वरिष्ठ पत्रकार तथा इंडिया टुडे के एक्जीक्यूटिव एडिटर अभिजीत दासगुप्ता का निधन हो गया है. वे थोड़े दिनों से बीमार थे. उनके निधन से उनके जानने वालों में शोक की लहर है. सहसा किसी को विश्वास नहीं हो रहा कि अभी तक ठीक ठाक रहे अभिजीत अब उनके बीच नहीं हैं. वे पिछले तीन दशक से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय थे.
अभिजीत दासगुप्ता की इंटर तक की शिक्षा कोलकाता के ब्वॉयज स्कूल और बीए सेंट जेवियर्स कालेज से हुई थी. अभिजीत ने अपने करियर की शुरुआत 1982 में टेलीग्राफ के साथ ट्रेनी के रूप में की थी. उन्हें तिहरा प्रमोशन देकर टेलीग्राफ का नाइट एडिटर बना दिया गया. इसके बाद वे इंडियन एक्सप्रेस, संडे आब्जर्बर, फाइनेंसियल एक्सप्रेस, द पायनीयर को भी अपनी सेवाएं दीं. वे कोलकाता टाइम्स के लांचिंग एडिटर भी रहे. उन्होंने बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री ज्याति बसु की बांग्ला में लिखी किताब का अंग्रेजी में अनुवाद भी किया था. जिसका मुख्यमंत्री ने 1998 के बुक फेयर में लोकार्पण किया था. दासगुप्ता अंग्रेजी के जानेमाने पत्रकार थे.
Comments on “इंडिया टुडे के एक्जीक्यूटिव एडिटर अभिजीत दासगुप्ता का निधन”
May God give peace to the departed soul.