आर्यन टीवी से अजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर मार्केटिंग मैनेजर थे. इन्होंने अपनी नई पारी साधना न्यूज के साथ शुरू की है. इन्हें मार्केटिंग मैनेजर बनाया गया है. यह साधना संग इनकी दूसरी पारी है. बताया जा रहा है इन्हें साधना के स्टेट हेड सर्वेश कुमार सिंह ने अपने साथ जोड़ा है. सर्वेश ही अजय को आर्यन लेकर गए थे. अजय न्यूज11, ईटीवी, प्रभात खबर को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
अजय के साथ प्रेरणा और अंचित ने भी आर्यन टीवी से इस्तीफा दे दिया है. इन लोगों ने आर्यन के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी. दोनों ने अपनी नई पारी इंडिया न्यूज, बिहार के साथ शुरू की है. दोनों को सेल्स एक्जीक्यूटिव बनाया गया है. इन लोगों के इस्तीफे के बाद आर्यन की मार्केटिंग टीम कमजोर हो गई है.
Comments on “आर्यन की मार्केटिंग टीम से अजय, प्रेरणा और अंचित का इस्तीफा”
सवाल यह नहीं है कि अजय को आर्यन न्यूज़ कौन लेकर गया? सवाल यह है कि अजय को सर्वेश के बाद आर्यन न्यूज़ क्यों छोड़ना पड़ा, ऐसा क्या हो गया कि मार्केटिंग कि टीम के लोग एक एक कर इस्तीफा देते चले गए और अनिल जी ने किसी से एकबार बात करना भी उचित नहीं समझा …….अंदरखाने से खबर आती रहती थी कि सर्वेश एवं संजय मिश्र में छत्तीस का आंकड़ा है…. तो फिर ऐसे क्या हालत हो गए कि सर्वेश के इस्तीफा दे देने के बाबजूद संजय मिश्र ने भी इस्तीफा देना बेहतर समझा……इसकी कहीं कोई दूसरी वज़ह तो नहीं….. कहीं ऐसा तो नहीं कि माननीय अनिल जी ने सर्वेश एवं संजय मिश्र का इस्तेमाल किया हो अपने चैनल को दशा एवं दिशा देने में …. और जब संजय जी एवं सर्वेश की उपयोगिता पूरी हो चुकी ऐसा महसूस करने लगे तो इन लोगो को किसी न किसी बहाने चैनल से बाहर का रास्ता दिखा दिया…. कहीं अनिल जी तो चैनल हेड या चैनल मेनेजर कि भूमिका निभाने कि कोशिश तो नहीं कर रहे है….एक बड़ा यक्ष प्रश्न है……. इसका उत्तर तो आनेवाला समय ही बता सकता है…….
WELCOME AJAY G
anil je channel head bane ya fir manager bane dusro ko que etaraj ho raha hai aur ek baat jaan le god ka dusra naam anil hai. keep it mind in. [b][/b]
aryan me chanel head aa gaya. sabo ki bolti band ho gayi, sabhi kamchore nikale ja chuke hai, nikalne ke bad wah kahte hai ki istifa de dia, kamchoro kuch to sharm karo.