अमर उजाला शिमला के प्राइवेट मार्किटिंग हेड जगदीश वर्मा ने शिमला में ही दिव्य हिमाचल अखबार ज्वाइन कर लिया है। अमर उजाला के मार्किटिंग अफिसरों के साथ हुए मनमुटाव के बाद उन्होंने यह फैसला लिया है। शिमला के व्यवसायियों के बीच वर्मा की अच्छी पैठ है, जिसका दिव्य हिमाचल को फायदा मिल सकता है। लेकिन व्यवसाय के साथ खबरों में सुधार करना दिव्य हिमाचल के एडिटोरियल डिपार्टमेंट का काम है।
देशबंधु से चेतन शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर मार्केटिंग में सीनियर एक्जीक्यूटिव के पोस्ट पर थे. इन्होंने अपनी नई पारी इंडिया टुडे ग्रुप के अंग्रेजी अखबार मेल टुडे से शुरू की है. यहां भी इन्होंने सीनियर एक्जीक्यूटिव के पोस्ट पर ज्वाइन किया है. चेतन शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत दोपहर के अखबार चेतना मंच, नोएडा से की थी. इसके बाद ये युनाइटेड भारत चले गए थे. इन्होंने महामेधा को भी अपनी सेवाएं दी हैं. चेतन को मार्केटिंग का तेजतर्रार एक्जीक्यूटिव माना जाता है.