सिनेमा और इंटरटेनमेंट से जुड़ी पत्रकार आम्रपाली शर्मा ने फिर टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप से जुड़ गई हैं. उन्होंने इस ग्रुप का अखबार ‘मुंबई मिरर’ ज्वाइन किया है. इससे पहले आम्रपाली इसी ग्रुप के इंटरटेनमेंट चैनल जूम में इनपुट हेड थी, परन्तु तीन महीने पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. ‘मुंबई मिरर’ में भी उन्हें इंटरटेनमेंट सेक्शन की जिम्मेदारी दी गई है. आम्रपाली इस ग्रुप के पहले लहरें टीवी, आईबीएन7, स्टार न्यूज तथा आजतक जैसे संस्थानों से जुड़ी रही हैं. इस संदर्भ में संपर्क किए जाने पर उन्होंने ‘मुंबई मिरर’ ज्वाइन करने की पुष्टि की.
Comments on “आम्रपाली शर्मा ने मुंबई मिरर ज्वाइन किया”
Mumbai mirror ke bilkul layak nahi hai miss Amrapali sharma.by the way All the best amrapali .hope Mumbai mirror will not sack u.
आम्रपाली, मुंबई मिरर में इंटरटेनमेंट सेक्शन की नई जिम्मेदारी के लिए बधाई।
आफताब आलम, मुंबई
09224169416
aftaby2k@hotmail.com
ye kahi ke bhi layak nahi hai…pata nahi inko noukri kaise mil jati hai???