आलोक तोमर का अंतिम संस्कार कल सोमवार को दस बजे लोधी रोड श्मशान घाट पर किया जाएगा. आज उनके रिश्तेदारों के आने का इंताजार किया जा रहा है. उनकी शव यात्रा कल सुबह नौ बजे उनके निवास स्थान डी-598/ए सीआर पार्क से निकलेगी. इसके बाद उनका शव लोधी रोड स्थित श्मशान घाट ले जाया जाएगा. जहां विधिविधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिल्ली के अतिरिक्त बाहर से भी उनके शुभचिंतक उनके आवास पर पहुंच रहे हैं. अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है.
Comments on “कल दस बजे लोधी रोड श्मशान पर होगा अंतिम संस्कार”
जिंदगी बस एक उम्मीद भरी डगर है…मौत एक हक़ीकत है। लेकिन आख़िर दम तक अपने पसंदीदा क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए मौत से रुबरू होने का नसीब कम लोगों को ही मिलता है। आलोक जी आपका जाना दुखद है लेकिन आपका सफ़र सुकुन भी देता है क्योंकि इसमें ये अहसास छिपा है कि अपनी शर्तों पर भी जिदंगी को बख़ूबी जिया जा सकता है। कलम के इस अद्वितीय सिपाही को पूरे सम्मान और गौरव के साथ भावभीनी श्रद्धाजंलि…. विशाल शर्मा,पत्रकार,(जयपुर)