इंडिया टुडे के सीनियर एडिटर श्यामलाल यादव को लेकर दिल्ली की मीडिया में कई तरह की चर्चाएं और अफवाहें फैली हुई हैं. कहा जा रहा है कि श्यामलाल इंडिया टुडे से रिजाइन देकर ज्यादा बड़े पद और पैकेज पर इंडियन एक्सप्रेस ज्वाइन करने जा रहा है. जितने मुंह उतनी बातें कही जा रही हैं. कोई कह रहा है कि इंडिया टुडे के बदले माहौल में वे अपने को असहज पा रहे थे. किसी का कहना है कि वे कुछ बदलाव चाहते थे इसलिए इंडिया टुडे छोड़ने जा रहे हैं.
इस संदर्भ में जब भड़ास4मीडिया ने श्यामलाल यादव से संपर्क किया तो उन्होंने इन सूचनाओं को महज कोरा अफवाह करार देते हुए कहा कि वे कहीं नहीं जा रहे हैं. वे इंडिया टुडे के साथ ही हैं. मुझे भी इन अफवाहों और चर्चाओं ने हतप्रभ किया है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही श्यामलाल यादव कीव में हुए खोजी पत्रकारिता सम्मेलन से वापस लौटे हैं. उल्लेखनीय है कि नई मैनेजमेंट के आने के बाद से कई पुराने साथी इंडिया टुडे ग्रुप छोड़ चुके हैं.