नई दिल्ली : दैनिक जागरण के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग (उत्तरी क्षेत्र) गुरुराज गुरुशंकर उर्फ जी गुरुशंकर का बुधवार की रात उनके न्यू अशोक नगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वे 49 वर्ष के थे। वे लम्बे समय से फेफड़े के कैंसर से पीडित थे। गुरुवार को गाजीपुर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पिता ने दी। उनके शोकाकुल परिवार में पत्नी, बेटी और माता-पिता हैं।
मद्रास यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में पीजी गुरुराज गुरुशंकर पिछले 15 वर्षो से दैनिक जागरण से जुड़े थे। दैनिक जागरण को दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में प्रतिष्ठित करने में उनका विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके मित्र, परिचित व जागरण परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
Comments on “जागरण के वीपी मार्केटिंग जी गुरुशंकर का निधन”
gahri samvednaa.