दैनिक जागरण ग्रुप ने सिटी प्लस का 25वां संस्करण मल्लेश्वरम (बंगलूरू) से लांच कर दिया. इसके साथ बंगलुरू में सिटी प्लस का यह छठा संस्करण बन गया. यह जागरण ग्रुप का 80वां संस्करण हैं. बंगलुरू में 45 हजार घरों तथा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सिटी प्लस को नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाएगा.
बंगलुरू में सिटी प्लस का पहला संस्करण 2007 में इंदिरा नगर में लांच किया गया था. अभी तक सिटी प्लस के चार प्रमुख शहरों दिल्ली-एनसीआर, पुणे, मुंबई और बंगलुरू में कुल चौबीस संस्करण प्रकाशित हो रहे थे. बंगलुरू में सिटी प्लस के इंदिरा नगर, कोरामंगला, जयानगर, सरजापुर और एचएसआर के संस्करण निकलते थे.