी गयी, क्या जागरण के पास खबरों का अकाल हो गया है अथवा इस पेज के इंचार्ज को कुछ ज्यादा ही बड़ा ‘डग्गा’ मिल गया है।

जागरण, मेरठ से एरिया मैनेजर इंद्रजीत का इस्‍तीफा

: जनवाणी में जनरल मैनेजर, सर्कुलेशन बने : जागरण, मेरठ के संपादकीय विभाग को झकझोरने के बाद जनवाणी ने सर्कुलेशन विभाग पर भी गहरा चोट किया है. जनवाणी ने जागरण के सर्कुलेशन एरिया मैनेजर इंद्रजीत चौधरी को भी अपने साथ जोड़ लिया है. इंद्रजीत ने जागरण से इस्‍तीफा दे दिया है. जनवाणी में इंद्रजीत को सर्कुलेशन हेड बनाने के साथ जनरल मैनेजर का पद दिया गया है.

‘छतिग्रस्‍त’ और जागरण, भास्‍कर व पत्रिका

देश के तीन बड़े अखबार यानी दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण एवं पत्रिका में हिंदी के जानकारों की कमी होती दिख रही है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इस कमी को आप उनकी वेबसाइटों में देख सकते हैं। इस पर पब्लिश होने वाली खबरों को लगता है कोई पढ़ना जरूरी नहीं समझता है। तभी तो इन लोगों को ‘छतिग्रस्त’ और ‘क्षतिग्रस्त’ के बीच में कोई अंतर नहीं लगता है।

सुनील का प्रमोशन, सुधीर का ट्रांसफर

दैनिक जागरण, मंडी में कार्यरत वरिष्‍ठ पत्रकार सुनील राणा की प्रमोशन कर दिया गया है. उन्‍हें जागरण, जालंधर यूनिट में डिप्‍टी न्‍यूज एडिटर बनाकर भेजा गया है. वे 2001 से दैनिक जागरण, मंडी के साथ जुड़े हुए थे. सुनील को काफी तेजतर्रार तथा हरफनमौला पत्रकार के रूप में जाना जाता है.

दैनिक जागरण, सिरसा से तीन का इस्‍तीफा

: शशिकांत ने भास्‍कर, ग्‍वालियर से ली विदाई : दैनिक जागरण, सिरसा में अंदरूनी राजनीति से परेशान तीन पत्रकारों ने संस्‍थान को बॉय बोल दिया है. तीनों सिरसा में अखबार की अंदरूनी राजनीति से परेशान बताये जा रहे थे. खबरों पर विज्ञापन के हावी होने से तीनों परेशान चल रहे थे. दबाव के चलते तीनों ने अपना इस्‍तीफा सौंप दिया.

जागरण का न्यूज रूम इनपुट-आउटपुट में बंटा

: खबरें लाने वाले इनपुट हेड के अधीन होंगे: खबरें संपादित करने वाले व पेज बनाने वाले आउटपुट के हिस्से : कुशल कोठियाल उत्तराखंड का स्टेट हेड घोषित किए जाने की सूचना : दैनिक जागरण ने भी अब न्यूज चैनलों वाले सिस्टम को अपना लिया है. न्यूज रूम में दो विभाग होंगे. इनपुट और आउटपुट. खबरें लाने वाले लोग इनपुट में. खबरें संपादित कर पेजीनेशन करने वाले लोग आउटपुट में. इस सिस्टम को लागू करने की कवायद दैनिक जागरण में जोरों पर है.

रिपोर्टरों को निर्देश- वसूली करो या नौकरी छोड़ो!

जागरण प्रबंधन नाम-नंबर छापने के लिए ग्राम प्रधान उर्फ मुखिया से पांच हजार रुपए मांग रहा : बिहार में दैनिक जागरण के स्ट्रिंगर और रिपोर्टर इन दिनों हलाकान हैं. उन्हें प्रत्येक ग्राम पंचायत से पांच हजार रुपये वसूलने के निर्देश दिए गए हैं. जो इस निर्देश का पालन नहीं कर रहा है, उसकी नौकरी चली जा रही है. जो लोग आनाकानी कर रहे हैं, उन पर जबर्दस्त दबाव बनाया जा रहा है. नौकरी से हटाने की खुली धमकियां दी जा रही हैं. यह सब काम हो रहा है पांच हजार रुपये वसूलने के लिए. जागरण की तरफ से ‘दैनिक जागरण पंचायत दर्शिका 2010’ नाम से एक बुकलेट छपवाया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर सांसद तक का नाम और फोन नंबर होगा. इस काम के लिए पंचायतों, विशेषकर मुखिया से पांच हजार रुपये वसूले जा रहे हैं. वसूली लीगल दिखे, इसके लिए बाकायदा फार्म भी छपवाया गया है. इस फार्म पर काफी नैतिक बातें की गई हैं. एक फार्म भड़ास4मीडिया के पास भी है, जिसे नीचे प्रकाशित किया गया है.

इन अखबारों पर थूकें ना तो क्या करें!

दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर जैसे मीडिया हाउसों ने इमान-धर्म बेचा : देवत्व छोड़ दैत्याकार बने : पैसे के लिए बिक गए और बेच डाला : पैसे के लिए पत्रकारीय परंपराओं की हत्या कर दी : हरियाणा विधानसभा चुनाव में दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर जैसे देश के सबसे बड़े अखबारों ने फिर अपने सारे कपड़े उतार दिए हैं। जी हां, बिलकुल नंगे हो गए हैं। पत्रकारिता की आत्मा मरती हो, मरती रहे। खबरें बिकती हों, बिकती रहे। मीडिया की मैया वेश्या बन रही हो, बनती रहे। पर इन दोनों अखबारों के लालाओं उर्फ बनियों उर्फ धंधेबाजों की तिजोरी में भरपूर धन पहुंचना चाहिए। वो पहुंच रहा है। इसलिए जो कुछ हो रहा है, इनकी नजर में सब सही हो रहा है। और इस काम में तन-मन से जुटे हुए हैं पगार के लालच में पत्रकारिता कर रहे ढेर सारे बकचोदी करने वाले पुरोधा, ढेर सारे कलम के ढेर हो चुके सिपाही, संपादकीय विभाग के सैकड़ों कनिष्ठ-वरिष्ठ-गरिष्ठ संपादक।

‘मंथन’ में खबरों के धंधे पर कोई बात नहीं हुई

जागरण समूह के संपादकीय विभाग के वरिष्ठों की सालाना बैठक संपन्न हो गई। यह बैठक दो दिनों तक सूरजकुंड में चली। 30 सितंबर और एक अक्टूबर को चली इस बैठक का नाम दिया गया था- ‘मंथन 2009’। नाम से स्पष्ट है कि बैठक में संपादकीय विभाग के कामकाज को ठीक करने, नए चैलेंजेज पर बात करने, पाठकों से जुड़ाव को मजबूत करने और नई नीतियों पर विचार-विमर्श कर उसे लागू करने का दौर चला। बैठक से पहले ही हर किसी को बता दिया गया था कि उन्हें किन-किन विषयों पर प्रजेंटेशन देना है। किन विषयों पर अपनी बात रखनी है।

हिस्सेदारी बेच यारी खत्म करने की बारी

[caption id="attachment_15160" align="alignleft"]जेपीएन-आईएनएमअब साथ-साथ नहीं : जागरण प्रकाशन के सीएमडी महेंद्र मोहन गुप्ता और इंडिपेंडेंट न्यज एंड मीडिया के सीओओ गेविन ओ रेली.[/caption]जागरण प्रकाशन लिमिटेड और इंडिपेंडेंट मीडिया एंड न्यूज के बीच गठजोड़ खत्म होने की ओर : प्रसार और पाठक संख्या के मामले में देश का नंबर वन अखबार दैनिक जागरण प्रकाशित करने वाली कंपनी जागरण प्रकाशन लिमिटेड (जेपीएल) इन दिनों बेहद दबाव में है। जेपीएल में 20 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली आयरिश मीडिया कंपनी इंडिपेंडेंट न्यूज एंड मीडिया (आईएनएम) अब अपने सभी शेयरों को बेचने पर उतारू हो गई है। इसके पीछे वजह इंडिडेंटेड ग्रुप का कर्ज के बोझ से दबे होना है।

पैसे लेकर चुनावी खबर छापने में जागरण फंसा

[caption id="attachment_14681" align="alignnone"]घोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी राम इकबाल सिंहघोसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी राम इकबाल सिंह[/caption]
खास खबर :
प्रत्याशियों से पैसे लेकर इकतरफा चुनावी खबरें, विश्लेषण और रिपोर्ट छापने के मामले ने नया मोड़ तब ले लिया जब उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राम इकबाल सिंह ने दैनिक जागरण के खिलाफ प्रेस काउंसिल आफ इंडिया से लिखित शिकायत कर दी। इस शिकायत में उन्होंने विस्तार से बताया है कि दैनिक जागरण किस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी डा. सुधा राय को विजयी बना रहा है और उनके कवरेज का बायकाट किया हुआ है। लिखित शिकायत में राम इकबाल सिंह ने उन खबरों की हेडिंग भी गिनाई है, जो डा. सुधा राय के पक्ष में प्रकाशित की गई हैं। राम इकबाल का कहना है कि उनके समर्थन में जब भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं की सभा होती है, तो वो खबरें भी प्रकाशित नहीं की जातीं। उल्टे उन्हें हराने के लिए नकारात्मक खबरें ‘न नेता न संगठन, रिश्तेदारों के भरोसे चुनावी प्रबन्धन’ शीर्षक से प्रकाशित की जाती हैं।

एक अन्य पत्र घोसी लोकसभा सीट के एक निर्वाचन अभिकर्ता संतोष सिंह ने चुनाव आयोग के घोसी सीट के चुनाव पर्यवेक्षक को लिखा है। इसमें उन्होंने दैनिक जागरण के अलावा दैनिक हिंदुस्तान पर भी प्रत्याशी विशेष से प्रभावित होकर पक्षपातपूर्ण तरीके से चुनावी खबरें प्रकाशित करने का आरोप लगाया है।

ये दोनों पत्र नीचे हू-ब-हू प्रकाशित किए जा रहे हैं…