दैनिक जागरण, पानीपत से राजेश चौहान ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर सीनियर रिपोर्टर थे. उन्होंने अपनी नई पारी आज समाज के साथ शुरू की है. उन्हें कुरूक्षेत्र का ब्यूरोचीफ बनाया गया है. वे पिछले सात सालों से जागरण को अपनी सेवाएं दे रहे थे. राजेश को काफी तेजतर्रार रिपोर्टर माना जाता है.
राजस्थान पत्रिका, जयपुर के संपादकीय विभाग में भारी फेरबदल किया गया है. मनीष गोधा को सिटी के साथ ब्यूरो टीम का भी प्रभारी बना दिया गया है. वहां से अरविंद शक्तापत को डेस्क पर भेज दिया गया है. खबरों के लिए एक स्पेशल टीम गठित की गई है. जिसमें आशुतोष शर्मा, अशोक शर्मा तथा समीर शर्मा को रखा गया है.