यशवंत जी नमस्कार, मैं प्रदीप कुमार दैनिक जागरण, कलान, शाहजहॉंपुर का संवाददाता हूं। यह क्षेत्र अति पिछड़ा व नकल के गढ़ के रूप में पूरे प्रदेश में कुख्यात है। मैं तकरीबन 8 वर्ष से दैनिक जागरण से जुड़ा हूं। मैं ने नकल माफियाओं की जड़ हिलाने के लिए अखबार के माध्यम से काफी प्रयास किए हैं, जिस कारण शिक्षा माफिया मुझसे रंजिश मानते है और मुझ पर कीचड़ उछालने का मौका तलाशते रहते है।
मैंने अपने अखबारी सेवा के दौरान ऐसा कोई कार्य नहीं किया है जिससे मेरा या पत्रकारिता का सिर शर्म से झुक सके। क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय गुदौरा, दाऊदपुर में कार्यरत वेदरत्न आर्य द्वारा मुझ पर लगाये गये सारे आरोप निराधार व बेबुनियाद है। क्षेत्र के इस संस्कृत विद्यालय मे पूरे वर्ष पढ़ाई नही होती है, केवल परीक्षा के समय विद्यालय भवन मे चहल पहल रहती है। इस वर्ष जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामाकुमार द्वारा भी छापामारी के दौरान भारी मात्रा में नकल पकड़ी गयी थी और कई छात्र बुक भी हुये थे, जिसे मैने प्रमुखता से प्रकाशित कराया था। खबर शत प्रतिशत सत्यता पर आधारित है जिससे खिन्न होकर वेदरत्न आर्य द्वारा मुझ पर कीचड़ उछालकर घृणित कार्य किया गया है। ब्यूरो प्रमुख व महाप्रबन्धक महोदय को मैंने सच्चाई से अवगत करा दिया है। आपसे अनुरोध है कि मेरा पक्ष भड़ास पर प्रदर्शित करने का कष्ट करें।
प्रदीप कुमार सिंह
संवाददाता, दैनिक जागरण
कलान, शाहजहॉंपुर
मो. -9559528236, 7275196140, 9956366639
dharamchandel9211@gmail.com
Comments on “”खबरों से नाराज होकर वेदरत्न मुझ पर कीचड़ उछाल रहा है””
likhte par sharm bhi nhin aai, chandrakant sabse bda beimaanon ka sardaar hai, to uske chamche imaandaar kaise ho sakte hain aur tujhe ek hi viddhaalay nazar aya, baki sab thhik hain harishchand ki aulad
yh nhin bataya ki apni rishtedaar sweta parmaar ko nakal na karaane par farji khabren chhap rha tha, ultaa arop lga rha hai dalal