: तुलसी सिंह राजपूत ने किया कोर्ट में सरेंडर, जेल भेजे गए : किसी भी अखबार ने नहीं छापी तुलसी के सरेंडर की फोटो : हिंदुस्तान तथा जागरण के पत्रकारों ने ‘आज’ के फोटोग्राफर से डिलिट कराईं तस्वीरें : ये वो तुलसी नहीं हैं जिन्हें हम अपने घरों में पूजते हैं, बल्कि ये वो तुलसी हैं जो अपनी हरकतों से इस पावन नाम को भी अपवित्र करते हैं. इनकी अपवित्र जड़ें अखबारों के पवित्र पन्नों को बदरंग कर डाला है. आइए अब आपको सुनाते हैं बेगैरत पत्रकारों के तुलसी भैया की कथा. चंदौली में चार फरवरी को कांग्रेस के पर्यवेक्षक एवं महाराष्ट्र से एमएलसी भाई जगताप पर जिला मुख्यालय पर जानलेवा हमला तथा फायरिंग करने वाले तुलसी सिंह राजपूत ने कल सायंकाल चंदौली के सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.
सीजेएम कोर्ट ने तुलसी सिंह को जमानत देने से इनकार करते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कोर्ट मुकदमें की अगली सुनवाई 24 फरवरी को करेगी. उल्लेखनीय है कि कई संगीन मामलों में आरोपी और अब्दुल करीम तेलगी के निकट सहयोगी तुलसी सिंह राजपूत ने पर्यवेक्षक के रूप में चंदौली आए भाई जगताप के ऊपर अपने समर्थकों के साथ हमला कर दिया था. जगताप को
तुलसी सिंह राजपूत, चंदौली जिले के ऐसे नवधनाढ़यों में शामिल हैं, जो अचानक किसी चमत्कार के चलते उद्यमी बन जाते हैं. कुछ बड़े अखबारों के भी खास हैं. कुछ पत्रकारों के भी खास हैं. लेकिन राजपूत की असली कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है. रोडपति से करोड़पति बनने तक के सफर में कई काले-पीले काम करने के आरोप इनके ऊपर हैं. तमाम सही-गलत आरोप होने के बावजूद ये बनारस से प्रकाशित होने वाले तमाम अखबारों के प्रिय हैं. अपने पैसे के बल पर ही तुलसी ने इन अखबारों तथा इनके पत्रकारों को रखैल बनाकर रखा है. तभी तो खबर छापने से पहले तुलसी का पक्ष प्रमुखता से रखा जाता है. अपने को आम जनता की आवाज कहने वाले बनारस तथा जिले के तमाम पत्रकार तुलसी सिंह के चहेते हैं. इसके एवज में तुलसी इन्हें उपकृत भी करते रहते हैं. अखबारों को तो विज्ञापन देते ही हैं व्यक्तिगत रूप से भी चंदौली के कुछ खास पत्रकारों की सेवा भी करते रहते हैं. और ये पत्रकार इनके आगे-पीछे पालतू जानवर की तरह घूमते रहते हैं.
कक्षा आठ तक पढ़ा तुलसी नाम का एक युवक चंदौली से कमाने के लिए मुंबई जाता है. मेहनत करता है, दूध बेचता है. लेकिन उसे ये धंधा रास नहीं आता है. इस युवक का सपना सिर्फ पैसे कमाना होता है. इसके बाद ये युवक अवैध तेल के धंधे में उतर जाता है. तमाम तरह के उल्टे सीधे कामों के बीच इस पर कई मामले दर्ज होते हैं. इसी बीच धीरे-धीरे रईस होता तुलसी सिंह राजपूत तेल के अवैध धंधे के अलावा रियल एस्टेट के धंधे में उतरता है. सारा ब्लैक मनी ह्वाइट होने लगता है. इस बीच तुलसी का संपर्क कई सौ करोड़ रूपये का स्टॉम्प घोटाला करने वाले अब्दुल करीम
महाराष्ट्र में तुलसी सिंह राजपूत पर कई दर्जन मामले लंबित चल रहे हैं. तुलसी को मकोका में भी बुक किया जा चुका है, परन्तु इस मामले में चार्जशीट अभी तक दाखिल नहीं हुआ है. तुलसी के खिलाफ गुजरात-महाराष्ट्र के बार्डर पर स्थित धानाऊ डिविजन के तालासरी थाने में 395, 399, 420 समेत कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के रिकार्ड के अनुसार तुलसी पर हत्या की कोशिश, धोखेबाजी, मिलावटी तेल, जबरन वसूली, दंगा समेत कई धाराओं में नौ संगीन मुकदमें दर्ज हैं. इसके अतिरिक्त 32 अन्य मामले भी विभिन्न थानों में दर्ज हैं. तालासारी पुलिस स्टेशन में ही तुलसी पर दंगा और पुलिस सब इंस्पेक्टर को धमकी देने का मुकदमा भी दर्ज है. यह मुकदमा उस समय दर्ज किया गया था जब तुलसी अपने भाई राजेश श्रवण और ड्राइवर राम निवास यादव के साथ एक आदिवासी राहू कात्या कारपाडे की डेड बॉडी की फोटो जबरिया ले रहे थे.
धनपति बन चुके तुलसी को अब ताकत की जरूरत महसूस होने लगती है. इसके लिए तुलसी महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी से जुड़ जाते हैं, लेकिन वहां चुनावी दाल गलती नहीं दिखती है. तब तुलसी को अपने गृह जनपद की याद आती है. चंदौली को अपना कर्मभूमि बनाने के लिए जोर लगाने लगते हैं. कैली-कुरहना गांव में कई हेक्टेयर भूमि खरीदकर उस पर राजपूत एग्रो समूह बनाते हैं. और ऐलान होता है कि अब जिले के युवाओं को यहां रोजगार दिया जाएगा. कई लोगों ने उनके मार्कशीट जमा कराए जाते हैं. युवकों को पेंशन बांटने के वादे किए जाते हैं. अन्य तमाम तरह के वादे भी होते हैं. एक बड़ा धनपति देखकर जिले के तमाम लोग उनके इर्द-गिर्द सटने लगते हैं. जब पजेरो जैसी महंगी गाडि़यों का काफिला गुजरता तो लोग कौतूहल से देखते. अखबार वालों को भी अपने लिए एक नया शिकार दिखाई देने लगा. तमाम तरीकों से तुलसी को अपने जाल में फांसने के लिए चारा फेंका जाने लगा. सभी बड़े अखबार के पत्रकार तुलसी से नजदीकी बढ़ाने के लिए तमाम संपर्कों का सहारा लेने लगे.
तुलसी ने भी फंसने से पहले पत्रकारों की खूब आवाभगत की. उन्हें समाजवादी पार्टी से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद थी. पैसे की पॉवर के बावजूद पार्टी ने तुलसी को टिकट नहीं दिया. जिसके बाद
लोकसभा के चुनावों में ही दैनिक जागरण और हिंदुस्तान ने अपनी तरफ से इन्हें लोकसभा में भेज दिया था. वो तो जनता ने धोखा दे दिया नहीं तो तुलसी सांसद बन गए होते. बनारस से लेकर चंदौली तक बड़े पत्रकार तुलसी से सटने के लिए हर जतन करते थे. जागरण में गांधी मठ का एकछत्र राज है, लिहाजा तुलसी की सीधी डिलिंग वहीं से होती थी. खबरें किस तरह से मेनूपुलेट करनी है इसका निर्धारण भी संपादकीय के एकमात्र केबिन से होता था. जागरण ने भी तुलसी को आंगन-आंगन का प्यारा बना दिया था. यहां पर विज्ञापन के अलावा भी प्यार-मुहब्बत देखने को मिला. अब भी तुलसी जागरण के छोटे यानी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को कुछ नहीं समझते हैं. उन्हें इन प्रतिनिधियों की औकात का पता है कि इनके एकबार छींकने से इन क्षेत्रीय प्रतिनिधियों की बिना सेलरी वाली नौकरी चली जाएगी. लिहाजा क्षेत्रीय प्रतिनिधि भी इनकी सेवा का पूरा ख्याल रखते हैं. और कोशिश करते हैं कि बाकी खबरें भले ही छूट जाएं पर तुलसी की खबरें किसी कीमत पर नहीं छूटनी चाहिए.
हिंदुस्तान तो जागरण से भी एक कदम आगे था. अच्छी खासी डिलिंग का असर साफ दिखता था. इस अखबार के जिला सर्वेसर्वा खुद तुलसी की सभाओं को कवरेज करने जाते थे. इन महोदय के लिए बाकायदा गाड़ी की अलग से व्यवस्था की गई थी. जमकर सेवा होता था इनका. यह अखबार भी जागरण की तरह बस ‘तू तुलसी मेरे आंगन का’ जैसे कहे अनकहे शब्दों से रंगा रहता था. शैलेंद्र सिंह जैसे प्रत्याशी की खबरें दोनों अखबारों में इधर उधर कहीं रहती थीं या दिखती ही नहीं थीं, पर तुलसी की खबर न हो यह संभव नहीं था. चुनाव के एक या दो दिन पहले हिंदुस्तान ने ऐसा करामात दिखाया कि आम पाठक थू-थू करने लगा था. तुलसी का ऐसा पेड न्यूज छपा था कि जागरूक पाठक पूरी तरह इस अखबार को कोसते दिखे थे. काफी छीछालेदर के चलते अखबार को अगले दिन सफाई छापनी पड़ी कि यह विज्ञापन था. दोनों अखबारों में तुलसी चालीसा इनकी पुरानी कॉपियों में आसानी से देखा जा सकता है.
लोकसभा चुनाव के दौरान तो अमर उजाला से कोई डील नहीं हो सकी थी, परन्तु अब ये अमर उजाला के खास बन गए हैं. अखबार के ताकतवर सज्जन के छोटे भाई बन चुके हैं. तभी इस अखबार ने भी भाई जगताप पर हमला की खबर को इतना प्यार से लिखा था कि लग रहा था, सारी गलती मार खाने वाले भाई जगताप की ही है. सहारा से भी इनकी अच्छी खासी डील हो गई है. खबरें वही जाती हैं, जो इनको बुरी न लगे. आज की स्थिति भी कमोवेश ऐसी ही है. यानी जिले के सभी बड़े अखबार इनके गुलाम बन चुके हैं. बड़े अखबारों के किसी बड़े पत्रकार में इतनी ताकत नहीं है कि वो इनकी सच्चाई लिख सके. या तो पैसे से मैनेज है या फिर विज्ञापन न मिलने का डर है. यानी तुलसी मामले में सारे बड़े अखबार अपने गांडीव टांग चुके हैं.
इस मामले में भी पत्रकारों ने तुलसी का परोक्ष रूप से पूरा साथ दिया. पुलिस को भी पैसे और ताकत के बल पर मैनेज किया गया. नहीं तो आम आदमी को क्रब के अंदर से ढूंढ निकालने वाली पुलिस को लक्जरी गाडि़यों से चलने वाले तुलसी की भनक नहीं लगती. खबर है कि तुलसी को जमानत कराने का पूरा मौका दिया गया. इलाहाबाद हाई कोर्ट से भी जमानत लेने का पूरा प्रयास हुआ, लेकिन बात नहीं बनने पर मजबूरी में तुलसी को आत्म समर्पण करना पड़ा. परन्तु उनके शुभचिंतकों ने ऐसी राह तैयार कराई की ये आसानी के साथ कोर्ट में सरेण्डर कर सकें. और इसमें इनके पत्रकार भाइयों ने पूरा साथ दिया.
लेखक अनिल सिंह भड़ास4मीडिया के कंटेंट एडिटर हैं. ये दैनिक जागरण, हिंदुस्तान, युनाइटेड भारत, हमार टीवी समेत कई संस्थानों में काम कर चुके हैं. इस लेख पर आप अपना विचार नीचे कमेंट बाक्स में या bhadas4media@gmail.com के जरिए भी दे सकते हैं.
Comments on “एक अपवित्र तुलसी कथा”
only a person with deep grass root level knowledge can expose such persons…..congrats anil bhai.
Kranti kishore mishra
Sadhna News
Yah tulsi kisi ke aangan ki nahi hai .yah vo haramjadi billi hai jo sabaka mal chat jayegi aur jab tak sabako khabar hogi yah bhag jayegi.easi billiyan poore hindustan me hai aur Neera Radia ban kar desh ko kha rahi hai .
[b][i][/i][/b]Accha laga aapke vicharon se avgat ho kar ,,,,,,,,,,,,,,,,aapke lekho pe aapka prayoog bhi accha hai ,,,,,,,,,,,,,,,,,reaserch bhi kaafi kiya hai ,,,,,,,,,,,,,,sabse badi baat ye hai ki aapne apne netive place ka ek tathakahit samaajsevak or rajnitik vakitavya par apne vichar diye hai ,,,,,,,,,,,,,isse hamare shahar ke longo ko in tathakathit samaajsevakon ka chunao karne main kaafi aasano hogi ,,,,,,,,,,,,,,,,,,iske liye main aap ka abhinandan or dhanyawad deta hun ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,aap aise hi ham sabhi ka margdarshan karte rahe ,,,,,,,,,,,,,,,,,
upar wala aapko jivan ke har ang main safal banaye ,,,,,,,,,,,,,,,,,,Ameen
anil bhai aap ki lekhni sahi ke atirikt kucch likh hi nahi sakti. ekdam thik kaha. tulsi ke yahan sab jail main fruit leke ja rahein hai ki niklega to vigyapan dega aur is samay doodh bhi de raha hai.
anil bhai aapne ekdam thik likha. ye patrakar banaras jail main fruit lekar ja rahain hain ki nikalne par rehai ka vigyapan dega aur ab to doodh bhi dene laga hai
उनका काम है अहले सियासत, मेरा पैगाम मोहब्बत है जहां तक पहुंचे। कुछ इसी तरह का टोन चंदौली मूल के तुलसी सिंह राजपूत का रहा। वाराणसी दैनिक जागरण के संपादकीय प्रभारी श्री राघवेन्द्र चड़ढा जी के हवाले से वे मुझसे टेलीफोन पर बतिया रहे थे। जागरण जंक्शन पर उन्होंने मेरा आलेख- कोई नहीं समझ रहा पूर्वांचल का दुख पढा । काफी भावुक थे। पिछले लोकसभा चुनाव में मुझे उनकी सियासी गतिविधियां पता चली थीं। ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी से लोकसभा चुनाव में चंदौली क्षेत्र से चुनाव लडे थे। अब पूर्वांचल को लेकर बुनियादी स्तर पर कुछ करना चाह रहे हैं। उन्होंने अपनी कई प्राथमिकताएं गिनायी लेकिन जो बात मेरे मन को छू गयी उसका जिक्र जरुरी समझ रहा हूं। मुम्बई, पूर्वांचल, बिहारी, माई नेम इज खान और शाहरुख को लेकर आजकल खूब बहस चल रही है। बाला ठाकरे की दादागिरी से आहत लोग अपनी अपनी भावनाओं को उडेल रहे हैं। बाला साहब से सब गुस्से में हैं। पर तुलसी सिंह का गुस्सा दूसरी तरह है। वे कहते हैं कि हम मुम्बई क्यों जाते हैं। रोजगार के लिए। किस हाल में रहते, यह किसी से छिपा नहीं है। अगर हम अपनी मिट़टी में रोजगार पैदा करेंगे और युवाओं को आत्मनिर्भर बना देंगे तो हमारी पूंजी बाला ठाकरे के यहां क्यों जायेगी। उनकी मानें तो चंदौली में उन्होंने अपनी जमानत पर युवाओं को 5 से 25 लाख रुपये तक लोन दिलवाना शुरू किया है। वे उद़योग भी खोल रहे हैं। मैं नहीं कहता कि इससे तत्काल पूर्वांचल की गरीबी मिट जायेगी या वहां जाने वाले युवाओं की रफ़तार कम हो जायेगी लेकिन यह तो जरूर कहूंगा कि एक सिलसिला शुरू होगा । आत्मनिर्भर बनने की राह में एक बुनियाद पडेगी। बचपन से हम सब पढते लिखते आ रहे हैं , अंधकार को क्यों धिक्कारें, अच्छा है एक दीप जला लें। दीप जलाने की गुंजाइश तो सबके पास है लेकिन पहल कहां हो रही है। और अगर तुलसी सिंह जैसे कुछ लोग आगे बढ रहे हैं तो पूर्वांचल की ओर से उनका स्वागत होना चाहिये। यकीनन अंधेरा प्रकाश का विकल्प नहीं है। अंधेरा तो प्रकाश का अभाव है। एक माचिस की तीली जलती है तो अंधेरे का साम्राज्य समाप्त हो जाता है। बाला साहब जैसे लोगों के लिए यह मोहब्बत का पैगाम ही है कि हम अपनी जमीन को मुम्बई बना देंगे। हम आपको धिक्कारेंगे नहीं बल्कि आपके काले मन को मोहब्बत का दिया जलाकर उजला कर देंगे।
अनिल जी, तुलसी राजपूत जैसे धनपशुओं और बाहुबलियों के दिन अब लड़ जायेंगे…ये अखबार को अपनी रखै़ल बना सकते हैं अवाम को नहीं…..इनके जैसे लोगों को सबक सिखाने के लिए छात्र-युवा संघर्ष समिति मैदान में उतर चुकी है.
yeh anand rai to tulsia ka pakka dalal lagta hai
yeh ANAND Rai to Tulsia ka pakka dalal lagta hai