दैनिक जागरण, मेरठ में सात लोगों का प्रमोशन किया गया है. सभी को सब एडिटर से सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. ये लोग काफी समय से जागरण से जुड़े हुए हैं. जिन लोगों का प्रमोशन किया गया है उनमें अंजनी कुमार, रमेश विश्वकर्मा, अनुराग शुक्ला, सुशील मिश्रा, गौरव दीक्षित, राकेश त्यागी तथा मनीष शर्मा शामिल हैं. जागरण, मेरठ में पहली बार एक मुश्त इतने लोगों का प्रमोशन किया गया है.
गौरतलब है कि इसके पहले इसमें शामिल पांच लोगों का इंक्रीमेंट और प्रमोशन की लिस्ट प्रबंधन के पास भेजी गई थी परन्तु मैनेजमेंट ने इसे वापस लौटा दिया है. ऐसा लग रहा है कि इस बार मनोज झा मैनेजमेंट को समझाने में सफल रहे हैं. हालांकि इनमें किसी को इंक्रीमेंट नहीं दिया गया है.
अमर उजाला, मेरठ से खबर है कि प्रदीप मिश्रा नए एनई बन गए हैं. प्रदीप को आगरा से मेरठ भेजा गया है. वे आगरा में डीएनई के पद पर कार्यरत थे. उन्हें प्रमोट करके मेरठ भेजा गया है. गौरतलब है कि मेरठ के एनई सुनील शाह को प्रमोट करके हल्द्वानी भेज दिया गया था, तब से एनई का पद खाली चल रहा था.
Comments on “जागरण, मेरठ में सात लोगों का प्रमोशन, प्रदीप मिश्रा अमर उजाला, मेरठ के नए एनई”
kash chaplusi and mukabari ke bajay kam ko permot keya jata
jagran main kaam karne walo ko parmotion nahi milta hai. waha toh kevel chploosi ko parmot kiya jata hai. yahi jagran ki reet rahi hai
sabhi ko badhai ho