देहरादून। उत्तराखंड के पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा पूर्व में दी जा रही मुफ्त में चिकित्सा सुविधाएं यथावत मिलती रहेगी। ये कहना है प्रदेश मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र भसीन का। बताते चले कि पिछले दो तीन दिनों से कई समाचार माध्यमों द्वारा बताया जा रहा था कि राज्य सरकार ने पत्रकारों को मिलने वाली मुफ्त चिकित्सा सुविधा को खत्म कर दिया है।.
इस बात को लेकर राजधानी समेत पूरे प्रदेश के पत्रकारों के कान खड़े हो गए थे और कुछ प्रभावी पत्रकारों ने दबी जुबान से सरकार की ऐसी मंशा का विरोध करना भी शुरू कर दिया था। जिसे देखते हुए राज्य मीडिया सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष डा. देवेन्द्र भसीन ने स्पष्ट किया किया है कि राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पूर्णकालिक पत्रकारों के लिए दी जा रही चिकित्सा सुविधाएं यथावत हैं और उनमें किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा रहा है।
मंगलवार को डॉ भसीन ने यहां बताया कि चिकित्सा सुविधाओं को लेकर पिछले कुछ दिनों से आ रहे समाचारों, जिनमें पत्रकारों को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही चिकित्सा सुविधाएं समाप्त किये जाने की बात कही जा रही थी, के संबंध में उन्होंने डॉ. उमाकान्त पंवार, सचिव, चिकित्सा-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से जानकारी प्राप्त की। जिस पर डॉ. पंवार ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय चिकित्सालयों में पत्रकारों को दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
देहरादून से धीरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट.