दैनिक जागरण, मेरठ से राजीव रंजन तिवारी का तबादला गोरखपुर यूनिट के लिए कर दिया है. बताया जा रहा है कि राजीव ने पारिवारिक कारणों के चलते वरिष्ठ अधिकारियों से अपने तबादले का अनुरोध किया था, जिसके बाद प्रबंधन ने उन्हें गोरखपुर भेजने का निर्णय लिया. राजीव पिछले दस सालों से मेरठ यूनिट में कार्यरत थे.
राजीव ने 2001 में दैनिक जागरण, मेरठ ज्वाइन किया था. वे मेरठ यूनिट से सम्बद्ध बुलंदशहर, खुर्जा, मुजफ्फरनगर, शामली, मवाना, खतौली तथा देहरादून यूनिट से संबद्ध हरिद्वार के साथ भी विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे. बताया जा रहा है कि शीघ्र ही उन्हें गोरखपुर के लिए रिलीव कर दिया जाएगा. राजीव की गिनती अच्छे पत्रकारों में होती है.
Comments on “जागरण, मेरठ से राजीव रंजन का तबादला गोरखपुर”
Badhai ho Sir, lekin nai jimmedariyon ke sath sath AAMPADKIYA likhte rahiyega……….. Dhanyavad….