हिंदुस्तान टाइम्स, दिल्ली से अभिषेक दस्तीदार इस्तीफा देने जा रहे हैं. वे सिटी टीम में रिपोर्टर हैं. वे अपनी नई पारी जल्द ही इंडियन एक्सप्रेस के पॉलिटिकल ब्यूरो के साथ शुरू करने जा रहे हैं. संभावना है कि वे अक्टूबर में इंडियन एक्सप्रेस से जुड़ जाएंगे.
दैनिक नवज्योति, जयपुर से शिव प्रकाश ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. इन्होंने अपनी नई पारी दैनिक भास्कर, जयपुर के साथ शुरू की है. उन्हें क्राइम रिपोर्टर बनाया गया है. शिव प्रकाश इसके पहले भी कई संस्थानों को अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments on “इंडियन एक्सप्रेस जाएंगे अभिषेक, भास्कर से जुड़े शिव प्रकाश”
pant ji ke nidhan kee khabar jaan kar bahut dukh huya..inke parivaar se hardik samvednayen..
c ram