राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी व झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी ने एक कैंप लगाकर संथाल परगना में सबसे अधिक 55 यूनिट रक्तदान के लिए प्रभात खबर, देवघर को सम्मानित किया. रेडक्रास के चेयरमैन सह उपायुक्त, देवघर मस्तराम मीणा ने एक शील्ड व प्रशस्ति पत्र यूनिट हेड पंकज कुमार व पूरी टीम को दिया.
रक्तदान का आयोजन अध्योध्या फैसला आने से ठीक एक दिन पहले 29 सितंबर 2010 को किया गया था. इस रक्तदान शिविर की खासियत यह थी कि वर्क स्टेशन पर पत्रकार साथियों ने रक्तदान किया था. इस शिविर में झारखंड विकास मोरचा के नेता व विधायक प्रदीप यादव ने भी रक्तदान किया था.
Comments on “खून देकर सम्मानित हुआ प्रभात खबर”
bhai prabhat karbar ka xavier wala news nai dekhaya aapne ne…… jiske karan prabhat kabar ka saak ranchi me bhaut gira hai..