वरिष्ठ फोटो पत्रकार जगदीश यादव अमर उजाला से जुड़ गए हैं. उन्हें फोटो एडिटर बनाया गया है. अमर उजाला से जुड़ने से पहले वे यूनिसेफ के लिए पूरे देश में मीडिया ट्रेनर के रूप में काम कर रहे थे. मूल रूप से यूपी के बलिया जिले के निवासी जगदीश यादव ने करियर की शुरुआत सन 81 में टेलीग्राफ, कोलकाता से की थी. इसके बाद टेलीग्राफ प्रबंधन ने इनका तबादला दिल्ली के लिए कर दिया. 2004 तक ये दिल्ली में टेलीग्राफ के चीफ फोटोग्राफर रहे. यहां से इस्तीफा देने के बाद ये पायनीयर के साथ फोटो एडिटर के रूप में जुड़ गए. 2008 में इन्होंने फोटो एडिटर के रूप में बिजनेस भास्कर का दामन थाम लिया. यहां से इस्तीफा देने के बाद यूनिसेफ से जुड़ गए थे.