जागरण सिटीप्लस के एडिशनों की संख्या तैंतीस से बढ़कर पैंतीस हो गई है. जागरण ने सिटी प्लस के दो एडिशन चेंबुर-घाटकोपर और मलाड़ से लांच किए हैं. इसके साथ मुंबई में भी एडिशनों की संख्या पांच से बढ़कर सात हो गई. सिटी प्लस दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, बैंगलुरू एवं हैदराबाद से प्रकाशित होता है. सिटी प्लस ने अपना मुंबई ऑपरेशन दो साल पहले लांच किया था.
मुंबई में सिटी प्लस की शुरुआत नवी मुंबई वाशी से की गई थी. इसके बाद नेरुल, पनवेल, थाणे और कांदीवली एडिशन लांच किए गए. अब चेंबुर-घाटकोपर और मलाड़ एडिशन लांच किया है. प्रबंधन की योजना मुंबई में सिटी प्लस के कई अन्य संस्करण लांच करने की है. टैबलायड साइज के इस अखबार को 18 से 40 साल के पाठकों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है. इसमें लाइफ स्टाल से लेकर हर तरह की खबरों को प्रमुखता दी जाएगी.