: ज्ञानेंद्र को गोरखपुर बुलाया गया : महेंद्र कुमार त्रिपाठी को दैनिक जागरण, महराजगंज का नया ब्यूरो प्रमुख बनाया गया है. अभी तक ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ब्यूरो प्रमुख के रूप में महराजगंज की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. उन्हें अब गोरखपुर कार्यालय बुला लिया गया है. ज्ञानेंद्र को हेड ऑफिस से अटैच कर दिया गया है. खबर है कि उनके खिलाफ कुछ शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन ने यह फैसला लिया.
महराजगंज की जिम्मेदारी संभालने वाले महेंद्र इसके पहले देवरिया में ब्यूरोचीफ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी जगह देवरिया किसे भेजा जा रहा है.
Comments on “जागरण, महराजगंज के ब्यूरोचीफ बने महेंद्र”
bhadahi ho sir jee.
maharajganj may sada hi dalalo ka aadhipatya raha hai .jub dalai ki rakam gorakpur nahi paucti hai to buero chief hata diya jata hai. ab deoria may dalali ki vajah say hataye gaye mehandra per danik cheif nay dav lagaya hai. jai ho dalalo ki