अमर उजाला समूह आगामी सोमवार यानी 24 जनवरी से नया साप्ताहिक अखबार युवान का प्रकाशन शुरू करने जा रहा है. टैबलाइड साइज का यह 24 पेज का अखबार युवाओं एवं छात्रों को ध्यान में रखकर लांच किया जा रहा है. प्रबंधन की योजना हिंदी पट्टी के छात्रों को करियर, एजुकेशन तथा करेंट अफेयर्स की जानकारी उपलब्ध कराना है. इसका पहला प्रयोग कानपुर से किया जा रहा है.
यह अखबार पूरी तरह से रंगीन होगा. इसमें करियर के क्षेत्र में चल रहे हलचलों के अलावा नई तकनीक, ज्ञान-विज्ञान से भी छात्रों तथा युवाओं को अवगत कराये जाने की कोशिश की जाएगी. यह योजना अगर कानपुर में सफल होती है तो इसे दूसरे एडिशनों में भी लांच किया जाएगा. फिलहाल इसकी तैयारी अंतिम चरण में है.
Comments on “कानपुर से लांच होगा अमर उजाला का ‘युवान’”
ek achchhi soch hai par mahgai ke jamane me kimat agar kam ho to parinaam achchhe milne ki ummid hai…
Its a good news. my heatiest congrtts. and best wishes for AU Editorial team and management.