जैसे मेरी दिवाली नाश हुई, वैसे कभी पीके तिवारी की भी होगी

संजीव कुमार (काल्‍पनिक नाम, क्‍योंकि ये नहीं चाहते इनका और विभाग का नाम सामने आए) प्रज्ञा टीवी (महुआ ग्रुप का धार्मिक चैनल) में कार्यरत थे. चैनल में काफी समय से नौकरी कर रहे थे. अपने काम में माहिर थे. हालांकि चैनल के अंदर की स्थितियों से उनके मन में एक भय सा हमेशा बना रहता था, पर अपने काम और लंबे जुड़ाव के चलते उन्‍हें ये उम्‍मीद थी कि कोई भी निर्णय लिए जाने के पहले उन्‍हें बताया-पूछा जरूर जाएगा. ऐसा ही एक अंजाना सा डर और उम्‍मीद प्रज्ञा में काम करने वाले लगभग हर कर्मचारी के मन में है.

प्रज्ञा में भी खलबली, नौ लोग कार्यमुक्‍त किए गए

महुआ ग्रुप वाले पीके तिवारी के ही धार्मिक चैनल में भी दर्जनों पत्रकारों की दीवाली खराब हो गई है. चैनल के भविष्‍य को लेकर चल रहे कयासों के बीच नौ लोगों को बिना नोटिस के कार्यमुक्‍त कर दिया गया. बताया जा रहा है कि यह ग्रुप अंदर से पूरी तरह खोखला हो चुका है. कभी भी धराशायी हो सकता है. चर्चाओं अफवाहों के बीच बताया जा रहा है कि दिसम्‍बर तक प्रज्ञा को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

महुआ के मुंबई ऑफिस में ताला लटका, कर्मचारियों की दीवाली हुई काली

: नोएडा से भी आधा दर्जन लोग कार्यमुक्‍त किए गए : महुआ न्‍यूज में जैसे बदहवासी छाई हुई है. पहली खबर मुंबई से है. महुआ न्‍यूज के ऑफिस पर ताला लगा दिया गया है. यहां काम करने वाले सात लोगों के लिए फरमान जारी कर दिया गया है. नोएडा में भी छह लोगों से जबरदस्‍ती इस्‍तीफा ले लिया गया है.

कुलदीप ने महुआ न्‍यूज ज्‍वाइन किया, सुमित एवं सुधीर हिंदुस्‍तान से जुड़ेंगे

कशिश न्‍यूज, रांची से कुलदीप भारद्वाज ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी रांची में ही महुआ न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. कुलदीप ने करियर की शुरुआत बीएजी के साथ की थी. इसके एसवन तथा एनएनआई होते हुए कशिश पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि कुलदीप राजनीतिक बीट कवर करेंगे. उनका जाना कशिश के लिए झटका माना जा रहा है.

महुआ से कानपुर के ब्‍यूरोचीफ मनोज का इस्‍तीफा, अनिमेष, आशुतोष एवं अजय की नई पारी

खबर है कि कानपुर के ब्‍यूरोचीफ मनोज सिंह का महुआ न्‍यूज से संबंध खत्‍म हो गया है. नए मैनेमेंट के रवैये से खिन्‍न होकर कुछ दिन पहले मनोज ने अपना इस्‍तीफा प्रबंधन को भेज दिया. मनोज सिंह महुआ के पुराने साथी थे. नया निजाम जिस तरह से महुआ के पुराने सा‍थियों को एक एक कर बाहर निकाल रहा है, उसकी चपेट में मनोज सिंह भी आ गए. इसके पहले कुमार सौवीर, संजय सिंह, प्रवेश रावत, श्रीनिवास जैसे पुराने साथियों को महुआ का नया प्रबंधन बाहर कर चुका है.

बकाया न मिलने से महुआ खबोर की दोनों ओबी वापस

: दावा नम्‍बर एक का, और बिना ओबी के निपटा दशहरा : कोलकाता : कम से कम बंगाल में तो दशहरा सबसे बड़ा उत्‍सव होता है। इसलिए खबरिया चैनलों के लिए भी इससे बड़ा कुम्‍भनुमा जश्‍न और कोई नहीं होता। कवरेज की आपाधापी और एक दूसरे को पछाड़ने की होड़ लगी रहती है यहां के चैनलों में। मगर महुआ खबोर के लिए इस बार यह मौका उत्‍सव तो हर्गिज नहीं रहा।

‘महुआ वाले चिरकुट ब्‍यूरो के कर्म से जल्‍द बरबाद हों’

आदरणीय यशवंतजी, मेरा नाम चंदन चौधरी है. मुझे महुआ न्‍यूज के लिए महाराजगंज का संवाददाता बनाया गया था. ये दया मेरे ऊपर गोरखपुर के ब्‍यूरो गोपाल जी ने किया, लेकिन ये दया इतना ज्‍यादा हुआ कि आईडी की कौन कहे मुझे तो खबर का भी पूरा भुगतान नहीं किया जाता था. पैसे को लेकर आवाज उठाने पर गोपाल जी ने दूसरे लड़के को रख दिया और उसे तुरंत आईडी भी दे दी गई.

अमर भारती के ब्‍यूरोचीफ बने सौरभ, संदीप महुआ न्‍यूज पहुंचे

आगरा से प्रकाशित अमर भारती से खबर है कि सौरभ वार्ष्‍णेय को मथुरा का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. वे मथुरा में अखबार की पूरी जिम्‍मेदारी संभालेंगे. वे पिछले ग्‍यारह सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. सौरभ ने अपने करियर की शुरुआत मुरादाबाद से प्रकाशित होने वाले साप्‍ताहिक अखबार मुंसिफ से की थी. इसके बाद दैनिक वीर अर्जुन, दाता संदेश, अकिंचन भारत, दैनिक जागरण, पब्लिक एशिया, समय जगत, दैनिक हाक को भी अपनी सेवाएं दीं.

महुआ से विद्युत प्रकाश मौर्य का इस्‍तीफा, योगेन्‍द्र की नई पारी

महुआ न्‍यूज से विद्युत प्रकाश मौर्य ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रोड्यूसर थे. खबर है कि वे जल्‍द ही किसी अच्‍छे संस्‍थान से अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं. पिछले डेढ़ दशक से पत्रकारिता में सक्रिय विद्युत प्रकाश आईआईएमसी के 96 बैच के छात्र हैं. इन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत कुबेर टाइम्‍स से की थी. इसके बाद अमर उजाला, जागरण और दैनिक भास्‍कर को भी अपनी सेवाएं दीं. सी वोटर से भी जुड़े रहे. इसके बाद ईटीवी से इलेक्‍ट्रानिक मीडिया का करियर शुरू किया. यहां लाइव इंडिया पहुंचे फिर महुआ न्‍यूज ज्‍वाइन कर लिया था. ये महुआ के लांचिंग टीम के सदस्‍य थे. विद्युत ब्‍लॉगर भी हैं. लाल किला तथा विद्युत प्रकाश नाम से इनके दो ब्‍लॉग हैं.

महुआ, पटना में उथलपुथल, शक्ति प्रकाश बने नए ब्‍यूरोचीफ, प्रवीण बागी छुट्टी पर भेजे गए

: अशोक मिश्र ने दिया इस्‍तीफा : कुलभूषण भी फोर्स लीव पर : महुआ टीवी, पटना से खबर है कि शक्ति प्रकाश को नया बयूरोचीफ बनाया गया है. वे पटना में ही सहारा को अपनी सेवाएं दे रहे थे. निवर्तमान ब्‍यूरोचीफ प्रवीण बागी, कुलभूषण एवं अशोक मिश्र को जबरिया लंबी छुट्टी पर भेज दिया गया. नाराज अशोक ने प्रबंधन को इस्‍तीफा सौंप दिया है. अब बिहार में महुआ की जिम्‍मेदारी शक्ति प्रकाश ही संभालेंगे.

महुआ, मुंबई से प्रोग्रामिंग हेड कमलेश सिंह का इस्‍तीफा, बलेंदर बने जीएनएन के आउटपुट हेड

महुआ,  मुंबई से प्रोग्रामिंग हेड कमलेश सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर क्रियेटिव डाइरेक्‍टर के पोस्‍ट पर कार्यरत थे. कमलेश अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया जा रहा है कि प्रबंधन से पटरी नहीं बैठ पाने के चलते उन्‍होंने इस्‍तीफा दिया है. वे पिछले दो सालों से महुआ को अपनी सेवाएं दे रहे थे. उसके पहले वे फ्रीलांसिंग कर रहे थे.

राणा यशवंत को बेस्‍ट एडिटर का राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्सिलेंस अवार्ड

बारहवें एनुअल राजीव गांधी ग्‍लोबल एक्सिलेंस अवार्ड 2011 की घोषणा कर दी गई है. इस बार का बेस्‍ट एडिटर महुआ के ग्रुप एडिटर न्‍यूज राणा यशवंत को चुना गया है. राणा यशवंत पिछले डेढ़ दशकों से टीवी पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. सौभाग्‍य मिथिला चैनल के बीके मलिक का चयन भी पुरस्‍कार के लिए किया गया है.

डा. अमरदीप आर्यन टीवी में मार्केटिंग हेड बनकर लौटे, रजनीश महुआ न्‍यूज से जुड़े

आर्यन टीवी में आउटपुट हेड रहे डा. अमरदीप एक बार फिर आर्यन से जुड़ गए हैं. कुछ दिन पहले प्रबंधन से हुए विवाद के बाद उन्‍होंने कार्यालय जाना बंद कर दिया था तथा अपना इस्‍तीफा भेज दिया था. बताया जा रहा है कि वे एक बार फिर आर्यन के हिस्‍सा बने हैं परन्‍तु उनकी जिम्‍मेदारी बदली हुई है. इस बार वे मार्केटिंग हेड की भूमिका में हैं. कंटेंट से उनका कुछ भी लेना देना नहीं रहेगा.

”शीला, मुन्‍नी ही बड़ी खबर नहीं होती हैं राणा यशवंत जी”

: इस्‍तीफा देने वाले पुराने कर्मचारियों का पैसा काट रहा है प्रबंधन : पीएफ का भी कोई हिसाब किताब नहीं दिया गया : यशवंतजी, एडिटर भड़ास4मीडिया,  महुआ न्यूज़ से लगातार पुराने मजदूरों ( यानी कर्मचारियों ) का जाना जारी है.  इस बात से बौखलाए महुआ न्यूज़ के ग्रुप एडिटर राणा यशवंत अपना गुस्‍सा पुराने कर्मचारियों की सैलरी पर उतार रहे हैं… नोटिस के बाद अगर आपकी तबीयत खराब हो जाए, अन्यथा आपके किसी निकट संबंधी का इंतकाल हो जाए… चाहे आपकी बीस दिन की छुट्टियां क्यों न बची हो…

राकेश ने पी7 न्‍यूज, मनीष ने सूर्यांश एवं नरसिंह ने डीएनए ज्‍वाइन किया

महुआ न्‍यूज से राकेश यादव ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर प्रोड्यूसर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी पी7 न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां पर सीनियर प्रोड्यूसर बनाया गया है. राकेश महुआ का प्राइम टाइम देखते थे. नौ साल से पत्रकारिता कर रहे राकेश ने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी, हैदराबाद से की थी. उसके बाद वे लाइव इंडिया से जुड़ गए थे. यहां से इस्‍तीफा देने के बाद महुआ न्‍यूज के हिस्‍सा बने थे.

महुआ से मुंबई ब्‍यूरोचीफ संजय सिंह का इस्‍तीफा

महुआ न्‍यूज, मुंबई से संजय सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे महुआ के ब्‍यूरो हेड थे. बताया जा रहा है कि अभी प्रबंधन ने इस्‍तीफा स्‍वीकार नहीं किया है. सूत्रों का कहना है कि वे महुआ में बदले माहौल और परिस्थितियों के बीच अपने को सुटेबल नहीं पा रहे थे. आखिरकार आंतरिक राजनीति से …

महुआ न्‍यूज से नीरज, दिग्विजय और अजय का इस्‍तीफा

महुआ से फिर तीन विकेट गिर गए हैं. इस्‍तीफा देने वाले  में नीरज कुमार, दिग्विजय सिंह और अजय राणा शामिल हैं. ये तीनों लोग ए‍सोसिएट प्रोड्यूसर के पद पर कार्यरत थे तथा महुआ की लांचिंग टीम के सदस्‍य थे. नीरज तथा दिग्विजय सिनेमा डेस्‍क देखते थे, जबकि अजय राणा स्‍पोर्टस डेस्‍क पर अपनी जिम्‍मेदारी निभा रहे थे. तीनों की गिनती कर्मठ और तेज तर्रार एसोसिएट प्रोड्यूसरों के रूप में होती थी.

महुआ से पारुल, बीडी, इला और सचिन का इस्‍तीफा

महुआ इंटरटेनमेंट से लोगों के जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है. चार असिस्‍टेंट प्रोड्यूसरों ने  संस्‍थान को बाय बोल दिया है. सभी लांचिंग के समय से इससे जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि महुआ इंटरटेनमेंट और न्‍यूज दोनों में स्थितियां इतनी भयावह हो चुकी हैं कि लोग अब यहां‍ टिकना ही नहीं …

महुआ में मची अफरातफरी के बीच आठ लोगों ने इस्‍तीफा दिया

महुआ इंटरटेनमेंट से पुराने लोगों के बाहर जाने का सिलसिला जारी है. इंटरटेनमेंट से आठ लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि क्रियेटिव हेड पार्थो डे के रवैये के कारण ही ज्‍यादातर लोगों ने संस्‍थान को बाय बोला है. चर्चा है कि कुछ और लोग इस्‍तीफा दे सकते हैं. इस्‍तीफा देने वालों में कुमार संभव, हरजीत सिंह, संदीप सिन्‍हा, तरूण मोहम्‍मद, राघवन, मनीष कुमार, नरेंद्र और सात्‍वना सिन्‍हा शामिल हैं. ये सभी लोग अपनी पारी कहां से शुरू कर रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

महुआ में डेस्‍क वालों को न बात करने की तमीज है और ना ही खबर की समझ

आंधी आने पर दीपक तेजी से फ़ड़फड़ाने लगता है जिसके कारण थोड़ी देर के लिये उसकी रोशनी बढ़ जाती है, यही हाल है महुआ न्यूज चैनल का.  रह- रहकर टीआरपी में उछाल आ जाता है और फ़िर लुढ़क जाता है. चैनल में उपर से नीचे तक बैठे लोगों को गाहे-बेगाहे पागलपन का दौरा भी पड़ता रहता है, जिसके कारण भागमभाग की स्थिति बनी हुई है. जिला में काम करने वाले स्ट्रिंगरों की भी स्थिति भी ठीक नहीं है.

महुआ से साकेत झा और संजीव नाथ ने अपना रिश्‍ता तोड़ा

महुआ से दो लोगों के इस्‍तीफा देने की खबर है. दोनों इंटरटेनमेंट सेक्‍शन से जुड़े हुए थे. मुंबई से साकेत झा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे एक्‍जीक्‍यूटिव प्रोड्यूसर थे. माना जा रहा है कि उन्‍होंने आंतरित दिक्‍कतों के चलते इस्‍तीफा दिया है. वे काफी समय से महुआ के साथ जुड़े हुए थे. महुआ के अलावा भी कई चैनलों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

बीपीएससी में चयन के बाद महुआ से राजेश सिंह का इस्‍तीफा

महुआ न्‍यूज से राजेश कुमार सिंह ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर आउटपुट हेड थे. वे नो‍टिस पीरियड पर चल रहे हैं. अब वे सरकारी नौकरी करने जा रहे हैं. इनका चयन बिहार पब्लिक सर्विस कमिशन के लिए हो गया है. राजेश पिछले बारह सालों से पत्रकारिता में हैं. इन्‍होंने अपने करियर की …

नीलेश ठक्‍कर बने महुआ के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट

स्‍टार मांझा के चैनल हेड नीलेश ठक्‍कर महुआ ग्रुप से जुड़ गए हैं. उन्‍हें महुआ ग्रुप का सीनियर वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है. इनके ऊपर महुआ के शीघ्र लांच होने वाले चैनलों की जिम्‍मेदारी रहेगी. नीलेश विज्ञापन और अन्‍य स्रोतों से महुआ के लिए रिवेन्‍यू जेनरेट करने का काम भी करेंगे. महुआ से जुड़ने के साथ ही नीलेश का मीडिया कंटेंट एंड कम्‍युनिकेशन सर्विस (एमसीसीएस) से छह साल पुराना नाता भी खतम हो गया.

अनुशासनहीनता में कौशल की महुआ से छु्ट्टी

: पोस्‍ट प्रोडक्‍शन हेड को गाली देने वाला एडिटर मजे में : महुआ से दूसरी खबर है कि प्रोमो एडिटर कौशल को अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया गया है. कौशल काफी समय से महुआ से जुड़े हुए थे. इनके निकाले जाने को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं. सूत्रों ने बताया कि कौशल को भले ही अनुशासनहीनता के आरोप में निकाल दिया गया हो, परंतु प्रबंधन दोहरी नीति अपना रहा है.

होली का हुड़दंग पिचकारी बाबा संग

होली ना कोई साजन ना कोई गोरी… खेले मशाने में होली दिगंबर…खेले मशाने में होली… आप सभी बंधू-बांधवों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं. खैर होली का त्यौहार जहाँ सम्पूर्ण जहाँ में जोश और उल्लास का रंग भरता हैं वही इस जोश से पत्रकार और टीवी चैनल के मालिकान भी अछूते नहीं रहते. होली की बात हो और भोजपुरिया रंग की बात ना हो तो होली का मज़ा कुछ अधूरा सा लगता है और अगर भोजपुरिया टीवी इंडस्‍ट्री की बात की जाये तो सबसे पहला नाम आता है लइया का.

देश भर में महुआ ग्रुप के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापे

: इनकम टैक्‍स एवं प्रवर्तन निदेशालय की कई टीमों ने पीके तिवारी की ढेरों कंपनियों की छानबीन शुरू की : महुआ ग्रुप के नोएडा समेत देश भर में इसके कई ठिकानों पर इनकम टैक्‍स और प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा डाला है. छापेमारी अभी भी जारी है. टीम सभी ठिकानों को सील करके कागजातों को खंगाल रही है. नोएडा में छापा मारवाह स्‍टूडियो में स्थित महुआ न्‍यूज, उसके बगल वाले ऑफिस तथा इंडिया टीवी वाले बिल्डिंग में डाला गया है. चैनल में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरातफरी मची हुई है.

महुआ न्‍यूज से इनपुट हेड मृत्‍युंजय ठाकुर का इस्‍तीफा

ठाकुर: चैनल में घमासान जारी : अगले नम्‍बर को लेकर चर्चा : महुआ न्‍यूज से खबर है कि मृत्‍युंजय ठाकुर ने इस्‍तीफा दे दिया है. मृत्‍युंजय महुआ में इनपुट हेड थे. अंशुमान तिवारी की वापसी के बाद शुरू हुआ उथल-पुथल का दौर लगातार जारी है. संभवत: एक दो दिनों में प्रबंधन के साथ चैनल के वरिष्‍ठ लोगों की मीटिंग है. इस मीटिंग के बाद तय हो जाएगा कि किसे रहना है और किसे जाना है.

आशुतोष, नितेश, हिमांशु कशिश न्‍यूज तथा दीपक महुआ पहुंचे

इंडिया न्‍यूज से आशुतोष मिश्रा ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे डेस्‍क पर तैनात थे तथा चैनल की लांचिंग के समय से ही जुड़े हुए थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी कशिश न्‍यूज के साथ शुरू की है. कशिश में क्राइम डेस्‍क संभालेंगे.

महुआ न्‍यूज में अंशुमान तिवारी की वापसी

महुआ न्‍यूज में एक बार फिर अंशुमान तिवारी की वापसी हो गई है. कल से वे ऑफिस में बैठने लगे हैं. चर्चा है कि उन्‍हें फिर से ग्रुप हेड बना दिया गया है. अंशुमान काफी समय से महुआ बांग्‍ला चैनल की लांचिंग में जुटे हुए थे. बांग्‍ला के बहाने एक तरह से अंशुमान को किनारे कर दिया गया था, परन्‍तु खबर है कि अब उन्‍हें फिर पुराना ओहदा प्रदान कर दिया गया है. महुआ में कुछ आंतरिक फेरबदल भी हुए हैं. चैनल हेड संतोष पाण्डेय को लेकर कई तरह की सुगबुगाहट है.

पत्रकारिता छोड़ बॉलीवुड की ओर चले विजय पाण्‍डेय

विजयहमार टीवी छोड़ने के बाद विजय पांण्‍डेय ने एक्टिंग और डायरेक्शन के क्षेत्र में कदम रख्‍ा दिया है. वे अब महुआ पर प्रत्‍येक शनिवार प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘बिहार एक खोज’ का निर्देशन कर रहे हैं. यह एक ट्रैवेल शो है. इसमें बिहार के धार्मिक, आध्‍यात्मिक और पर्यटन स्‍थलों के साथ यहां के स्‍वादिष्‍ट और मशहूर खानों से दर्शकों को रू-ब-रू कराया जाता है.

धमकी से भागा भागा फिर रहा है प्रभंजन नाम का पत्रकार

बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ नीतिश कुमार ने दुबारा गद्दी संभाली है। जोरदार जीत के बाद देश के पत्रकारों में होड़ मची है नीतिश के स्तुति-गान को लेकर। होना भी चाहिये। विरोधी चित्त है ..विपक्ष साफ हो गया। मेरे कहने का आशय सिर्फ यह है कि बिहार में मीडिया पर क्या नीतिश कुमार ने मार्शल लगा रखा है। चुनाव में राज्य में भ्रष्ट अफसरशाही मुद्दे का शक्ल नही ले पायी तो क्या इस अफसरशाही के खिलाफ कुछ भी बोलना या लिखना प्रतिबंधित है।

महुआ छोड़ मायानगरी पहुंचे महमूद

महोदय, मैं पांच साल से अपनी एक भोजपुरी फिल्‍म की स्‍टोरी पर काम कर रहा था, जब मेरी स्‍टोरी पूरी हो गई तब मैं अपनी फिल्‍म का कांसेप्‍ट लेकर एमडीवी मोशन पिक्‍चर के प्रोड्यूसर प्रवीण कुमार के पास गया. उन्‍होंने मेरी स्‍टोरी सुनी और मेरी 35 एमएम की भोजपुरी फिल्‍म पर पैसा लगाने के लिए तैयार हो गए.