सहारा समय, जबलपुर से कार्तिक अग्निहोत्री ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. उन्होंने अपनी नई पारी बंसल न्यूज के साथ शुरू की है. उन्हें जबलपुर का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. वे करीब पांच सालों से सहारा समय को अपनी सेवाएं दे रहे थे. कार्तिक ने करियर की शुरुआत मुंबई से की थी. इसके पहले क्राइम एक्शन, जनचिंगारी, जेकेबल, यश भारत को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. माना जा रहा है कि सहारा के ब्यूरो इंचार्ज सुमन पुरोहित से नाराज होकर इस्तीफा दिया है.
रफ्तार टीवी से इस्तीफा देकर अमित झा ने रांची में कशिश चैनल का दामन थाम लिया है. अमित रफ्तार से पॉलिटिकल रिपोर्टर के रूप में जुड़े हुए थे. कशिश में भी उन्हें रिपोर्टर बनाया गया है. अमित ने अपने करियर की शुरुआत हमार टीवी से की थी. इसके बाद रफ्तार चले गए थे.
Comments on “कार्तिक ने बंसल न्यूज और अमित ने कशिश न्यूज ज्वाइन किया”
बधाई हो डियर ……..
Lage raho amit bhai. Ab apka accha samay shuru ho gya hai. We all r with u & our best wishes is also with u.
बधाई हो डियर …….. शुभागमन …….उन्नत्ति का मार्ग प्रशस्त हो …
Wlcome In BANSAL NEWS Kartik Ji ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
कार्तिक जी बधाई हो.. आप को बंसल न्यूज में एज ए ब्यूरोचीफ नई पारी की शुरुआत करने पर ढेंरो शुभकामनाएं..