राष्ट्रीय सहारा और डीएलए के सौजन्य से!

पत्रकारिता करने के साथ अब अखबार तथा उसके पत्रकार मिलकर देवी जागरण टाइप कार्यक्रम कराने लगे हैं. ये लोग आयोजन के नाम पर पैसे इकट्ठे कराते हैं, जिसकी आड़ में उगाही के आरोप भी लगते हैं. कांशीराम नगर में भी राष्‍ट्रीय सहारा और डीएलए के सौजन्‍य से देवी जागरण का आयोजन किया गया था. इसके लिए जिले के वरिष्‍ठ अधिकारियों को मुख्‍य अतिथि बनाया गया था.

सहारा समूह को 1800 करोड़ रुपये वापस देगा इनकम टैक्‍स विभाग

कई तरह की मुश्किलों से घिरे सहारा समूह को भारी आर्थिक लाभ होने जा रहा है. हालांकि यह पैसा न तो कमाई है और ना ही बाजार से जुटाया गया है. सहारा का यह पैसा इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के पास था, जिसे अब वो लौटा रहा है. आईटी ने काफी साल पहले 1800 करोड़ रुपये की धनराशि सहारा समूह से यह कह कर वसूल किया था कि उसे अपने रेवेन्‍यू पर विभाग को टैक्‍स देना होगा.

सहारा को झटका : सैट ने छह सप्‍ताह के भीतर पैसा लौटाने का निर्देश दिया

सहारा समूह कंपनियों की अपील खारिज करते हुए प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने उन्हें निवेशकों से वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) के जरिये जुटाया गया धन छह सप्ताह के भीतर लौटाने का आदेश दिया है। सैट ने आज अपने आदेश में सेबी के निर्णय के खिलाफ सहारा समूह की अपील खारिज की जाती है।

सेबी ने बीएसई से पूछा किस आधार पर सहारा को दिया प्रमाण पत्र

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज की खिंचाई की और पूछा कि इसने किस आधार पर वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर्स (ओएफसीडी) को सूचीबद्ध होने योग्य ठहराने पर सहारा समूह को प्रमाणपत्र दिया है। सेबी का यह रुख तब आया है जब सहारा समूह ने बीएसई के एक अधिकारी द्वारा भेजे गए ई-मेल की प्रति प्रमाण के तौर पर सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल के समक्ष पेश की।

सहारा इंडिया ने खरीदा फोर्स में 42.5 फीसदी की हिस्‍सेदारी

: दस करोड़ डॉलर का निवेश किया : भारतीय एफवन टीम का नाम ‘सहारा फोर्स इंडिया’ हुआ : सहारा इंडिया परिवार ने विजय माल्या के स्वामित्व वाली फॉर्मूला-वन टीम में 42.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है. फोर्स इंडिया से नाम बदलकर नया नाम सहारा फोर्स इंडिया किया गया.

मुस्लिम समुदाय को भड़काने में लगे अजीज बर्नी!

अज़ीज़ बर्नी की कलम पर बहुत दिन तक सहारा ने प्रतिबंध लगाये रखा, पर पिछले दस पन्द्रह दिनों से वह फिर लिख रहे हैं और समाज को बांटने का काम कर रहे हैं. कल तो उन्होंने हद ही कर दी. आन्ध्र प्रदेश के किसी छोटे से शहर में हुई घटना को पहले पृष्ट पर न सिर्फ प्रकाशित किया बल्कि मुसलमानों की पवित्र पुस्तक के फटे हुए पृष्ट भी छाप दिए. इससे मुसलामानों में काफी आक्रोश पैदा हुआ.

न्यूज चैनलों को देनी होगी अब ज्यादा फीस!

नई दिल्ली। देश में आए दिन बढ़ते समाचार चैनलों की संख्या रोकने के लिए केंद्र सरकार ऐसा उपाय करने जा रही जिसमें समाचार चैनलों के लिए 75 करोड़ और गैर समाचार चैनलों के लिए 15 करोड़ रुपये तक फीस बढ़ाने का प्रस्ताव है। इस समय न्यूज चैनलों के लिए फीस तीन करोड़ और गैर समाचार चैनलों के लिए फीस डेढ़ करोड़ रुपये है। कुछ ऐसे भी प्रस्ताव हैं जिसके मुताबिक न्यूज चैनलों के लिए इंट्री फीस 20 करोड़ और नॉन न्यूज चैनलों के लिए 5 करोड़ रुपये रखा गया है।

टीआरपी के चलते दर्शकों को नहीं देखने को मिलते अच्छे सीरियल : टॉम अल्टर

नई दिल्ली। जानेमाने अभिनेता टॉम अल्टर का मानना है कि कुछ लोग जो टीआरपी को चलाते हैं वह नहीं चाहते कि अच्छी चीजें (सीरियल) दर्शकों सामने आएं। जबकि हकीकत यह है कि दर्शक अच्छे सीरियल देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें अच्छे सीरियल देखने को नहीं मिल रहें हैं। उन्होंने कहा कि टीआरपी का खेल पिछले कुछ वर्षो से शुरू हुआ है, और इसके आने से पहले भारतीय दर्शकों को बेहतर और शिक्षाप्रद सीरियल देखने को मिलते थे।

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी में अभयानंद एवं विनोद शर्मा की जिम्‍मेदारियां बदली

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी से खबर है कि संपादकीय स्‍तर पर आंशिक फेरबदल किए गए हैं. उम्‍मीद जताई जा रही है कि संपादकीय को मजबूत करने के लिए कुछ और फेरबदल भी आगामी दिनों में किए जा सकते हैं. डाक प्रभारी अभयानंद शुक्‍ल को वहां से हटाकर ब्‍यूरो को-आर्डिनेशन की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है. अब तक डेस्‍क पर अपनी जिम्‍मेदारी संभाल रहे विनोद शर्मा को अस्‍थायी रूप से डाक प्रभारी बनाया गया है.

रजनीकांत पर गाज, मनोज मनु को नेशनल का ताज, पूनम का एनसीआर में राज

सहारा समय में कल कुछ आंतरिक बदलाव किए गए हैं. सहारा एमपी-छत्‍तीसगढ़ के हेड मनोज मनु को नेशनल चैनल का भी हेड बना दिया गया है. इसके पहले उपेन्‍द्र राय इस चैनल को देख रहे थे, उनके जाने के बाद नेशनल चैनल का प्रभार आउटपुट हेड के रूप में काम कर रहे रजनीकांत के पास था. रजनीकांत को रिसर्च टीम का हेड बना दिया गया है. पूनम मेहता को एनसीआर का इंचार्ज बनाया गया है.

पटना के ब्‍यूरोचीफ बने राजेश, कुलदीप की नई पारी, अभिषेक एवं राजेश का इस्‍तीफा

सहारा, नोएडा से खबर है कि राजेश कुमार को पटना भेज दिया गया है. उन्‍हें ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. राजेश दिल्‍ली में बिहार की राजनीतिक पार्टियों को कवर करते थे. वे काफी समय से सहारा से जुड़े हुए हैं. राजेश को शक्ति प्रकाश के महुआ न्‍यूज का ब्‍यूरोचीफ बनकर चले जाने के बाद खाली पड़े पद पर भेजा जा रहा है.

वरिष्‍ठ पत्रकार एवं साहित्‍यकार धीरेन्‍द्र अस्‍थाना को छत्रपति शिवाजी पुरस्‍कार

मुंबई। वरिष्ठ कहानीकार और दैनिक राष्ट्रीय सहारा के मुंबई ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य धीरेन्द्र अस्थाना को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी ने छत्रपति शिवाजी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित किया है। अस्थाना को 51 हजार रुपए का यह सम्मान उनके समग्र साहित्यिक लेखन को देखते हुए दिया गया है। मुंबई के सचिवालय जिमखाना के खचाखच भरे सभागार में अस्थाना को शॉल, श्रीफल, ट्रॉफी और 51 हजार रुपए की राशि का चेक महाराष्ट्र की संस्कृति राज्य मंत्री श्रीमती फौजिया खान ने प्रदान किया।

सहारा ने निवेशकों से 19,000 करोड़ रुपए उगाहे

मुंबईः सहारा समूह की कंपनी सहारा कमोडिटीज ने निवेशकों से भारी भरकम रकम उगाह ली है। बुधवार को कंपनी ने इस बात की जानकारी सैट को दी है। सुब्रत रॉय की कंपनी सहारा कमोडिटीज ने 19,000 करोड़ रुपए की यह विशाल राशि अप्रैल 2008 से लेकर अब तक उगाही है। यह राशि ऑप्शनली फुली कनवर्टिब्ल डिबेंचर्स (ओएफसीडी) के जरिये उगाही गई है।

राष्‍ट्रीय सहारा से वरिष्‍ठ पत्रकार डा. मत्‍स्‍येन्‍द्र प्रभाकर का इस्‍तीफा

राष्‍ट्रीय सहारा, नोएडा से डा. मत्‍स्‍येन्‍द्र प्रभाकर ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर एक्‍जीक्‍यूटिव थे तथा हस्‍तक्षेप तथा एडिट पेज देख रहे थे. फिलहाल वे नोटिस पीरियड पर चल रहे हैं. खबर है कि वे जल्‍द किसी दूसरे संस्‍थान से जुड़ने वाले हैं. वे राष्‍ट्रीय सहारा को पिछले दो दशक से अपनी …

नितिन का तबादला, आशुतोष राज एक्‍सप्रेस एवं मणि राष्‍ट्रीय सहारा से जुड़ी

ईटीवी, दिल्‍ली से नितिन भट्ट का तबादला हैदराबाद मुख्‍यायलय कर दिया गया है. नितिन पिछले तीन साल से दिल्‍ली में कार्यरत थे. वे एमपी, छत्‍तीसगढ़ से संबंधित राष्‍ट्रीय खबरों पर नजर रखते थे. अजय सेतिया के खास माने जाने वाले नितिन पिछले एक सप्‍ताह से निलंबित थे. उन पर आरोप था कि उन्‍हों ने रमन सिंह के दिल्‍ली दौरे से संबंधित खबर कवर नहीं की.

राष्‍ट्रीय सहारा के पत्रकार के भाई समेत तीन पर मुकदमा

देवरिया जिले के भाटपार में राष्‍ट्रीय सहारा के ब्‍यूरो प्रभारी श्रीनिवास मिश्र के भाई रमेश मिश्र समेत तीन लोगों पर एक युवक ने मारपीट करने तथा गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश का मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि जिसे गोली लगी है वह भी अपराधी किस्‍म का है. अब रमेश मिश्र को बचाने के लिए अब पत्रकार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने लगे हैं. राजनीतिज्ञों की भी मदद ली जा रही है.

सहारा, राजस्‍थान से भंवर, नरेश एवं सत्‍येंद्र का तबादला

सहारा, राजस्‍थान से खबर है कि तीन लोगों का तबादला दूसरे प्रदेशों के लिए कर दिया गया है. जयपुर में सीनियर रिपोर्टर पद पर तैनात भंवर पुष्‍पेन्‍द्र का तबादला ग्‍वालियर के लिए कर दिया गया है. सीनियर कैमरामैन नरेश सिंह चंदेल का तबादला इलाहाबाद तथा रिपोर्टर सत्‍येन्‍द्र शुक्‍ला का तबादला चंडीगढ़ के लिए कर दिया गया है.

सहारा : नार्थ हेड अजय शर्मा नोएडा अटैच, मीना शर्मा राजस्‍थान की ब्‍यूरोचीफ बनीं

सहारा से दो बड़ी खबरें हैं. पहली खबर है कि नार्थ हेड अजय शुक्‍ला की परेशानी फिर बढ़ गई है. उन्‍हें नोएडा अटैच कर दिया गया है. दूसरी खबर है कि एंकर के रूप में कार्यरत मीना शर्मा को राजस्‍थान का नया ब्‍यूरोचीफ बना दिया गया है. अब वे जयपुर में बैठेंगी. आज शाम से दोनों आदेश प्रभावी हो गए हैं.

सहारा को बैंकिंग लाइसेंस मिल पाना नामुमकिन!

अनिल रघुराज: रिजर्व बैंक ‘घुसपैठ’ रोकने को मुस्तैद : सोमवार को रिजर्व बैंक ने नए बैंकों को लाइसेंस देने के नियमों का खाका पेश किया। मंगलवार को सहारा इंडिया समूह की पैरा-बैंकिंग कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने घोषणा कर दी कि उसके पास जून 2011 तक जमाकर्ताओं के कुल 73,000 करोड़ रुपए जमा है, जिसे वह इसी साल दिसंबर वापस कर देगी।

आरबीआई कर रहा है सहारा के भ्रमित करने वाले देनदारी की जांच

: विज्ञापन देकर बताई गई थी 73000 करोड़ की देनदारी : सहारा इंडिया की पैरा बैंकिंग कंपनी सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एसआईएफसीएल) को बैंकिंग लाइसेंस शायद ही मिल पाए। रिजर्व बैंक की तरफ से नए बैंकों के लिए गाइडलाइंस जारी होने के बाद कंपनी ने भले ही समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर निवेशकों के 73,000 करोड़ रुपये चुकाने की घोषणा की हो, इसके बावजूद रिजर्व बैंक के एक अधिकारी ने कहा है कि सहारा को लाइसेंस मिलना बहुत मुश्किल है।

सहारा के दावे से सब हैरान : कैसे निवेशकों को लौटाएगा 73000 करोड़ रुपये?

सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन एसआईएफएल ने मंगलवार को बाजार और नियामकों को अचंभित कर दिया। पैसे लौटाने की अब तक की अपनी सबसे बड़ी घटना के तहत सहारा इंडिया परिवार की पैराबैंकिग कंपनी सहारा इंडिया फाइनैंशियल कॉर्पोरेशन (एसआईएफसीएल)  इस साल दिसंबर तक अपने 1.9 करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को 73,000 करोड़ रुपए के डिपॉजिट का समयपूर्व भुगतान करेगी। यह रकम भारत के जीडीपी के एक फीसदी से कुछ ज्यादा है।

राष्‍ट्रीय सहारा से मनोज एवं राजेश का तबादला, मौर्य से अतुल का इस्‍तीफा

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी से मुख्‍य अपराध संवाददाता मनोज श्रीवास्‍तव और शिक्षा रिपोर्टर राजेश द्विवेदी का ट्रांसफर हो गया है. मनोज का तबादला लखनऊ के लिए किया गया है, जबकि राजेश इलाहाबाद भेजे गए हैं. दोनों लोग शुरुआत से ही राष्‍ट्रीय सहारा से जुड़े हुए थे. मनोज वाराणसी के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि मनोज लखनऊ जाने के लिए प्रयासरत थे, उनके निवेदन के बाद उनका तबादला किया गया है.

राष्‍ट्रीय सहारा से विनय एवं रोहित का इस्‍तीफा, मौर्य से हटाए गए आशुतोष

गोरखपुर से प्रकाशित राष्‍ट्रीय सहारा के सलेमपुर ब्‍यूरो से खबर है कि दो लोगों ने इस्‍तीफा दे दिया है. इस्‍तीफा देने वालों में विनय कुमार राय एवं रोहित कुमार शामिल हैं. ब्‍यूरोचीफ के रवैये से परेशान होकर विनय कुमार ने सहारा को बाय कहा है. उन्‍होंने अपनी नई पारी सलेमपुर में ही दैनिक जागरण से शुरू की है. इन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. विनय सहारा में सेकेंडमैन के रूप में काम कर रहे थे.

सहारा : एसाइनमेंट में अब चार लोगों की रहेगी दखल, हेड दुर्गेश के कद की हुई घेरेबंदी

सहारा में हेड स्‍वतंत्र मिश्र लगातार अपनी गोटियां खेल रहे हैं. इस बार फिर फेरबदल करके ग्‍लोबल हेड के खासमखास को इस तरीके से कतरा गया है कि वो उफ भी नहीं कर सकते. बिना पद से छेड़छाड़ किए उनके कद की घेरेबंदी कर दी गई है. वे अब भी सहारा के एसाइनमेंट हेड हैं, लेकिन अब निर्णय अकेले नहीं ले सकेंगे. चार लोगों की उनके कामों में बराबर की दखलंजादी रहेगी.

आशिमा सिंह बनीं विवेकानंद इंस्‍टीट्यूट में असिस्‍टेंट प्रोफेसर

आशिमा सिंह गुरेजा अब विवेकानंद इंस्‍टीट्यूट में मीडिया के छात्रों को शिक्षित करेंगी. आशिमा ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्‍थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध विवेकानंद इंस्‍टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्‍टडीज के मीडिया डिपार्टमेंट में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के रूप में ज्‍वाइन किया है. आशिमा इसके पहले टे‍क्निया इं‍स्‍टीट्यूट में असिस्‍टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थी.

एसएनबी से प्रिंट में भेजे गए विजय राय, एसएनबी की जिम्‍मेदारी मनोज दुबे को

जैसा सहारा का कल्‍चर है ठीक वैसा ही चल रहा है. उपेंद्र राय की सत्‍ता में हनक रखने वाले उनके रिश्‍तेदार विजय राय के पर एक बार फिर कतर दिए गए हैं. अभी तक टीवी में सहारा न्‍यूज ब्‍यूरो (एसएनबी) हेड की जिम्‍मेदारी संभाल रहे विजय को अब प्रिंट में भेज दिया गया है. उनकी भूमिका अभी निर्धारित नहीं की गई है. फिलहाल वो संपादक रणविजय सिंह को रिपोर्ट करेंगे. उनकी जगह मनोज दुबे को एसएनबी का हेड बना दिया गया है.

स्‍वतंत्रता दिवस के दिन स्‍वतंत्र मिश्रा खुश करेंगे सहाराकर्मियों को!

सहारा मीडिया के साथ काम कर रहे कर्मचारियों को एक बार फिर से उम्मीद की नई किरण नज़र आ रही है। चर्चाएं कुछ यूं है कि जिसका इंतज़ार पिछले तीन सालों से है वो शायद इस बार हो जाएगा। जी हां तीन साल से सहारा में कर्मचारियों का वेतन नहीं बढ़ा है। 2009 में आई आर्थिक मंदी का बहाना लेकर जो वेतन बढ़ा था उसे कंपनी ने वापस ले लिया था, जिसके बाद से लगातर सहारा के कर्मचारी मन मसोस कर काम कर रहे हैं।

खबर करने गए टीवी पत्रकार का अपहरण करके जानलेवा हमला

प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत ग्रामीण बच्चों के भविष्य को उज्ज्‍वल बनाने के लिए खुले गए प्राथमिक-उच्च प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापकों की पौ बारह हो रही है। प्रधानाध्यापक समय से विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा देने की जगह घर बैठे वेतन पा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला अभी कुछ ही दिनों पूर्व टूंडला तहसील के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालय रसूलाबाद में देखने को मिला।

उदयवीर सिंह एवं संजय का तबादला, रवि एवं कपिल की नई पारी

राष्‍ट्रीय सहारा, पटना से सर्कुलेशन मैनेजर उदयवीर सिंह का तबादला कानपुर यूनिट के लिए कर दिया गया है. उदयवीर कुछ समय पहले ही पटना भेजे गए थे.  इसके पहले कानपुर में ही कार्यरत थे. इसके पहले पटना से प्रोड्क्‍शन इंचार्ज प्रद्युम्‍न उपाध्‍याय को भी कानपुर भेजा जा चुका है. दूसरी तरफ राष्‍ट्रीय सहारा, कानपुर से संजय शेखरी को लखनऊ भेज दिया गया है. संजय भी पहले लखनऊ से ही जुड़े हुए थे.

सहारा से प्रसार प्रबंधक जीपी गौड़, विज्ञापन हेड श्‍याम बिहारी का इस्‍तीफा

सहारा मीडिया से इस्‍तीफा देने का दौर जारी है. खबर है कि लखनऊ से दो लोगों ने इस्‍तीफा दिया है. राष्‍ट्रीय सहारा, लखनऊ में प्रसार प्रबंधक जीपी गौड़ इस्‍तीफा देकर हिंदुस्‍तान के साथ जुड़ गए हैं. वे कानपुर में अपनी जिम्‍मेदारी संभालेंगे. एक साल पहले वह हिंदुस्‍तान से ही सहारा में आए थे. उनके स्‍थान पर सहायक प्रसार प्रबंधक विनोद अवस्‍थी काम संभाल रहे हैं. उन्‍हें प्रसार प्रबंधक बनाया गया है.

सहारा के रिपोर्टर ने फोकस के कैमरामैन को थप्‍पड़ मारा

देहरादून में मुख्‍यमंत्री निशंक का बाइट लेने के दौरान सहारा के रिपोर्टर तथा फोकस के कैमरामैन के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद सहारा के रिपोर्टर ने फोकस के कैमरामैन को एक थप्‍पड़ रसीद कर दिया. कहा जा रहा है कि यह घटना पत्रकारों की अत्‍यधिक भीड़ होने के चलते घटी. बाद में दोनों लोगों ने बातचीत कर मामला सलटा लिया.

सहारा उर्दू को झटका : मार्केटिंग हेड जमशेद हसन समेत तीन पहुंचे इंकलाब

जागरण ग्रुप के अखबार इंकलाब ने सहारा उर्दू को बड़ा झटका दिया है. इंकलाब ने सहारा उर्दू के आल इंडिया मार्केटिंग हेड जमशेद हसन समेत तीन लोगों को अपने साथ जोड़ लिया है. जमशेद हसन ने सहारा उर्दू से इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने इंकलाब में असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर के पद पर ज्‍वाइन किया है. वे यहां पर इंकलाब के लिए राजस्‍व जुटाने की जिम्‍मेदारी निभाएंगे. जमशेद हसन पिछले पांच सालों से सहारा उर्दू से जुड़े हुए थे.

लो जी आते ही स्‍वतंत्र मिश्रा को मिल गया अवार्ड

अभी कुछ दिन ही हुए हैं स्‍वतंत्र मिश्रा को सहारा मीडिया का सर्वे सर्वा बने. इसके पहले वे सहारा श्री के दूसरे धंधों में हाथ बंटाते थे. पर उन्‍होंने इतने समय में पत्रकारिता के लिए इतना कुछ खास कर दिया है कि उन्‍हें मीडिया में विशेष योगदान के लिए कल सम्‍मानित किया गया. इसके पहले उपेंद्र राय को लगातार सम्‍मान मिल रहे थे. अब स्‍वतंत्र मिश्रा को पुरस्‍कार मिलने लगे हैं.

उर्दू अखबारों की हालत बहुत खराब है : के रहमान खान

नई दिल्ली। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के रहमान खान ने कहा कि उर्दू अखबारों की हालत आज बहुत खराब है। उर्दू अखबारों को प्रादेशिक भाषायीय अखबारों की श्रेणी में रखना अनुचित है। दरअस्ल उर्दू देश के 20 करोड़ लोगों की मातृभाषा है। लिहाजा उनके साथ विज्ञापनों के मामले में भेदभाव नहीं बरता जाना चाहिए। वे यहां आयोजित उर्दू अखबारों की समयस्याओं पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

बाबा रामदेव के कांफ्रेंस के बाद युवक का हंगामा, मीडिया वालों से भी भिड़ा

नई दिल्ली। योग गुरु स्वामी रामदेव के संवाददाता सम्मेलन के तुरंत बाद एक युवक ने जमकर हंगामा किया। हंगामे का शिकार मीडिया वाले हुए। कुछ फोटोग्राफरों के कैमरे को क्षति पहुंची। उसी युवक ने एक असहाय व्यक्ति की जब पिटाई शुरू कर दी तो मीडियाकर्मियों ने हस्तक्षेप किया इससे बात और बढ़ गयी और वह युवक मीडियाकर्मियों पर ही टूट पड़ा।

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी के नए यूनिट हेड होंगे महेश चंद्र लोहानी

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी का नया यूनिट हेड महेशचंद्र लोहानी को बनाया गया है. वे अमर सिंह का स्‍थान लेंगे, जिन्‍हें रमेश अवस्‍थी को सस्‍पेंड किए जाने के बाद कानपुर का यूनिट हेड बना दिया गया है. अमर सिंह ने कानपुर में यूनिट हेड के रूप में ज्‍वाइन कर लिया है. श्री लोहानी कारपोरेट आफिस, नोएडा में चीफ एकाउंट ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे.

दरकने लगा राय राज : विजय राय की जगह संजय पाठक देखेंगे कोआर्डिनेशन

जैसी उम्मीद की जा रही थी ठीक बिल्कुल वैसा ही सहारा मीडिया में इन दिनों चल रहा है.  जब से उपेंद्र राय को बिना काम के बड़े पद पर बैठाकर नये हेड के रूप में स्वतंत्र मिश्रा की ताजपोशी की गई है, तब से एक एक करके उपेंद्र राय के करीबियो और उनके खासमखासों के पत्ते काटे जा रहे हैं.  इस बार गाज गिरी है उपेंद्र राय के मौसरे भाई विजय राय पर. उनसे कोआर्डिनेशन का काम लेकर संजय पाठक को सौंप दिया गया है.

सात दिन में ही चली गई राकेश शुक्‍ला की नौकरी!

सहारा मीडिया में स्‍ट्रेटजी, प्‍लानिंग और आपरेशन हेड के पद पर ज्‍वाइन करने वाले राकेश शुक्‍ला को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है. सहारा में मौजूद लाबियां अपने अपने तरीके से इस खबर को प्रजेंट कर रही हैं, जिसके चलते बाहर कई तरह की चर्चाएं जारी हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सात दिन में ही उनकी नौकरी चली गई, तो दूसरी तरफ अभी उनकी नियुक्ति न होने की बात कही जा रही है.

राष्‍ट्रीय सहारा उर्दू ने चुराई इंकलाब की खबर

लखनऊ से प्रकाशित होने वाला राष्‍ट्रीय सहारा का उर्दू अखबार अब खबरों की चोरी पर उतर आया है वो भी बेशर्मी के साथ. सहारा उर्दू ने खबर का इनपुट नहीं बल्कि पूरी खबर ही चोरी कर ली है. लखनऊ से प्रकाशित हो रहे जागरण ग्रुप के उर्दू अखबार इंकलाब ने 17 जुलाई को सिटी एडिशन में पेज नम्‍बर तीन पर यूपी उर्दू राबि‍ता कमेटी के प्रोग्राम की खबर छापी थी. इस दिन यह खबर सहारा अखबार में प्रकाशित नहीं हुई.

सहारा जितना महीने का मानदेय देता है, वो तो नोएडा आने-जाने में खर्च हो जाएगा

मैं एक पत्रकार हूं व आजकल राष्ट्रीय सहारा से जुड़ा हुआ हूं। कहने को तो हमें समाज का चौथा स्तम्‍भ कहा जाता है व पूरे समाज की हमें सुख-दुख की चिंता होती है व उनकी आवाज हम उठाते रहते हैं, लेकिन हमारी आवाज उठाने वाला कोई नहीं है। हमारे चंडीगढ़ ब्यूरो इंचार्ज जो कि अपने आपको सर्वेसर्वा समझते हैं,  ने 4 जुलाई को एक संदेश भेजा कि नोएडा कार्यालय में 8 जुलाई को एक मीटिंग का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी का पहुंचना आवश्यक बताया गया है।

बेशक सहारा ने नौकरी ले ली, पर सीबीआई का गवाह बनने की खबर गलत : सुबोध जैन

सहारा के पूर्व पत्रकार सुबोध जैन के मामले में पीटीआई ने खबर दी थी कि नौकरी से निकाले जाने के बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट में अप्‍लीकेशन देकर सीबीआई की तरफ से गवाह बनने की इच्‍छा जाहिर की है. परन्‍तु सुबोध जैन ने इस पूरे मामले को कोरा बकवास देते हुए पीटीआई के खिलाफ एक करोड़ रुपये के मानहानि का दावा ठोंकने की बात कही है. उन्‍होंने कहा न तो वे सुप्रीम कोर्ट गए और ना ही सीबीआई ने उनसे कोई पूछताछ की.

घुटने के बल बैठा सहारा, सुप्रीम कोर्ट से झटका, सेबी के खिलाफ याचिका वापस

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की ओर से सेबी के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए इस मामले में प्रतिभूति अपीलीय ट्राइब्‍यूनल (सैट) में अपील करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सहारा से सेबी के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर याचिका भी वापस लेने को कहा है. कोर्ट ने कहा है कि सैट का फैसला आने तक सेबी का अंतरिम आदेश मान्‍य नहीं होगा. कोर्ट के इस फैसले से सहारा को झटका लगा है.

सहारा हाउसिंग के निदेशकों के खिलाफ क्रिमिनल प्रोसीडिंग शुरू

: RoC moves court against Sahara Housing Investment Corp and directors : The Registrar of Companies (RoC) in Mumbai has initiated criminal proceedings against Sahara Housing Investment Corp (SHICL) and its directors for not filing balance sheet and annual returns for 2009-10 even after 15 months.

सहारा : राकेश शुक्‍ला जुड़े, अजय शर्मा की वापसी, राय लाबी दुबकी, ब्राह्मण लाबी फार्म में

सहारा मीडिया से दो खबरें हैं. वरिष्‍ठ पत्रकार तथा रिलायंस ब्रॉडकास्‍ट के बिग मैजिक के लिए कार्यक्रम बनाने में जुटे राकेश शुक्‍ला के बारे में खबर है कि उन्‍होंने सहारा मीडिया ज्‍वाइन कर लिया है. उन्‍हें स्‍ट्रेटजी, प्‍लानिंग और आपरेशन का हेड बनाया गया है. बताया जा रहा है कि वे सहारा के भविष्‍य के कुछ बड़े प्रोजेक्‍ट को हैंडल करेंगे. इससे पहले राकेश शुक्‍ल पी7 न्‍यूज से जुड़े हुए थे.

खबर से नाराज बीएसए ने भेजा सहारा समय को नोटिस

सहारा समय यूपी-उत्‍तराखंड पर दिखाए गए एक समाचार से खफा एटा जिले के बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकांत सिंह ने सहारा के रिपोर्टर और वरिष्‍ठ लोगों को नोटिस भेजा है.  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर सहारा समय, एटा के पत्रकार ऋषि चौहान और उनके साथ आदित्‍य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उसकी एक प्रति जिले के पुलिस अधीक्षक को भी सौंपी गई है.

अनुत्‍तम, पणिनी, कलोल, सिद्धार्थ एवं रोहित के बारे में नई जानकारियां

एबीपी ग्रुप से इस्‍तीफा देकर अनुत्‍तम सेन ने अपनी नई पारी की शुरुआत नईदुनिया के साथ की है. उन्‍होंने जीएम (वेस्‍ट) नेशनल प्रोडक्‍ट मैनेजर के पद पर ज्‍वाइन किया है. वे मुंबई में बैठेंगे तथा यहीं वेस्‍ट में आर्थिक एवं अन्‍य गतिविधियों को देखेंगे. पिछले बारह सालों से मीडिया में सक्रिय अनुत्‍तम एबीपी ग्रुप में एक बांग्‍ला मैगजीन को हेड कर रहे थे. इस मैगजीन के लिए रिवेन्‍यू जुटाने की जिम्‍मेदारी उनके पास थी.

क्या इस पत्र को मनोज मनु की तारीफ समझी जाए या आलोचना?

सहारा समय मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ के हेड और एंकर मनोज मनु को मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से एक सर्टिफिकेट दिया गया है. यह सर्टिफिकेट किसी और विभाग ने नहीं बल्कि जनसंपर्क विभाग ने जारी किया है. इसमें मनोज मनु की तारीफ की गई है और कहा गया है कि उनके आने के बाद सहारा समय में काफी कुछ ठीक हुआ है. इससे खुश होकर सहारा समय को विज्ञापन जारी किया जा रहा है.

उपेंद्र राय वाकई ग्‍लोबल हो गए!

सहारा में उपेंद्र राय का कद वाकई बढ़ा दिया गया है. सूत्रों का कहना है कि उपेंद्र राय सचमुच में ग्‍लोबल हो गए हैं. वे अब सहारा मीडिया का साम्राज्‍य फैलाने के लिए विदेशों में संभावनाओं की तलाश करेंगे. वे अब नोएडा की बजाय लंदन में बैठेंगे तथा वहीं से सारा कामकाज संभालेंगे. बताया जा रहा है कि उपेंद्र के नेतृत्‍व में सहारा के ग्‍लोबल एक्‍सपेंशन की शुरुआत इंग्‍लैंड से होगी. भारत में सहारा मीडिया का प्रभार संभालने वाले स्‍वतंत्र मिश्रा उपेंद्र राय को रिपोर्ट करेंगे.

अंतत: उपेंद्र राय पर गिरी गाज, स्‍वतंत्र मिश्रा को सहारा मीडिया का प्रभार

: अपडेट : सहारा से बड़ी खबर आ रही है कि उपेंद्र राय की जगह स्‍वतंत्र मिश्रा को सहारा मीडिया का हेड बना दिया गया है. अब से वो सहारा मीडिया का पूरा कामकाज देखेंगे. उपेंद्र राय को सहारा मीडिया के ग्‍लोबल मीडिया का हेड बना दिया गया है. माना जा रहा है कि प्रबंधन अब उपेंद्र राय को साइड लाइन करने की कोशिश में जुट गया है. इसी के तहत उन्‍हें नए सृजित पद का मुखिया बनाया गया है, जहां करने के लिए कुछ भी नहीं है. गोविंद दीक्षित को पूरे नोएडा कार्यालय का प्रभार सौंपे जाने की भी चर्चा है.

लगातार दूसरे हफ्ते भी सहारा समय यूपी नंबर वन!

टीआरपी तय करने वाली संस्था टैम के मुताबिक लगातार दूसरे हफ्ते सहारा यूपी-उत्तराखंड चैनल ज़ी यूपी और ईटीवी को पछाड़ते हुए लगातार नंबर वन के पायदान पर कब्जा जमाये हुए है। इससे पहले जून महीने की शुरुआत में चैनल दूसरे नंबर पर था। ईटीवी की लगातार कम होती टीआरपी ने साबित कर दिया है कि सहारा यूपी और जी यूपी ही यूपी रीजनल मार्केट के दो असली चैनल हैं।

सहारा के पत्रकार खालिद के पिता का निधन

सहारा समय के पत्रकार खालिद वसीम के पिता का बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आज सुबह निधन हो गया. वे 75 साल के थे तथा काफी समय से बीमार चल रहे थे. एक अस्‍पताल में उनका इलाज चल रहा था. वे अपने पीछे एक बेटा तथा दो बेटियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. शाम …

अंशुमाला की दोनों किडनी खराब, आपकी मदद चाहिए

जीवन और मौत के फासलों के बीच खड़ी युवा लोक गायिका अंशुमाला के कद्रदान कहां नहीं है। उसकी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। पति और ससुराल के लोगों ने उससे अपना दामन छुड़ा लिया है, ऐसे में समाज और सरकार की क्या कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? ज्य़ादा दिन नहीं हुए, महज दो साल पहले जिसकी लोक गायिकी के कद्रदान पटना से लेकर दिल्ली तक मौजूद थे, वह आवाज अब कहां है?

सहारा के अपहरणकर्ता स्ट्रिंगर को ढूंढ़ रही है सूरत पुलिस

गुजरात के मीडिया जगत से सूचना है कि एक राष्ट्रीय चैनल के स्ट्रिंगर पर अपहरण का मामला दर्ज हुआ हैं. मामला गुजरात के सूरत शहर का है.  यहाँ पिछले कई साल से सहारा समय में बतौर स्ट्रिंगर कम करनेवाले क्रितेश पटेल पर शहर के महीधरपूरा पुलिस थाने में अपहरण और छिनैती का मामला दर्ज किया गया हैं.  बताया जाता है कि क्रितेश पटेल सहारा समय के साथ-साथ सूरत के एक लोकल चैनल मित्र चैनल में भी बतौर क्राईम रिपोर्टर काम करते हैं.

सहारा का चमत्‍कार : निफ्टी को पहुंचाया 53 हजार के पार

खबरों से सबसे पहले ब्रेकिंग न्‍यूज के रूप में दर्शकों के सामने पहुंचाने के चक्‍कर में चैनल दर्शकों को कितनी गलत खबरें देते हैं इसका कोई निश्चित आंकड़ा उपलब्‍ध नहीं हैं.  पर तमाम छोटे-बड़े चैनलों पर हड़बड़ी में गलत शब्‍द, गलत सूचनाएं लोगों को देखने को मिलती हैं. अब तो खैर क्‍या ब्रेकिंग है क्‍या ब्रेकिंग नहीं है इसकी परिभाषा को समझना ही मुश्किल है. ऐसी ही एक गलती किया सहारा समय और सहार बिहार-झारखंड ने.

न्‍यूज चैनलों पर नियंत्रण के लिए कानून की जरूरत : सुब्रत रॉय

: लखनऊ में सहारा न्‍यज ब्‍यूरो का सम्‍मेलन आयेजित : मीडिया की देश और समाज निर्माण में महती भूमिका है, इसलिए उसे अपने व्यावसायिक हितों से ऊपर उठकर सोचना होगा और समाज के प्रति अपनी अहम जिम्मेदारी निभानी होगी. उसे इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि सही बात उसके पूरे परिप्रेक्ष्य में सही ढंग से रखी जाए और तिल का ताड़ बनाने से बचा जाए.

विनीत मित्तल की संपत्ति पर सहारा वालों ने जबरन कब्जा किया

: न्याय के लिए कोर्ट गए विनीत मित्तल : अदालत ने सहारा वालों के खिलाफ तुरंत आपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए और जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा : सहारा के मीडिया मैनेजर मामले को दबाने में जुट गए : सहारा समूह से एक बड़ी खबर आ रही है. विनीत मित्तल को एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पद से हटाए जाने के बाद ताजी सूचना है कि विनीत मित्तल को सहारा समूह के लोगों ने लखनऊ के सहारा शहर में बंधक बना लिया था और उनसे उनकी संपत्ति लिखवा ली थी.

सहारा इंडिया परिवार के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर विनीत मित्तल बर्खास्त

सहारा समूह में उलटफेर का दौर जारी है. अनिल अब्राहम और स्वतंत्र मिश्रा के बाद विनीत मित्तल पर भी गाज गिरा दी गई है. विनीत मित्तल सहारा में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. इन पर वित्तीय अनियमितता के आरोप लगे हैं. सहारा ने विनीत मित्तल को समूह से बाहर किए जाने की सूचना राष्ट्रीय सहारा अखबार में पहले पन्ने पर विज्ञापन प्रकाशित करके की है.

छत्‍तीसगढ़ सरकार ने किया आईपीएल अधिकारियों का तबादला!

आज कल न्यूज चैनलों को खबरें ब्रेक करने की कितनी जल्दी होती है इसका एक और उदाहरण देखने मिला सहारा मप्र-छग और साधना मप्र-छग चैनल पर, जो तस्वीरें भड़ास को मिली है उस से पता चलता है कि किस तरह खबर ब्रेक करने की जल्दी में अर्थ का अनर्थ कर दिया गया. पहली खबर है साधना से जहां छत्तीसगढ़ में हुए IPS अधिकारियों के तबादले की खबर ब्रेकिंग न्यूज में चल रही थी, जिसमे लिखा था 12  आईपीएल अधिकारियों के तबादले जल्दी में IPS को IPL यानी इंडियन प्रमीयर लीग बना दिया.

झूठे दावों की मशीन हैं श्री सुब्रत रॉय

प्रकाश हिंदुस्तानीश्री सुब्रत रॉय जो भी दावा करें, कम है. उन्हें बढ़ा चढ़ाकर बातें करने का शगल है. वे जिस धंधे में हैं, वहां यह बहुत ज़रूरी है. अगर आपके पास सहारा इण्डिया की डायरी हो तो उसमें देखें, और अगर ना हो तो सहारा इण्डिया परिवार डॉट ओआरजी पर जाकर मीडिया वाले पेज पर जाएँ.

सहारा से स्वतंत्र मिश्रा और अनिल अब्राहम सस्पेंड

: उपेंद्र राय एंड कंपनी की ताकत बढ़ी : सहारा ग्रुप से दो बड़ी खबरें हैं. स्वतंत्र मिश्रा और अनिल अब्राहम को सस्पेंड कर दिया गया है. स्वतंत्र मिश्रा के बारे में पता चला है कि उन्हें 19 मई को ही सस्पेंड कर दिया गया था. उनके सहारा के किसी भी आफिस में प्रवेश करने पर पाबंदी लगा दी गई है. स्वतंत्र के पास कंपनी का जो कुछ सामान था, सभी ले लिया गया है.

उपेंद्र राय को लेकर अफवाहों का दौर जारी

सहारा मीडिया के डायरेक्टर न्यूज उपेंद्र राय के बारे में तरह-तरह की अफवाहें कई दिनों से उड़ रही हैं. कभी इनको सहारा से निकाले जाने की चर्चा उड़ती है तो कभी सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए जाने की. कभी चर्चा उपेंद्र राय के अंडरग्राउंड हो जाने की होती है. लेकिन अब तक सारी अफवाहें झूठ साबित हुई हैं. ताजी चर्चा उपेंद्र राय के डिमोशन की है. चर्चा के मुताबिक सहारा मीडिया के सर्वेसर्वा उपेंद्र राय को सहाराश्री के एमसीसी (मैनेजिंग वर्कर्स कारपोरेट कोर) से अटैच कर दिया गया है.

Freeze accounts of all three Sahara companies

यह पत्र भड़ास4मीडिया के पास investors and consumers guidance cell की तरफ से iguidancecell@gmail.com मेल आईडी के जरिए भेजा गया है. पत्र के आखिर में दो लोगों के नाम प्रेषक के रूप में दिए गए हैं, मोबाइल नंबरों के साथ- ANIL UPADHYAY (9322295889) और PAPPU BHUPENDRA SINGH (9987335159). इन्होंने पत्र को कई सरकारी विभागों, अफसरों आदि के पास भेजा है. इनकी कई मांगें हैं. पूरा पत्र पढ़िए फिर माजरा को समझने की कोशिश करिए..

सहारा को झटके पर झटका : अब उपेंद्र राय के खिलाफ जांच तेज करने के निर्देश

: सीबीआई टीम 2जी मामले में पूछताछ के लिए जाएगी मारीशस :  झटको पर झटको से थर्रा रहा है सहारा समूह. ये झटके दे रहा है सुप्रीम कोर्ट. 24 घंटे में दो झटके. पहला झटका समूह के कारोबार पर था. सेबी को कहा गया है कि ठीक से जांच कर फैसला दो. पैसा बटोरने वाली सहारा की दो कंपनियों की कार्यप्रणाली कैसी है, जांच कर बताओ. अब समूह के मीडिया वेंचर के लोगों को लपेटा है. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को आदेश दिया है. उपेंद्र राय पर लगे आरोपों की जांच तेज करो. सही-गलत क्‍या है रिपोर्ट पेश करो.

‘अमर टेप’ में ये कौन वाले अकबर हैं, एमजे अकबर वाले अकबर या कोई और अकबर?

: इस टेप में अमर सिंह ने सहारा समूह के वर्क कल्चर की पोल खोली है : अमर सिंह के जो टेप जारी हुए हैं, उनमें एक से बढ़कर एक रहस्य भरे हुए हैं. इन रहस्यों पर से पर्दा कोई नहीं उठा रहा है. ज्यादातर वक्त बिपाशा और टांगों की बात हुई या फिर कुछ एक जेपी गौड़ या फिर मुलायम आदि की. इन टेपों में मीडिया से जुड़ी कई हस्तियों के बारे में भी चर्चा है. प्रभु चावला तो खुलेआम एक टेप में अमर सिंह से गिड़गिड़ाकर हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं.

सहारा को झटका : सुप्रीम कोर्ट ने सेबी से जांच करने को कहा

: दो कंपनियों के ओएफडीसी से पैसा जुटाने का मामला : शेयर बाजार नियामक सेबी सहारा समूह की डिबेंचर स्कीम की जांच आगे बढ़ाए। सुप्रीम कोर्ट ने समूह की दो कंपनियों द्वारा जारी वैकल्पिक पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) से जुड़े मामले की सुनवाई करते हुए गुरुवार को यह व्यवस्था दी। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि निवेशकों को शायद इस निवेश योजना की कोई जानकारी नहीं हो और वे वैसा ही ठगा हुआ महसूस कर सकते हैं, जैसा कि हर्षद मेहता शेयर घोटाले में हुआ था।

रजिस्‍ट्रार ने सहारा की कंपनी को नोटिस जारी किया

विवादों के बीच वैकल्पिक तौर पर पूर्ण परिवर्तनीय डिबेंचर (ओएफसीडी) जारी कर 4,843 करोड़ रुपये उगाह चुकी सहारा समूह की एक प्रमुख कंपनी इस रकम की देखरेख के लिए अपना खाता इस्तेमाल नहीं कर रही है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कंपनी पंजीयक निवेशकों से मिली रकम किसी तीसरे पक्ष के खाते में रखने के मामले में सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉर्प को मार्च में ही नोटिस भेज चुके हैं।

आश्‍चर्यजनक और अविश्‍वसनीय : सहाराश्री ने दी सफाई

देश सेवा की खाल ओढ़कर घी पीने वाला सहारा ग्रुप अब लग रहा है परेशान है. ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के चेयरमैन सुब्रत रॉय, उपेंद्र राय तथा सुबोध जैन को अवमानना की नोटिस जारी की है. इसे लेकर कई अखबारों तथा न्‍यूज चैनलों पर खबरें भी चली, जिसमें सहारा ग्रुप पर लगे आरोपों को सामने लाया गया था. इसकी जांच चल रही है. अब असली सच्‍चाई तो जांच के बाद सामने आएगी, पर अपने खुले भेद पर टीका टिप्‍पणी को सहारा इंडिया परिवार इसे आश्‍चर्यजनक और अविश्‍वसनीय मान रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को ओएफसीडी स्‍कीम के कागजात उपलब्‍ध कराने का निर्देश दिया

इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सहारा ग्रुप को कोर्ट ने आदेश दिया है कि वो ओएफसीडी (ऑप्‍शनली फुली कंवर्टिबल डिबेंचर्स) की पूरी जानकारी दे. प्रधान न्यायाधीश एसएच कपाड़िया की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने 12 मई तक ओएफसीडी स्‍कीम की जानकारी और एजेंट्स की सूची कोर्ट में जमा करने का निर्देश दिया है. इसके बाद कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.

सेबी मामला : सहारा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

सुप्रीम कोर्ट सहारा समूह की ओर से इलाहाबाद हाई कोर्ट के उस आदेश के आदेश खिलाफ़ दायर याचिका पर कल सुनवाई करेगा, जिसमें सहारा की दो कंपनियों सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड व सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड कतिपय कंपनियों की ओर से बाजार से पूंजी जुटाने के सार्वजनिक निर्गमों में शामिल होने वाले निवेशकों का ब्यौरा बाजार नियामक सेबी को देने का निर्देश दिया गया है.

कार्तिक ने बंसल न्‍यूज और अमित ने कशिश न्‍यूज ज्‍वाइन किया

सहारा समय, जबलपुर से कार्तिक अग्निहोत्री ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर रिपोर्टर थे. उन्‍होंने अपनी नई पारी बंसल न्‍यूज के साथ शुरू की है. उन्‍हें जबलपुर का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. वे करीब पांच सालों से सहारा समय को अपनी सेवाएं दे रहे थे. कार्तिक ने करियर की शुरुआत मुंबई से की थी. इसके पहले क्राइम एक्‍शन, जनचिंगारी, जेकेबल, यश भारत को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. माना जा रहा है कि सहारा के ब्‍यूरो इंचार्ज सुमन पुरोहित से नाराज होकर इस्‍तीफा दिया है.

कारस्‍तानी उपेंद्र राय की और साख दांव पर सहारा के मीडियाकर्मियों की

अनंत झासहारा न्यूज़ नेटवर्क के न्यूज़ डायरेक्टर उपेन्द्र राय द्वारा नीरा राडिया के पक्ष में प्रवर्तन निर्देशालय के अधिकारियों को रिश्वत दिए जाने के ऑफर के बाद सहारा समूह में कार्यरत मीडियाकर्मियों की साख दांव पर लग गयी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि अब तक किसी भी मीडिया घराने के सबसे बड़े पद पर आसीन किसी भी व्यक्ति पर इस तरह का आरोप नहीं लगा था.पहले से टीआरपी की दौड़ से कोसों दूर खड़े सहारा मीडिया की साख पर भी बड़ा सा सवालिया निशान लग गया है.

देशभक्ति का दिखावा करने वाले सहारा समूह ने मधु कोड़ा से भी खाए पैसे!

धीरे-धीरे सहारा समूह की पोल खुलने लगी है. लंदफंद तरीके से पैसा जुटाने का खुलासा होने लगा है. जिससे घबराए समूह के कर्ताधर्ता धमकी और ब्‍लैकमेलिंग पर उतर आए हैं. 2 जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले मामले में तो सहारा समूह के खिलाफ जांच हो ही रही है. इसी में एक और नए मामला भी सामने आया है. सहारा समूह की जांच कर रहे ईडी अधिकारी राजकेश्‍वर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि सहारा समूह झारखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े मनी लाउंड्रिंग घोटाले समेत कई अन्‍य मामलों में भी जांच के दायरे में है.

2जी के लपेटे में आए सुब्रत रॉय, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अवमानना का नोटिस

सु्ब्रत रॉय: उपेंद्र राय और सुबोध जैन को भी नोटिस : सहारा समूह की पोल खुलनी शुरू हो गई है. सुप्रीम कोर्ट ने 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटाले की जांच में दखल देने के आरोप में शुक्रवार को सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ कोर्ट की अवमानना संबंधी नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने जांच एजेंसी, प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्‍वर सिंह को कथित तौर पर धमकी देने और ब्‍लैकमेल करने पर सहारा के डाइरेक्‍टर न्‍यूज उपेंद्र राय और पत्रकार सुबोध जैन को भी नोटिस जारी किया है.

13 को सुप्रीम कोर्ट में होगी उपेंद्र राय के खिलाफ सुनवाई

: सीपीआईएल ने दायर की याचिका : सहारा मीडिया के डायरेक्‍टर न्‍यूज उपेंद्र राय की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. 2जी मामले में याचिका डालने वाली स्‍वयं सेवी संस्‍था सेंटर फॉर पब्लिक इंटरेस्‍ट लेटिगेशन (सीपीआईएल) ने इस मामले में उपेंद्र राय को भी कोर्ट में खींचा है. संस्‍था ने कोर्ट में आरोप लगाया है कि सहारा न्‍यूज नेटवर्क के निदेशक न्‍यूज उपेंद्र राय ने ईडी अधिकारी को नीरा राडिया का पक्ष लेने के लिए रिश्‍वत देने की कोशिश की थी.

सहारा समय के पूर्व ब्रांड हेड बीएम द्विवेदी ने आत्महत्या की

बीएमसहारा समय मध्यप्रदेश के पूर्व ब्रांड हेड बृजमोहन द्विवेदी उर्फ बीएम द्विवेदी ने इंदौर के सुखलिया इलाक़े में स्थित अपने प्राइम सिटी निवास में आत्महत्या कर ली. उनका शव उनके घर के किचेन में पत्‍नी की साड़ी से लटकता मिला. उनके हाथों का नस भी कटा हुआ था. बीएम के आत्‍महत्‍या की जानकारी उस समय हुई जब उनके सहयोगी तन्‍मय मोबाइल रिसीव न होने पर उनके घर पहुंचे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पेड़ से दबकर राष्‍ट्रीय सहारा के पत्रकार राजेश घायल, हालत गंभीर

बस्ती में सोमवार की शाम आयी भीषण आंधी में पेड़ गिर जाने से राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार राजेश मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुये मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।

विजय और सालिहा ने शुरू की नई पारी

सहारा समय एमपी-सीजी से विजय तिवारी ने इस्‍तीफा दे‍ दिया है. वे मुरैना में सहारा को अपनी सेवाएं देते थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी बंसल न्‍यूज के साथ शुरू की है. इन्‍हें यहां भी रिपोर्टर बनाया गया है. विजय चैनल की शुरुआत से ही जुड़े हुए थे. उनके जाने का कारण पेमेंट में आने वाली दिक्‍कतों को बताया जा रहा है.

बंसल न्‍यूज के इनपुट हेड बने विजय मान्‍डगे

सहारा समय के रिपोर्टर विजय मान्डगे ने संस्‍थान को अलविदा कह दिया है.  उन्‍होंने अपनी नई पारी बंसल न्‍यूज के साथ शुरू की है. विजय को इनपुट हेड बनाया गया है. वे सहारा से काफी समय से जुड़े हुए थे. मूलत: इंदौर के रहने वाले विजय अपने करियर की शुरुआत 1998 में की थी. वे नवभारत पुणे, ईटीवी को मुंबई और ग्‍वालियर तथा सहारा के लिए ग्‍वालियर, इंदौर एवं भोपाल में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

सहारा के फर्जीवाड़े के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा सेबी

पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) सहारा डिबेंचर मामले में उच्चतम न्यायालय पहुंच गया है। नियामक ने उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका (कैविएट) दायर की है। इसमें उसने न्यायालय से आग्रह किया है कि सहारा समूह की दो कंपनियों के खिलाफ चल रहे मामले में किसी भी याचिका पर फैसला उसके नोटिस के बगैर नहीं दिया जाना चाहिए। सेबी के वकील ने कहा कि इस मामले पर एक तरफा फैसले को रोकने के लिए उन्होंने यह याचिका दायर की है।

सहारा के फर्जीवाड़े पर सेबी सख्‍त

: प्रतिबंध के बावजूद रकम जुटाने का मामला : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा समूह की दो कंपनियों के खिलाफ फिर से सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में इन कंपनियों को जनता से धन जुटाए जाने से रोके जाने के बाद बाजार नियामक ने फिर से इनके खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए शुक्रवार को एक सार्वजनिक अधिसूचना जारी की है। समूह की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के खिलाफ मौजूदा जांच के तथ्यों को दोहराते हुए सेबी ने यह अधिसूचना जारी की है।

हिंदुस्‍तान ने खोली सहारा के फर्जीवाड़े की पोल

: सेबी ने लगा रखी हैं सहारा की दो फर्मों पर रोक,  7 अप्रैल को हट चुका है सहारा को मिला स्‍टे : पूंजी बाजार नियामक सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) के प्रतिबंध के बावजूद सहारा इंडिया परिवार समूह की दो कंपनियां सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड व सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड अभी भी आम लोगों से पैसा एकत्र कर रही हैं।

बालकृष्‍ण की नई पारी, पार्थ का इस्‍तीफा

सहारा समय, इंदौर से सीनियर रिपोर्टर बालकृष्‍ण मुले ने इस्‍तीफा दे दिया है. उन्‍होंने अपनी नई पारी बंसल न्‍यूज से शुरू की है. उन्‍हें यहां भी सीनियर रिपोर्टर बनाया गया है. वे इंदौर में बंसल न्‍यूज के ब्‍यूरोचीफ सुनील जोशी के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे. इसके पहले मुले दैनिक समाचार पत्र चौथा संसार में भी काम कर चुके हैं. उनकी पहचान क्राइम रिपोर्टर के रूप में है. इन्‍हें गोपीकृष्‍ण गुप्‍ता रिपोर्टिंग अवार्ड भी मिल चुका है.

सहारा ने चलाई अपने स्ट्रिंगरों को लूटने की स्‍कीम

सहारा समय में दो-चार दलाल टाइप लोगों को छोड़कर किसी की कोई हैसियत नहीं. सबसे ज़्यादा शोषित हैं तो सहारा के स्ट्रिंगर. सभी स्ट्रिंगरों को निपटाने के लिए नया फरमान आया है कि उनका बिल कम किया जाए. स्ट्रिंगर की न्यूज रिपोर्टर के नाम पर डाल कर बिल नहीं देना, एन मौके पर न्यूज़ रोक लेना, पैकेज की बड़ी खबरों को वीओ बनाकर डाल देना, स्ट्रिंगरों की दो-दो तीन-तीन न्यूज को इकट्ठा करके एक न्यूज बनाकर बिल कम कर देना जैसे प्रताड़ित करनेवाले हथकंडों के बाद अब नया फरमान है, उन्हें तत्‍काल बाहर करने के लिए मेहनताना कम कर दिया जाए.

राष्‍ट्रीय सहारा, पटना के प्रोडक्‍शन इंचार्ज का कानपुर तबादला

राष्‍ट्रीय सहारा, पटना के प्रोड्क्‍शन इंचार्ज प्रद्युम्‍न उपाध्‍याय का तबादला कानपुर के लिए कर दिया गया है. मेल से मिली सूचना के अनुसार प्रद्युम्‍न पटना में पूरा प्रोड्क्‍शन देख रहे थे. अब वे कानपुर में अपनी सेवा देंगे. खबर यह भी है कि राष्‍ट्रीय सहारा अपना आगरा और रांची एडिशन लांच करने की तैयारी कर …

”स्ट्रिंगर बनवाने के लिए वसूले दो लाख”

: सहारा के पूर्व स्ट्रिंगर जरीन सिद्दीकी का आरोप :  टीवी चैनलों में जिलों के लिए स्ट्रिंगर, रिपोर्टर और ब्‍यूरोचीफ बनाने के नाम पर तरह-तरह के खेल होने, पैसा लेने-देने की बात उठती रहती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है रायपुर से. रायपुर में सहारा न्‍यूज के लिए काम करने वाले जरीन सिद्दीकी ने आरोप लगाया है कि इंडिया न्‍यूज में उनके एक परिचित को स्ट्रिंगर बनवाने के लिए मुकुंद शाही और फारुख नवाजे ने दो लाख रुपये वसूले और काम भी नहीं कराया. अब पैसा भी वापस नहीं कर रहे हैं.

सहारा से राजकिशोर की छुट्टी, उर्मिला एवं विनय की नई पारी

रायसेन जिले में सहारा के लिए काम कर रहे स्ट्रिंगर राजकिशोर सोनी अब संहारा को सेवाएं नहीं दे पाएंगे. प्रबंधन ने उनसे किनारा कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुछ शिकायतों के बाद प्रबंधन ने उन्‍हें काम करने से मना कर दिया. राजकिशोर अपनी नई पारी कहां से शुरू करने वाले हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

राष्‍ट्रीय सहारा, वाराणसी में ड्रेस कोड और कोड ऑफ कंडक्‍ट लागू

राष्ट्रीय सहारा वाराणसी से एक खबर है कि यहां भी हेड ऑफिस की तरह ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को पैंट-शर्ट-टाई पहनने का हुक्मनामा जारी किया गया है। तत्संबंधी 16 सूत्री हुक्मनामा वाराणसी आ चुका है। ड्रेस कोड लागू होने के साथ ही बिना हेलमेट दुपहिया चलाने या फिर चार पहिया के आगे बैठने वालों के लिए सीट बेल्ट बांधना अनिवार्य कर दिया गया है।

लखीसराय में तीन पत्रकारों को बंधक बनाकर पीटा

: सहारा समय के रिपोर्टर को बनाया गया निशाना : बिहार के लखीसराय जिले में समाचार कवर करने गए तीन चैनल के पत्रकारों को एक गांव के लोगों  ने बंधक बनाकर पीटा. सहारा के पत्रकार को इतना ज्‍यादा पीटा कि वो अधमरा हो गया है. इससे मीडियाकर्मी में रोष है. घटना की प्राथमिकी अभी दर्ज नहीं कराई गई है.

पंजाब केसरी के ब्‍यूरोचीफ बने सुखवीर, मुग्‍धा एवं कीर्ति का सहारा से इस्‍तीफा

दैनिक भास्‍कर, हिसार से सुखवीर मोटू ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर क्राइम रिपोर्टर थे. इन्‍होंने अपनी नई पारी पंजाब केसरी,‍‍ हिसार से शुरू की है. इन्‍हें हिसार का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. वे अखबार की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. सुखवीर के बाद भास्‍कर के कुछ और लोगों के पंजाब केसरी से जुड़ने की चर्चा है.

मीडिया एक्‍सीलेंस अवार्ड : सहारा को मिले तीन पुरस्‍कार

सहारा न्यूज ब्यूरो के संपादक विजय राय को मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के पांचवें मीडिया एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में बेस्ट मीडिया पर्सनालिटी ऑफ द ईयर अवार्ड प्रदान किया गया. इस समारोह में सहारा इंडिया मीडिया को तीन श्रेणियों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से नवाजा गया. इनमें सहारा समय मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ चैनल को बेस्ट रीजनल चैनल का अवार्ड और सहारा समय की एंकर रुचि शर्मा को बेस्ट एंकर का अवार्ड मिला.

मनोज और सुनील का सहारा से इस्‍तीफा

सहारा समय से मनोज सैनी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां बिहार चैनल के पीसीआर हेड थे. वे सहारा से पिछले 11 सालों से जुड़े हुए थे. बताया जा रहा है कि वो किसी नए प्रोजेक्‍ट से जुड़ने जा रहे हैं. इन्‍होंने बीस साल पहले अपने करियर की शुरुआत एक लोकल अखबार से की थी. मनोज टीवीआई, जैन टीवी, बीएजी को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

इंकलाब के नार्थ इंडिया हेड बने शकील शम्‍सी, सौरभ हेडलांइस टुडे से जुड़े

सहारा उर्दू चैनल से वरिष्‍ठ पत्रकार शकील शम्‍सी ने इस्‍तीफा दे दिया है. वे यहां पर आरई के रूप में काम देख रहे थे. हालांकि उनका पोस्‍ट सीनियर प्रोड्यूसर का था. उन्‍होंने अपनी नई पारी जागरण ग्रुप के अखबार इंकलाब से शुरू की है. उन्‍हें इंकलाब का उत्‍तर भारत हेड बनाया गया है. जागरण ग्रुप और शम्‍सी के बीच काफी समय से इसे लेकर बातचीत चल रही थी, बीच में मामला ठंडा पड़ गया था. बाद में प्रबंधन ने फिर कोशिश करके शम्‍सी को अपने साथ जोड़ लिया. वे दिल्‍ली में ही बैठेंगे.

पत्रकार के उत्‍पीड़न पर प्रेस परिषद गंभीर

: सुल्‍तानपुर के पत्रकार आसिफ से समाचारों की कटिंग एवं शिकायती पत्र मांगा गया :  भारतीय प्रेस परिषद ने सुल्‍तानपुर के पत्रकार आसिफ बेग को पुलिस द्वारा फर्जी मामले में फंसाकर जेल भेजने को गंभीरता से लिया है. आसिफ की शिकायत के बाद प्रेस परिषद ने उनसे खबरों एवं शिकायत की प्रतियां मांगी हैं. आसिफ को पुलिस ने उस समय जेल भेज दिया गया था, जब इन्‍होंने राष्‍ट्रीय सहारा के लिए काम करते हुए 2008 को सेक्‍स रैकेट संबंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

सीतापुर में हिमांशु, पंकज और राजकुमार ने शुरू की नई पारी

हिंमाशु पुरी ने अपनी नई पारी जनसंदेश टाइम्‍स अखबार के साथ शुरू की है. उन्‍हें सीतापुर का ब्‍यूरोचीफ बनाया गया है. हिमांशु ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक हिंदुस्‍तान के साथ की थी. जनमत न्‍यूज चैनल को भी सेवाएं दीं, फिर लाइव इंडिया से जुड़ गए थे.

मणि बने सहारा के एकाउंट हेड, श्रीनिवास की वीओएन से छुट्टी

दैनिक आज, वाराणसी से इस्‍तीफा देने वाले केके मणि ने अपनी नई पारी बनारस में राष्‍ट्रीय सहारा वाराणसी के साथ शुरू कर दी है. उन्‍होंने यूनिट एकाउंट हेड के पद ज्‍वाइन किया है. मणि पिछले 28 सालों से आज को अपनी सेवाएं दे रहे थे. मणि का जाना आज के लिए बड़ा झटका है. मणि ने प्रबंधन से विवाद होने के बाद 18 फरवरी को अपना इस्‍तीफा सौंप दिया था. प्रबंधन ने उन्‍हें मनाने की कोशिश की परन्‍तु उन्‍होंने वापस लौटने से इनकार कर दिया. इसी बीच सहारा का ऑफर मिलने के बाद वे इससे जुड़ गए.

श्‍मशान से दारूखाने पहुंचेगा सहारा!

राष्ट्रीय सहारा, वाराणसी का सिटी आफिस रामकटोरा में शिफ्ट होगा। इसका मासिक किराया 21 हजार तय किया गया है। सहारा का फिलहाल जो कार्यालय है वह हरिश्चंद्र श्मशान घाट के मोड़ पर है और सहारा कर्मियों का कहना है कि यह कार्यालय शहर से दूर है, इसलिए विज्ञप्ति आदि नहीं पहुंच पा रही है। इसलिए सहारा का सिटी आफिस रामकटोरा शिफ्ट होगा। मजे की बात यह कि जिस बिल्डिंग में सहारा का सिटी आफिस शिफ्ट हो रहा है उसके ठीक नीचे विदेशी दारु की दुकान है। इसे लेकर पूरे शहर में नयी नयी चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पब्लिक को बेवकूफ बनाने में लगे रहे दोनों रीजनल चैनल

गत दिनों छत्तीसगढ मे नक्सलियों द्वारा अगवा जवानों को छोड़े जाने पर मध्‍य प्रदेश-छत्तीसगढ के दो रीजनल चैनल आपस में भिड़ गये. अपने को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिये लग गए ढिंढोरा पीट कर दर्शकों को बेबकूफ़ बनाने में. एक ओर पहला चैनल जिसे अपनी मुहिम बता कर दर्शकों का भरोसा तोड़ रहा था तो दूसरा चैनल भी कहां पीछे रहता भला, तो उसने भी ठान लिया कि हमें भी यही करना होगा नहीं तो टीआरपी दूसरा ले जायेगा.

सहारा वाले नहीं जानते डाक्टर-शिक्षक में अंतर

मीडिया के कथित धुरंधरों के बारे में मैंने कल ही अपनी भावनाएं व्यक्त की थीं, मगर लगता है कि इस पर कोई ग्रन्थ तैयार करना होगा. सहारा समूह की समयलाइव वेबसाइट पर आज एक खबर डाली गई है, जिसका शीर्षक है- हरियाणा में भर्ती होंगे टीचर, इस खबर के साथ एक फ़ाइल फोटो भी चस्पा किया गया है जिसमें एक क्लास रूम दिखाया गया है, मगर अंदर खबर डाक्टरों की भर्ती से जुड़ी बताई गई है.

छापे की खबर को हजम कर गया सहारा समय एमपी-सीजी

जबलपुर में केमतानी ग्रुप और उनके सहयोगियों के 19 ठिकानों पर मारे गये आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई और उसके बाद चल रही जाँच में हो रहे खुलासे की खबर को सभी प्रमुख अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है, लेकिन सहारा समय मध्यप्रदेश/छत्तीसगढ़ न्यूज़ चैनल इस पूरी खबर को हजम कर गया। प्रॉपर्टी उद्योग खेल के कलमाड़ी माने जा रहे केमतानी ग्रुप से याराना निभाने के लिए सहारा जबलपुर के नए इंचार्ज सुमन पुरोहित ने यह करामात की है।

मनोज मनु आपने हमें बेवकूफ क्‍यों बनाया!

[caption id="attachment_19312" align="alignleft" width="94"]उमेश उमेश[/caption]यशवंतजी, सितम्‍बर-अक्‍टूबर 2010 में सहारा एमपी-सीजी ने सागर, मध्‍य प्रदेश में रिपोर्टर नियुक्‍त करने के लिए चैनल में विज्ञापन निकाला, सागर से 22 लोगों ने रिज्‍यूम भेजे, जिसमें से दो लोगों को दिल्‍ली बुलाया. एक मुझे और एक प्रिंट के पत्रकार को. दोनों का इंटरव्यू चैनल हेड मनोज मनु ने लिया, लेकिन आज तक उन्‍होंने हम दोनों में से किसी को नहीं लिया. कई बार फोन पर सम्‍पर्क किया तो जवाब‍ मिलता कि मामला ठंडे बस्‍ते में चला गया है.

सहारा से रहें सावधान

: सेबी ने निवेशकों को आगाह किया : बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एंव विनिमय बोर्ड (सेबी) ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कारपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कारपोरेशन लिमिटेड से में निवेश करने से दूर रहें. ये दोनों कंपनियां उसकी मंजूरी के बिना ही धन जुटा रही हैं, अगर निवेशक के साथ कुछ ऊंच-नीच या गलत-सही होता है तो सेबी उनकी शिकायतों का निवारण नहीं कर सकेगा.

ओपी श्रीवास्‍तव ने किया आलमी सहारा का उद्घाटन

सहारा न्यूज़ नेटवर्क की एक ख़ास पेशकश उर्दू ‘आलमी सहारा’ का सोमवार को नई दिल्ली के एक होटल में लांच किया गया. चैनल का उद्घाटन सहारा इंडिया परिवार के उप प्रबंध कार्यकर्ता माननीय ओपी श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा किया गया. इस मौके पर सहारा इंडिया परिवार के अभिभावक एवं प्रबंध कार्यकर्ता महोदय माननीय सहाराश्री श्री सुब्रत रॉय सहारा द्वारा दिया गया संदेश भी ‘समय’ चैनल पर दिखाया गया.

अजय शर्मा बने सहारा के नार्थ इंडिया हेड

अजयसहारा मीडिया में संपादक (राजस्‍थान) अजय शर्मा को अब सहारा का नार्थ इंडिया का हेड बना दिया गया है. अब उनके जिम्‍मे पूरे नार्थ इंडिया में सहारा टीवी एवं प्रिंट की जिम्‍मेदारी होगी. अजय शर्मा द्वारा राजस्‍थान में बढि़या परफारमेंस देने के बाद उनका कद और पद दोनों बढ़ाया गया है. गौरतलब है कि अजय शर्मा जब राजस्‍थान के संपादक बने थे तब सहारा का राजस्‍थान में कोई बहुत बड़ा आधार नहीं था. संवाददाता के रूप में सहारा के काम को मीना शर्मा संभालती थीं.

इलेक्‍ट्रानिक मीडिया में अच्‍छे लोगों की कमी

: मनोज मनु ने की जनसंचार के विद्यार्थियों से बातचीत : बेशक इलेक्ट्रानिक मीडिया में चुनौतियां तो बढ़ी हैं, पर अभी भी इस क्षेत्र में अच्छे लोगों की कमी है। मीडिया के विद्यार्थियों को चाहिए कि वह इस कमी को दूर करें। ये विचार प्रख्यात एंकर एवं सहारा समय-छत्तीसगढ़ -मध्य प्रदेश के चैनल प्रमुख मनोज मनु ने माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।

‘जन गण का मन’ में महिलाओं को बेइज्‍जत किया गया!

गाजीपुर पत्रकार यूनियन के अध्‍यक्ष एवं सहारा इंडिया परिवार से जुड़े सूर्य कुमार सिंह ने सहारा समय के एक कार्यक्रम में महिलाओं को बुलाकर अपमानित किया. 27 नवम्‍बर को सहारा का लाइव कार्यक्रम ‘जन गण का मन’ अपने आवास तुलसी सागर, लंका, गाजीपुर में आयोजित करवाया. इस कार्यक्रम के लिए उन्‍होंने सभी पार्टियों से संगठन के लोगों को बुलाया था. इसमें राष्‍ट्रीय पार्टियों के कुछ महत्‍वपूर्ण पदों पर आसीन महिला नेत्रियों को भी आमंत्रित किया गया था.

सहारा की याचिका पर सेबी को नोटिस जारी

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने सहारा इंडिया रियल एस्टेट को आम जनता से पैसा उगाहने पर रोक लगाने वाली सेबी के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सेबी और कंपनी रजिस्ट्रार को नोटिस जारी किया. यह आदेश न्यायमूर्ति डीपी सिंह व न्यायमूर्ति वीके दीक्षित की दो सदस्‍यीय खंडपीठ ने दिया. इस मामले की अगली सुनवाई एक दिसंबर को होगी.

सेबी के आदेश को चुनौती देगा सहारा समूह

बाजार विनियामक सेबी द्वारा सहारा समूह की दो कंपनियों और उसके सुप्रीमो सुब्रतो राय पर जनता से धन जुटाने पर रोक लगाए जाने को सहारा ने गलत बताया है। इस आदेश से भन्नाए इस बहुधंधी समूह ने कहा है कि वह सेबी के आदेश को उचित मंची पर चुनौती देगा।

सेबी ने सहारा समूह को दिया जोर का झटका

अपने राजनीतिक ताल्लुकात, बॉलीवुड सितारों से नजदीकी और रहस्यमय चेयरमैन सुब्रत रॉय के लिए मशहूर सहारा समूह को कैपिटल मार्केट नियामक सेबी ने जोर का झटका जोर से ही दे दिया है। सेबी ने रॉय और सहारा के कुछ अन्य निदेशकों पर प्रतिभूति जारी कर रकम जुटाने पर पाबंदी लगा दी है। इसके अलावा समूह की दो कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजकर सवाल किया गया है कि क्यों न उन्हें 5,000 करोड़ रुपए रिफंड करने के निर्देश दिए जाएं, जिनका इंतजाम उन्होंने अब तक किया है। यह कदम समूह की रियल एस्टेट इकाई सहारा प्राइम सिटी के बहुप्रतीक्षित आईपीओ पर सवाल खड़ा करता है, जिस पर सितंबर 2009 से ही तलवार लटक रही है।

दर्शकों के साथ सहारा का बड़ा धोखा!

सहारा के भस्मासुर की बात सामने आ ही गई है, अब मैं इलेक्ट्रानिक मीडिया में अब तक का सबसे बड़ा फ्राड और इन भस्मासुरों की करतूत की एक बानगी बताता हूं। सहारा के नए निजाम की टोली कैसे सहारा के टॉप मैनेजमेंट को झूठ का आईना दिखाकर और टेलीविजन मीडिया के दर्शकों खासकर बिहार के लोगों को कैसे मूर्ख बना रहे हैं, इसकी भी एक बानगी बता रहा हूं।

सहारा उर्दू ई-पेपर और मैगजीन लांच

सहारा इंडिया मॉस कम्युनिकेशन ने अपने उर्दू संस्करणों, उर्दू दैनिक ‘रोजनामा’, साप्ताहिक पत्रिका ‘आलमी सहारा’ व मासिक पत्रिका ‘बज्म-ए-सहारा’ के ई-संस्करणों का आगाज कर दिया है। अब सहारा इंडिया मॉस कम्युनिकेशन का उर्दू संस्करण इंटरनेट पर भी उपलब्ध होंगे। उर्दू संस्करणों के ई-वर्जन का शुभांरभ सहारा इंडिया न्यूज नेटवर्क के डायरेक्टर उपेन्द्र राय ने किया।

पांच टीवी पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

: धौंस दिखाकर पैसा मांगने तथा परीक्षा दे रही छात्राओं से छेड़खानी का आरोप :  प्राचार्य ने दर्ज कराया मुकदमा : शाहजहांपुर में इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया के पांच पत्रकारों के खिलाफ रंगदारी, धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ है. पांचों पत्रकारों पर आरोप हैं कि इन्‍होंने खुदागंज में स्थित एक संस्‍कृत महाविद्यालय के प्राचार्य से दस हजार रुपये की मांग की. पैसा देने से इनकार करने पर परीक्षा दे रही छात्राओं अभद्र व्‍यवहार तथा छेड़खानी की. कालेज के प्रार्चाय इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. जिसकी जांच एएसपी सिटी को सौंपी गई. जांच के बाद पांचों पत्रकारों के खिलाफ तिलहर थाना में मामला दर्ज हुआ है.

सुब्रत राय और सहारा समूह के बारे में टीओआई में प्रकाशित दो पुरानी खबरें

: `I got an HIV test done. I do not have AIDS’ : Was he dead or hiding? That was the big story about tycoon Subrata Roy until TOI found him in Lucknow. And persuaded him to give his first bare-all interview.. Diwakar & Abheek Barman of Times of India have met him and reported on 9-6-05 in Lucknow found him fit and healthy… Obituaries for Subrata Roy — chief of the Rs 50,000-crore Sahara empire — have been premature.