आर्यन टीवी के मालिक की तलाश में छापेमारी

आर्यन टीवी, पटना के कार्यालय पर कल भारी संख्‍या में पुलिसवालों ने छापेमारी की. यह छापेमारी आर्यन टीवी के मालिक एवं बिल्‍डर अनिल कुमार की खोज में की गई. इनके खिलाफ एक मामले में कुर्की एवं गिरफ्तारी वारंट जारी था, जिसके आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की. हालांकि मीडियाकर्मियों के दबाव के चलते पुलिस अनिल कुमार को गिरफ्तार करने में असफल रही.

राकेश शुक्‍ला होंगे आर्यन टीवी के नए चैनल हेड!

गुंजन सिन्‍हा के इस्‍तीफा के बाद आर्यन टीवी का नया चैनल हेड वरिष्‍ठ पत्रकार राकेश शुक्‍ला को बनाया जा रहा है. राकेश शुक्‍ला आर्यन टीवी के नए हेड के रूप में अगले कुछ दिनों में अपना कार्यभार ग्रहण कर लेंगे. राकेश काफी समय से टीवी पत्रकारिता में सक्रिय हैं. वे फिलहाल रिलायंस के लिए कुछ प्रोग्राम बनाने में जुटे हुए थे.

आर्यन टीवी से गुंजन सिन्हा और पीपुल्स समाचार से गीत दीक्षित का इस्तीफा

: अभीमनोज को एनके सिंह ने दी पीपुल्स समाचार, जबलपुर की जिम्मेदारी : जितेंद्र रिछारिया को प्रमोट कर भोपाल बुलाया : दो बड़ी खबरें हैं. एक बिहार से और दूसरी मध्य प्रदेश से. पटना से आई सूचना के मुताबिक गुंजन सिन्हा ने आर्यन टीवी के हेड के पद से इस्तीफा दे दिया है. वे पिछले छह महीने से इस चैनल के साथ थे. सूत्रों का कहना है कि गुंजन सिन्हा और प्रबंधन के बीच सैद्धांतिक मतभेद थे, जो लगातार बढ़ते रहे.

 

आर्यन टीवी को पुलिस तांडव का सच पेश करने के लिए बधाई

बिहार की राजधानी पटना के प्रतिष्ठित नागरिकों ने आज उस नाला रोड की सड़क पर धिक्कार मार्च किया, जिस नाला रोड पर ५ दिन पहले पटना पुलिस ने नागरिकों पर बेरहमी से लाठी बरसाई थी. मै पत्रकार गुंजन जी और आर्यन टीवी को सलाम करता हूँ, जिन्‍होंने १६ अगस्त को पुलिस तांडव का असली सत्य आधे घंटे के अपने विशेष कार्यक्रम में उजागर किया है.

आर्यन टीवी के मालिक के कई ठिकानों पर इनकम टैक्‍स का रेड

: टीम ने बिल्‍डर के खाते और लाकर सील किए : आर्यन टीवी के मालिक, एमडी अनिल कुमार के पाटलिपुत्रा बिल्‍डर्स प्राइवेट लिमिटेड के कई ठिकानों पर कल इनकम टैक्‍स की टीम ने छापा मारा. सुबह साढ़े नौ बजे आईटी टीम ने बिल्‍डर्स के महाराजा काम्‍पलेक्‍स, एग्‍जीविशन रोड और आरके भट्टाचार्य रोड के ठिकानों पर छापा मारा. टीम ने चैनल में घुसने का प्रयास किया परन्‍तु पत्रकारों के विरोध के चलते उन्‍हें रुकना पड़ा.

आर्यन के स्ट्रिंगर हड़ताल पर, दक्षता परीक्षा ने ली पांच की बलि

आर्यन टीवी और विवाद-परेशानी का जैसे चोली और दामन का साथ है. एक मामला हल नहीं होता है कि दूसरा सर उठा लेता है. ताजा खबर है कि आर्यन के झारखंड के ज्‍यादातर स्ट्रिंगरों ने हड़ताल कर दी है. वे पीछे के बकाया पैसे नहीं मिलने तक काम करने से मना कर दिया है. दूसरी तरफ प्रबंधन ने दक्षता परीक्षा के नाम पर पांच लोगों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. जिसमें प्रोग्रामिंग के हेड भी शामिल हैं.

” हेड महोदय पैसा नहीं मिला तो कल से काम बंद”

छोटे-छोटे चैनलों के स्ट्रिंगर किन हालातों से गुजर रहे हैं, ये शायद लाखों की सेलरी पाने वाले उनके संपादकों को पता नहीं है. बड़े मंचों पर बड़ी भाषणबाजियां करने वालों के लिए आर्यन टीवी के इन स्ट्रिंगरों का दर्द एक सबब हो सकता है. जो दिन-रात चैनल के लिए मेहनत करते हैं परन्‍तु चैनल को उनके सुख-दुख से कुछ भी लेना देना नहीं होता है. चैनल प्रबंधन के रवैये से स्ट्रिंगर परेशान हैं.

आर्यन के साथ अफरोज, अनुपमा जुड़े, रंजीत सस्‍पेंड

आर्यन न्‍यूज से दो लोगों ने नई पारी शुरू की है तथा प्रबंधन ने एक को सस्‍पेंड कर दिया है. सस्‍पेंशन को लेकर आर्यन में काफी तनाव है. इसे लेकर कई लोग कार्यालय नहीं आए. पहले आर्यन के साथ अपनी नई पारी शुरू करने वालों की बात. मोहम्‍मद अफरोज न्‍यूज11 से इस्‍तीफा देकर आर्यन के साथ जुड़े हैं. उन्‍हें शिफ्ट इंचार्ज बनाया गया है. इसके पहले भी वे कई चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

पैसे लेकर नौकरी का झांसा देने के मामले में आर्यन टीवी का कर्मचारी गिरफ्तार

: अजय के छह अन्‍य साथियों को भी पुलिस ने पकड़ा : आर्यन टीवी में इस समय कुछ भी सही नहीं चल रहा है. चैनल को पता नहीं किसकी नजर लग गई है कि एक परेशानी खतम नहीं हो रही है कि दूसरी चली आ रही है. अभी तक पुलिस सीएमडी को खोजने आ रही थी. नई खबर यह है कि पुलिस ने लाइब्रेरी में कार्यरत अजय कुमार को पकड़ लिया है. उन पर आरोप है कि वो किसी को रेलवे में नौकरी दिलवाने के नाम पर पैसे वसूले थे.

”लाइव में वही बोलो जैसा कहा जा रहा है, नहीं तो तुम्‍हारी पत्‍नी को वेश्‍यावृत्ति में फंसा देंगे”

: आर्यन टीवी के एक खबर के पीछे का सच : पूर्व चैनल हेड समेत चार लोगों के खिलाफ एफआईआर : टीआरपी के लिए चैनल किस तरह का खेल करते हैं. कैसे लोगों को मोहरा बनाते हैं यह सामने आया है आर्यन टीवी के एक कारनामे से. आर्यन टीवी के पूर्व चैनल हेड संजय मिश्रा, सर्वेश कुमार सिंह समेत चार लोगों पर भागलपुर के रहने वाले डा. मनीष कुमार ने पटना की कोतवाली थाना में मामला दर्ज कराया है कि इन लोगों ने उनकी पत्‍नी को बंधक बनाकर झूठा समाचार चलवाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अंशुमान बने आज समाज के स्‍टेट हेड, राजीव पहुंचे आर्यन टीवी

जनसंदेश टाइम्‍स, लखनऊ से अंशुमान शुक्‍ल ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रिसिंपल करेस्‍पांडेंट थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी आज समाज से शुरू की है. उन्‍हें स्‍टेट हेड की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. जनसंदेश टाइम्‍स जाने से पहले ये आज समाज के साथ ही जुड़े हुए थे. अंशुमान ने अपने करियर की शुरुआत 94 में इलाहाबाद में एक अंग्रेजी अखबार के साथ की थी. इसके बाद ये जनसत्‍ता, बीबीसी हिंदी सेवा, भाषा, दूरदर्शन और जागरण के साथ भी जुड़े रहे.

आर्यन से राजेश, अभिषेक, केशव और विशाल का इस्‍तीफा

आर्यन टीवी से विशाल कुमार ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर कम प्रोड्यूसर थे तथा ‘बच के रहना’ प्रोड्यूस करते थे. बताया जा रहा है कि वे पिछले काफी समय से मैनेजमेंट से नाराज चल रहे थे. प्रबंधन ने जब आर्यन से तीन लोगों को बाहर का रास्‍ता दिखाने की तैयारी कर लिया तो विशाल ने भी अपना इस्‍तीफा प्रबंधन को सौंप दिया.

फिर तो भड़ास से लोगों का भरोसा उठ जाएगा!

: आर्यन टीवी के आफ एयर होने की खबर आधारहीन : प्रिय यशवंत जी, आपका और भड़ास का प्रशंसक रहा हूँ. कई बार मित्रों ने मेरे बारे में जो कुछ भी लिखा, भड़ास में छपा. मैंने कभी कुछ नहीं कहा. वह एक व्यक्ति के बारे में लोगों की व्यक्तिगत राय थी. उनके अपने अनुभव रहे होंगे. जब आप नियुक्तियां करते हैं तो एक नियुक्ति पर दस लोग नाराज़ भी होते हैं. हर नाराजगी के पीछे एक निजी नजरिया होता है. रखने का हक है. लेकिन जब आप किसी संस्थान के बारे में बतौर खबर कुछ मनगढंत छापते हैं, तो तकलीफ होती है.

15 से ऑफ एयर हो जाएगा आर्यन टीवी!

प्रिय यशवंत भाई, नमस्ते. मैंने आपको 10 मार्च को आर्यन टीवी के अंदरूनी हालात के बाबत एक मेल किया था. आपने शायद पढ़ा भी हो, आज एक अन्य सूचना आई है इसी न्यूज़ चैनल के बारे में. खबर पक्की है कि आगामी 15 मार्च के बाद यह भी चैनल सेटेलाइट पर ऑफ एयर हो जायेगा. आर्यन के पास अपना लाइसेंस नहीं है और वह वीओआई के लाइसेंस पर चैनल को पिछले छह महीने से ऑन एयर किये हुए है.

आर्यन टीवी से प्रो‍ग्रामिंग हेड शशिकेत का इस्‍तीफा

आर्यन टीवी से खबर है कि शशिकेत रंजन ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे प्रोड्यूसर कम एंकर थे. हालांकि प्रबंधन ने अभी उनका इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया है. शशिकेत आर्यन पर बच के रहना कार्यक्रम प्रोड्यूस कर रहे थे. इन्‍हें प्रोग्रामिंग हेड एकराम के इस्‍तीफे के बाद प्रोग्रामिंग का जिम्‍मा सौंपा गया था. फिलहाल ये ही प्रोग्रामिंग टीम को हेड कर रहे थे.

आर्यन छोड़ शिल्‍पी ने मौर्य ज्‍वाइन किया

आर्यन टीवी से शिल्‍पी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर एंकर थीं. इन्‍होंने अपनी नई पारी मौर्य टीवी के साथ शुरू किया है. इन्‍हें यहां भी एंकरिंग की जिम्‍मेदारी दी गई है. शिल्‍पी ने मौर्य टीवी से ही इंटर्न किया था. इसके बाद आर्यन चली गई थीं. दुबारा मौका मिलने पर वे वापस मौर्य लौट आईं.

आर्यन की मार्केटिंग टीम से अजय, प्रेरणा और अंचित का इस्‍तीफा

आर्यन टीवी से अजय कुमार ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर मार्केटिंग मैनेजर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी साधना न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें मार्केटिंग मैनेजर बनाया गया है. यह साधना संग इनकी दूसरी पारी है. बताया जा रहा है इन्‍हें साधना के स्‍टेट हेड सर्वेश कुमार सिंह ने अपने साथ जोड़ा है. सर्वेश ही अजय को आर्यन लेकर गए थे. अजय न्‍यूज11, ईटीवी, प्रभात खबर को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

आर्यन में स्ट्राइक जैसी कोई बात नहीं : भुजंग

यशवंत जी आर्यन के फील्ड रिपोर्टरों के स्‍ट्राइक की खबर जैसी कोई बात नहीं है. विलम्ब जरूर हुआ था. वैसे तो देश के नामी गिरामी चैनलों में भी विलम्ब हो रहा है. सभी फील्ड रिपोर्टरों को प्रारंभिक भुगतान आपकी खबर छपने से एक दिन पूर्व ही किया जा चुका था. रही चैनल की स्थिति की बात, तो प्रबंधन इस कोशिश में दिन रात लगा है कि किसी अच्‍छे और स्वच्छ छवि के पत्रकार के हाथों में जिमेदारी दी जाये.

क्या नवीन पांडेय की नौकरी चली जाएगी?

आदरणीय यशवंत जी, मैं यह पत्र आपको लिखने के लिए मजबूर हो गया हूँ, भड़ास4मीडिया पर एक खबर प्रकाशित हुई थी शीर्षक था “जागरण के बाद आर्यन न्यूज़ पर भी पंडित जसराज मरे”, इस सन्दर्भ में आपको सूचित करना चाहूँगा कि आपके ब्लॉग पर इस खबर के प्रकाशित होने के बाद चैनल के प्रबंध निदेशक श्री अनिल जी ने चैनल हेड श्री संजय मिश्र से इस बारे में पूछ ताछ की और श्री संजय मिश्र ने इस पूरे प्रकरण के लिए श्री नवीन पाण्डेय को जिम्मेदार ठहराया गया जो वहां आउटपुट में कार्यरत हैं.

‘आर्यन’ का झटका देने का दौर जारी

: मौर्या से तीन व सहारा से एक का इस्तीफा : बिहार-झारखंड के लिए नए लांच होने वाले न्यूज चैनल ‘आर्यन टीवी’ का जमे-जमाए न्यूज चैनलों को झटका देने का दौर जारी है. ताजी सूचना के मुताबिक मौर्या से कई पत्रकारों ने इस्तीफा दिया है.

संजय कुमार ने भी सहारा छोड़ आर्यन टीवी ज्वाइन किया

सहारा समय, बिहार-झारखंड के आउटपुट हेड और पटना के ब्यूरो चीफ रह चुके संजय कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आर्यन टीवी में आउटपुट हेड के रूप में नई पारी की शुरुआत की है.

सहारा समय, झारखंड के 9 रिपोर्टरों का इस्तीफा

: आर्यन टीवी ज्वाइन किया : झारखंड में सहारा समय को बड़ा झटका लगा है. 9 रिपोर्टरों ने आर्यन टीवी ज्वाइन कर लिया है. इनके नाम इस प्रकार हैं- बलराम दुबे धनबाद, अजय अश्क बोकारो, बिपिन मिश्रा जमशेदपुर, विजय तिवारी दुमका, विनय तिवारी गढ़वा, अरुण मिश्रा रांची, गौतम लेलिन लोहरदग्गा, पंकज वर्मा सहाबगंज, राम शंकर वाजपेयी देवघर.

पटना से लांच होगा ‘आर्यन टीवी’!

: अपडेटेड न्यूज : संजय मिश्र बने हेड : सर्वेश और भुजंग ने भी ज्वाइन किया : बिहार-झारखंड केंद्रित एक और रीजनल न्यूज चैनल लांच होने जा रहा है. नाम है ‘आर्यन टीवी’. इसके हेड हैं संजय मिश्र. संजय अभी तक सहारा समय, बिहार-झारखंड के चैनल हेड हुआ करते थे. संजय सहारा के साथ करीब साढ़े ग्यारह साल रहे. उससे पहले जी न्यूज में थे.