: सभी धंधों के लिए एक संयुक्त ब्रांड लोगो का सृजन किया : जागरण समूह ने अपने कारपोरेटीकरण का एक दौर पूरा कर लिया है. इस ग्रुप ने मान लिया है कि उसकी पहचान जागरण अखबार से नहीं होनी चाहिए बल्कि एक विशिष्ट औद्योगिक घराने के रूप में उसी ख्याति होनी चाहिए. इसी कारण जागरण ग्रुप ने अपना नया ब्रांड लोगो डिजाइन कराया है. जागरण प्रकाशन लिमिटेड के इस नए लोगो में उगता सूरज दिख रहा है.
जागरण का मानना है कि यह लोगो ब्रांड को नई कॉरपोरेट पहचान देगा. लोगो डिजायनिंग का काम रे-केशवन नामक कंपनी ने किया है. इस ब्रांड के जरिए जागरण ग्रुप के सभी धंधे प्रतिध्वनित होंगे. प्रिन्ट, इंटरनेट, मोबाइर, आउटडोर आदि माध्यमों का यह संयुक्त ब्रांड लोगो होगा. अभी तक ग्रुप की पहचान मुख्य ब्रांड दैनिक जागरण से होती रही है जिससे जागरण प्रबंधन मुक्ति चाहता है और उसकी इच्छा है कि उसके ग्रुप के अन्य बिजनेस, कामों को भी रिकागनाइज किया जाना चाहिए. इसी कारण नए ब्रांड लोगो की जरूरत पड़ी.
Comments on “जागरण वाले बहुत बड़े कारपोरेट हो गए हैं”
Despite so many years in newspaper business name of Jagran group could earn any respect. They have brought bad name to Hindi Journalism. This is just a ploy so that we may be able to get some respect.
🙂 Dainik Jagran is not a name, this is Most popular Brand
दैनिक जागरण ग्रुप की अपने आप में कॉरपोरेट औद्योगिक घराने के रूप में ख्याति है