इंडिया न्यूज से आशुतोष मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया है. वे डेस्क पर तैनात थे तथा चैनल की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. उन्होंने अपनी नई पारी कशिश न्यूज के साथ शुरू की है. कशिश में क्राइम डेस्क संभालेंगे.
इंडिया न्यूज से नितेश ठाकुर ने भी इस्तीफा दे दिया है. वे असिस्टेंट प्रोड्यूसर थे. इन्होंने भी अपनी नई पारी कशिश न्यूज के साथ शुरू की है.
ए2जेड न्यूज चैनल से हिमांशु शेखर ने इस्तीफा दे दिया है. वे वीडियो एडिटर थे. इन्होंने अपनी पारी वीडियो एडिटर के रूप में कशिश न्यूज से की है.
जनसंदेश से वीडियो एडिटर दीपक ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपनी नई पारी महुआ न्यूज के साथ शुरू की है. दीपक जनसंदेश की लांचिंग के समय से ही इससे जुड़े हुए थे. वे कई दूसरे संस्थानों में भी काम कर चुके हैं.
Comments on “आशुतोष, नितेश, हिमांशु कशिश न्यूज तथा दीपक महुआ पहुंचे”
आशुतोष ने बिल्कुल सही कदम उठाया है…कशिश न्यूज की टीम बेहतरीन है…और बहुत जल्द बिहार झारखंड में धमाका करनेवाली है…
sabse achcha hai aj ke jamane me chodo pakdo