आंध्रप्रदेश के हथकरघा मंत्री पी शंकर राव की गुंटूर में एक संवाददाता सम्मेलन में एक पत्रकार से तकरार हो गई और मंत्री ने आपा खोते हुए पत्रकार से कहा कि वह पत्रकारिता के लायक नहीं हैं. बदले में पत्रकार ने मंत्री से कह दिया कि वह मंत्री बनने के लायक नहीं हैं.
एक टीवी चैनल के पत्रकार ने मंत्री से पूछा था कि जब जगनमोहन रेड्डी के समर्थक वारंगल के विधायक कोंडा सुरेखा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आडे़ हाथ लिया तब तो उन्होंने विधायक की आलोचना की थी लेकिन जब पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने सोनिया की राष्ट्रीयता पर सवाल उठाए और उन्हें पार्टी नेता होने के लिये अयोग्य बताया तो मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी.
राव के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर पत्रकार ने सवाल दोहराया. इस पर राव नाराज हो गए और पत्रकार से कहा कि वह पत्रकारिता करने के लायक नहीं हैं. इस पर पत्रकार ने कहा ‘‘आप भी मंत्री बनने के लायक नहीं हैं.’’ साभार : प्रभात खबर
Comments on “जब पत्रकार ने कहा, ‘आप मंत्री बनने लायक नहीं हैं’”
बहुत खुब इसी तरह का जवाब देने की जरुरत है इन चिरकुटो को ।
SAHI KIYA MERE BHAI.. IN CHOTTE LEADERS KO AISI HI BHASHA SAMJH ME AATI HEI……
एकदम सही कहा मंत्री संतरी सभी ५ साल के लिए दादागिरी करते हैं ये गलत हैं ना
मैं समझता हूँ कि इस से बेहतर जवाब हो ही नहीं सकता | राजनीति में आने के लिए शिक्षित होना ज़रुरी नही| कैसे एक बगैर पढ़ा लिखा व्यक्ति एक शिक्षित पत्रकार से बहस कर सकता है | ये राजनेता अपने व्यक्तिगत लाभ के अनुसार बयानबाजी करते है और याद दिलाने पर ये भड़क जाते हैं | मीडिया से उम्मीद करेंगे कि इनके बारे में सब बढ़िया ही लिखा जाये |