हिंदुस्तान, दिल्ली से इस्तीफा देने वाले सीनियर सब एडिटर जेपी यादव ने अपनी नई पारी दैनिक जागरण, नोएडा के साथ शुरू की है. उन्हें यहां भी सीनियर सब एडिटर बनाया गया है. जेपी ने हिंदुस्तान को उस समय अलविदा कह दिया था, जब उनका तबादला उनकी मर्जी के खिलाफ गोरखपुर के लिए कर दिया गया था. जेपी ने अपने करियर की शुरुआत दैनिक भास्कर के साथ 2002 में की थी. इसके बाद वे दैनिक जागरण, अमर उजाला होते हुए हिंदुस्तान पहुंचे थे. जागरण संग यह उनकी दूसरी पारी है.
अंग्रेजी दैनिक डीएनए, जयपुर से संजय बोहरा ने इस्तीफा दे दिया है. वे यहां पर चीफ पॉलिटिकल रिपोर्टर थे. वे अपनी नई पारी कहां से शुरू करने जा रहे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. बोहरा इसके पहले हिंदुस्तान तथा हिंदुस्तान टाइम्स को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.